शुक्रवार, 30 मई 2014

खबरों का तडका >>> खडीखबड






विपक्ष के नेता का भार राहुल गांधी को ही दिया जाना चाहिए :दिग्विजय सिंह
देखा इसे कहते हैं देशभक्ति , नई नई शादी से फ़ुर्सत निकाल के देश के प्रति चिंता ज़ाहिर कर रहे हैं चचा 


मोदी ने किया चीन के राष्ट्रपति को फ़ोन
जरूर यही समझाया होगा कि अपने नाटों को संभाल लो , वर्ना हम चाउमीन में बांध के पीटेंगे किसी दिन 


मोदी ने की उद्धव ठाकरे से बात , गीते ने संभाला कार्यभारमोदी ने यही कहा होगा , क्या है बे , बात बेबात फ़ैल जाते हो , अब पाकिस्तान चीन से निपटें कि तुमसे , चुप्पे सीट संभाल लो न त जहां इत्ते मंत्रालय एडजस्ट हो गए , एक और न हो पाएगा क्या



मुस्लिमों को आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है :नज़मा हेपतुल्ला
इस पर मुसलमानों का कहना है कि उन्हें ,नज़्मा हेपतुल्ला की जरूरत नहीं है



मंत्रालय के बंटवारे से "शिवसेना" नाराज़ 
उनका कहना है कि "सेना" का अनुभव होने के कारण "रक्षा मंत्रालय" तो उन्हें ही मिलना चाहिए था



मंत्री अपने स्टाफ़ में रिश्तेदारों को न रखें : प्रधानमंत्री 
हां वे चाहें तो चुनाव में हारे हुए कांग्रेसियों को रख सकते हैं



गंगा की सफ़ाई हमारी पहली प्राथमिकता है :उमा भारती 
उमा जी , इसके लिए गंगा का सारा पानी "केंट वाटर प्यूरीफ़ायर" में डाल दें क्या : हेमा मालिनी



प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी पीएम को साफ़ संदेश दिया :सुषमा स्वराज
यहां साफ़ संदेश का तात्पर्य है "केंट वाटर प्यूरीफ़ायर"


भारत पाक वार्ता का सुखद परिणाम सामने आया 
"करीम रेस्त्रां " अब पाकिस्तान में भी बिरयानी बेच सकेगी



इंग्लैंड, बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज 
अब आए पाकिस्तान की टीम खेलने , अबकि तो इंडिया की तरफ़ से शिवसेना खेलेगी



पाकी पत्रकार शरीफ़ से : नहीं सर हम उसके बारे में नहीं पूछ रहे 
ओह अच्छा अच्छा वो बात , हां ये सच है कि मैंने इस बार भी लालकिले की पास वाली दुकान से कंघी खरीदी है 



:पाकी पत्रकार शरीफ़ से : सर ,भारत दौरे की उपलब्धि क्या रही 
देखिए .........सुनिए .....हां , डिनर वाली बिरयानी का कोई जवाब नहीं था


इस बार आखिर क्यों फ़ेल हो गई कांग्रेस : NDTV 
क्योंकि इस बार जनता ने खुद परीक्षा ली और खुदई कापी जांच ली



NDTV पर अभिज्ञान प्रकाश जी विराजमान हैं ,मुंह को जित्ता खोल खोल के बोल रहे हैं ,हमको लगता है कि अगली भारत-पाक वार्ता इनके मुंह में बैठ के ही आयोजित की जाएगी




एक और मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त ,पायलट की मौत
भारत ने बचे हुए मिग 21 ,पाकिस्तान को दान करने का फ़ैसला किया



एक और मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त ,पायलट की मौत
भारत ने बचे हुए मिग 21 ,पाकिस्तान को दान करने का फ़ैसला किया 



दोनों के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर भी हुई बातचीत
नवाज़ शरीफ़ से कह दिया गया है भैय्ये इसे पहली नहीं , आखिरी बातचीत ही समझना 



26 सेकेंड तक शरीफ़ ने मोदी से मिलाया हाथ : दैनिक भास्कर
हमारे रिपोर्टर ने अंगुलियों के बीच बैठ कर टोटल समय नोट किया


ये एक बेहतरीन पल और अहम मौका था : नवाज़ शरीफ़
नवाज़ शरीफ़ का ईशारा (मौका) रात्रि भोज में बिरयानी खाने के बाबत था 


"डर" को खत्म करना चाहिए :नवाज़ शरीफ़
मुझे परवेज़ मुशर्रफ़ से बहुत डर लगता है : नवाज़ शरीफ़

सोमवार, 26 मई 2014

हिंदुस्तान की सरकार बनी है





जे बात हां ,बनी है, और क्या जोरदार बनी है ,
देख रही है दुनिया ,कि अबकि हिंदुस्तान की सरकार बनी है ........
नई सरकार , नए हाकिम , और नई हुकूमत के आगाज़ ............पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं .............जाइए जश्न मनाइए कि .............अच्छे दिन आ गए हैं 


 *************
 गांव से ईश्वर काका फ़ोन करके पूछ रहे हैं कि आखिर इत्ते सारे लोग एक साथ खडे होकर ,माइक पर बोल बोल कर उनकी शपथ क्यों उठा रहे हैं 

*************
 
अरे आप मेरी बगल में बैठेंगे : नवाज़ शरीफ़ मनमोहन सिंह से
क्यों नहीं , मैं "इंडिया" को रिप्रेजेंट कर रहा हूं , हिंदुस्तानी पीएम ने मुझे भी इनवाइट किया है  


 *************

खबर है कि शत्रुघ्न सिन्हा को मंत्री पद की शपथ इसलिए नहीं दिलाई गई है क्योंकि दो शब्द के बीच में वे एक बार जरूर बोलते हैं ................खामोश

*************

शपथ समारोह में राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के कान में पूछा
ममा ...........इन लोगों ने डोरेमॉन को इनवाइट क्यों नहीं किया , मैं उसे क्या जवाब दूंगा 



*************
 
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हेमामालिनी धर्मेंद्र से , रात्रि भोज के लिए पानी तो Kent प्यूरीफ़ायर का ही यूज़ होगा न 

*************
 
नरेंद्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए
मायावती देश को आज संबोधित करके कहेंगी ...............बसपा तो सरकार को कतई समर्थन नहीं देगी 


*************
 
कार्यक्रम के दौरान ,पाकिस्तान से नवाज़ शरीफ़ को फ़ोन आया
सर , जल्दी वापस आ जाइए , मुशर्रफ़ कह रहा है कि आप उसे काम देखने को कह गए हैं 

रविवार, 25 मई 2014

नवाज़ शरीफ़ को मिला NOC





नवाज़ शरीफ़ , नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आना तो चाहते हैं
बस एक बार आईएसआई, अलकायदा और दाउद इब्राहिम से NOC मिल जाए

************************
पाकिस्तान आज 152 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा
नवाज़ शरीफ़ को भी कल "रिहा" कर दिया गया , वो 26 को आएंगे 

************************

 बिहार में नीतिश कुमार ने लालू यादव से हाथ मिलाया
अब बिहार में "सुशासन और भैंसासन" दोनों देखने को मिलेगा 

 ************************

"सेव द टाइगर" मुहिम आखिरकार रंग ले ही आई
टाइगर न सिर्फ़ बचे , बल्कि एक टाइगर ने तो अपनी खुद की फ़िल्म "हीरोपंती" भी रिलीज़ की 
 ************************
कांग्रेस 2019 का चुनाव भी राहुल गांधी के नेतृत्व में ही लडेगी
राहुल गांधी जरूर महात्मा गांधी का सपना (कांग्रेस को खत्म किए जाने का) एक दिन जरूर पूरा करेंगे
************************

कांग्रेस भविष्य के लिए सकारात्मक कदम उठाएगी : सोनिया
बस एक बार "कांग्रेस का लल्ला " जरा बडा हो जाए , अभी तो घुटनों घुटनों चलना सीख रहा है
 ************************
मोदी के शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे सोनिया और राहुल
एक जन फ़ाइल पकडेंगे और दूसरके माइक पकड के रखेंगे ...............कांग्रेस का हाथ  
 ************************
राहुल गांधी की मदद करें प्रियंका : कैप्टन अमरिंदर सिंह
हां बिल्कुल , राहुल गांधी के लिए भी "राबर्ट वाढेरा" जैसा कमाउ लडका ढूंढना चाहिए  
 ************************
नवाज़ शरीफ़ ने भारत आने से मना किया
असल में उन्होंने LifeOk चैनल पर कार्यक्रम "बाजी मेहमाननवाज़ी की " देख लिया 
 ************************
 शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भेजा गया निमंत्रण
उनसे कहा गया है कि वे अपने साथ सोनिया और राहुल (अगर कहीं दिखाई दें तो) को भी लेते आएं 
 ************************
जीतन राम मांझी बने बिहार के मुख्यमंत्री
बाह बाह हमरे पिरदेस को अबकि बार "जेन्टस राबडी देवी " , हाकिम प्राप्त हुए हैं .

************************


इस बीच खबर आई है कि जब कांग्रेस में से किसी ने भी इस्तीफ़ा नहीं दिया तो , नैतिकता के आधार पर "डोरेमॉन" ने इस्तीफ़ा दे दिया है ...डोरेमॉन का कहना है कि जब बची ही उसके पास है.....................नैतिकता 
 ************************
नरेंद्र मोदी ने काशी में लोगों को संबोधित करते हुए "सफ़ाई" की बात की
हुंह्ह्ह ये तो हम भी करते रहे हैं : कांग्रेस ॥हमारी "हाथ की सफ़ाई" को कौन नहीं जानता 

************************
दिल्ली में आप+कांग्रेस और बिहार में लालू + नीतिश
लगता है ...........ससुरे ...इत्ती जल्दी अच्छे दिन आने नहीं देंगे

************************

बसपा को इस बार ,पिछली बार से ज्यादा वोट मिले : मायावती
जी बिल्कुल ठीक बात , इस बार तो पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही चमत्कारिक रहा है , एकदम आपके पर्चा फ़ाड भाषण के जईसा

 ************************

गंगा आरती का प्रभाव देखिए , आना भी शुरू हो गया
दुपहरिया में एक ठो सीएम जी और शाम तक एक ठो पीएम जी दुन्नो इस्तीफ़ा ..सेवा में सीरीमान जी समर्पित कर दिए हैं

 ************************

शनिवार, 17 मई 2014

खडी खबड >>>>>>>>>>>>व्यंग्य बाण





#खडीखबड :गंगा आरती का प्रभाव देखिए , आना भी शुरू हो गया
दुपहरिया में एक ठो सीएम जी और शाम तक एक ठो पीएम जी दुन्नो इस्तीफ़ा ..सेवा में सीरीमान जी समर्पित कर दिए हैं



#खडीखबड :नरेंद्र मोदी "टाइम्स" मैन ऑफ़ द ईयर , घोषित किए गए
आने वाली खबर है, एकदम खरी खरी खडी खबर , सोचा एडवांस में बताते चलें आपको 
 
 
#खडीखबड :अच्छे दिन......आ गए , अच्छे दिन ...........आ गए : नरेंद्र मोदी
बस अब "काला धन" से लेकर "जीजा-साला धन" भी देश के खजाने में आ जाए 
 
#खडीखबड :मैं एक हिंदू रा्ष्ट्रवादी हूं : नरेंद्र मोदी
अब कौनो पूछ नहीं रहा है इसका मतलबवा जी , लगता है सब गंगा आरती देख रहे हैं ..
 
 
#खडीखबड :इस बीच मीडिया ने कहा है कि अगर पीएम अपना विदाई भाषण आज ही देना चाहते हैं तो बनारस घाट ही चले आएं , सारे कैमरे यहीं बिज़ी हैं ..एक आध नीतिश कुमार के यहां खिचडी खा रहे हैं 
 
#खडीखबड :बिहार के मुख्य मंत्री नीतिश कुमार ने नैतिक आधार पर दिया इस्तीफ़ा
मनमोहन सिंह ...मंद मंद मुस्कुराते हुए कुछ सोच ही रहे थे कि किसी ने उनके कान में कहा कि सर एक्स पीएम ....को..सीएम नहीं बनाते हैं  
 
#खडीखबड :बिहार के मुख्य मंत्री नीतिश कुमार ने नैतिक आधार पर दिया इस्तीफ़ा
ये बिल्कुल उस तरह है जैसे कोई विद्यार्थी हाथ में "फ़ेल" का रिपोर्ट कार्ड लेकर कह रहा हो , हम परीक्षा से वाक आउट कर रहे हैं 
 
#खडीखबड :अच्छे दिन......आ गए , अच्छे दिन ...........आ गए : नरेंद्र मोदी
बस अब "काला धन" से लेकर "जीजा-साला धन" भी देश के खजाने में आ जाए 
 
#खडीखबड :मैं एक हिंदू रा्ष्ट्रवादी हूं : नरेंद्र मोदी
अब कौनो पूछ नहीं रहा है इसका मतलबवा जी , लगता है सब गंगा आरती देख रहे हैं ..
 
#खडीखबड :आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास की जमानत जब्त
उनका कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पोस्टर में उनकी फ़ोटो के नीचे कैप्शन लिखा रहता था "कोई दीवाना कहता है , कोई पागल समझता है" लोगों ने इसे सच मान लिया
 
#खडीखबड :लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा बुरी हालत आप पार्टी की हुई
सीट नहीं जीतने से ज्यादा अब टीवी पर बिल्कुल न दिखाई देने का नुकसान ज्यादा बडा हुआ है 
 
#खडीखबड :बिहार के मुख्य मंत्री नीतिश कुमार ने नैतिक आधार पर दिया इस्तीफ़ा
अब वे भी सोनिया ,राहुल ,लालू , मायावती के साथ "पराजय की मैय्यत" में शामिल हो सकते हैं 
 
#खडीखबड :सरकार ने घोषणा की है कि एक नए समाचार चैनल की शुरूआत की जाएगी जिसका नाम होगा "मोदी लाइव" , ताकि बाकी के अन्य चैनल कुछ दूसरी खबरों की खबर ले दे सकें 
 
#खडीखबड :नरेंद्र मोदी को 24 घंटे में , जितना टीवी समाचार चैनलों पर दिखाया गया है उतना तो मनमोहन सिंह को अपने पूरे कार्यकाल यानि दस साल में भी नहीं दिखाया गया
 
#खडीखबड :कांग्रेस के 94 % मंत्री लोकसभा का चुनाव हार गए
राहुल गांधी ने इत्ती अच्छी परसेंटेज़ के लिए जनता का धन्यवाद अदा किया है
 
 
#खडीखबड :कांग्रेस का हाथ ............................................................
ये हाथ हमको दे दे ठाकुर .........................हाथ हमको दे दे ठाकुर ....हाथ दे ठाकुर
खच्चच्चच्चच्च 
 
#खडीखबड :आम आदमी पार्टी के चार उम्मीदवार चुनाव जीत कर एम पी बने
उन चारों को आदेश दिया जाता है कि फ़ौरन इस्तीफ़ा देकर दिल्ली विधानसभा के एम एल ए वाला चुनाव का तैयारी शुरू कर दें ...लडाई जारी रहेगी , ये रुकने वाली नहीं है अईसा सर्कुलर जारी किया जाने का अंदेशा है हमको

रविवार, 11 मई 2014

खडी खबड >>>>व्यंग्य बाण/पंच लाइन





#खडीखबड :गांव से मल्हू काका का फ़ोन आते ही हमने पूछा , " कक्का ,लहर के बारे में कुछ बताइए
बकौल मल्हू कक्का : बजाज का पंखा ..................करते सबको हक्का बक्का ......पक्का
उधियाते रहो ..........
 
 
#खडीखबड : पद छोडने से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करेंगे देश को संबोधित
आखिरी भाषण में वे कहने वाले हैं .............................................ढाक्कि टिक्की ढिक्कि टिक्की आउ 
 
 
खडीखबड : चुनाव आयोग ने दी क्लीन चिट राहुल का पोलिंग बूथ में घुसना गलत नहीं था
आयोग का कहना है कि अगर राहुल ई वी एम मशीन में घुस जाते तो कडी कार्वाई करते  
 
 
#खडीखबड : चुनाव आयोग किसी से भी नहीं डरता : मुख्य चुनाव आयुक्त
तो चुनावे आयोग से कौन डरता है भला : एकदम्मे मुख्य नहीं पोलटिशियन ...
घंटे से घंटा टकराए तो ..घडीघंटा हो अंजाम
 
 
#खडीखबड :अगड आम चाहती तो मोदी को कोलकाता में घुसने नहीं देती : ममता दीदी
पत्रकार : लेकिन फ़िर आपने उन्हें आने क्यों दिया ??
ऊ भी तो बंगाली हाय न , इसलिए .........
पत्रकार : बंगाली ? ? ? ?
आउड क्या ...उनका सारनेम (surname) नाय सुना आप ...अबकि बार .."मोदी सोरकार"
सोरकार बोले तो बंगाली सारनेम ........ई कि गोंडोगोल होच्चे रे बाबा 
 
 
#खडीखबड :नर्सरी दाखिले की तिथि न्यायालय ने और आगे बढाई
मुझे अभी सिर्फ़ चुनाव के बारे में सोचना है , मेरे दाखिले के लिए मम्मी सोचें :राहुल गांधी
 
 
#खडीखबड :कई कांग्रेसी मंत्रियों के लिए अपनी साख बचाना भी बडी चुनौती
और देश की साख ..........................उंह्ह्ह यहां अपनी साख पर बट्टा लगा है आपको देश को पडी है ....अरे आप को नहीं आपको 
 
 
#खडीखबड :"झूठों के सरदार" को न चुनें अपना प्रधानमंत्री : सोनिया गांधी
हमारे वाले , मोहन/मोंटेक तो , "खूंटों के सरदार" हैं , जहां बांध दिया , वहीं पडे रहते हैं ...
 
 
 
स्मृति ईरानी : क्योंकि सास भी कभी बहू थी ....टैन टैने टैन टैन ..टैन टैने टैन टैन
फ़रफ़ेसर साहेब : अबे कोई दीवाना कहता है , कोई पागल समझता है ..
मगर पहचान सब लेते हैं
राहुल गांधी : जिंदगी संवार दूं , इक नई बहार दूं ,
दुनिया ही बदल दूं , मैं तो प्यारा सा चमत्कार हूं
मैं हूं .........सबका प्यारा डोरेमॉन