खबर :- चीन पर मनमोहन सख्त ......
नज़र :- सर जी, चीन पर तो आप सख्त नरम होते रहना ॥ और वो तो आप सालों साल होते भी रहे हो उससे हमें क्या ॥ हमें तो ये बताओ महाराज कि चीनी के बारे में आप क्या सोच रहे हो जी ..?
वे नाटे कद के होते हैं ......उनकी शक्लें एक सी होती हैं ....और....
अरे रुको सर, संता बंता डौट कौम , ...यार मैं चीनी यानि शक्कर की बात कर रहा हूं । अमां क्या भाव चढाएं हैं उसके । कम्बख्त इतनी सख्त हो गई है कि खरीदते खरीदते तो हमही घुल जाते हैं । उपर से सुना है कि गन्ना किसानों को कुछ दे ही नहीं रहे हो .....आखिर ये माजरा क्या है भाई....बस जय हो ..जय हो ...गाते रहें क्या ....
______________________________________________________
खबर :- मांगे नहीं मानी तो होगा आंदोलन ...
नज़र :- क्या मतलब, मान लो मांगे मान ली तो क्या नहीं होगा आंदोलन ...? अबे पगला गए हो का ......देश आजाद है भाई...और इसी बात के लिए तो आजाद है जी ..मेरा मतलब आजादी का सबसे सच्चा मतलब तो इन्हीं लोगों ने समझा है । मांगो वांगो की कंडीशन छोडो ..डायरेक्ट आंदोलन छेडो, जुलूस निकालो, सडकों पर उतर जाओ, बस ट्रेन फ़ूंको ....। मगर यार ये सब ...आप लोग .गरीबी, अशिक्षा,बेरोजगारी ,कुपोषण भुखमरी जैसी फ़ालतू बातों के लिए अपना टाईम खोटी मत करना यार प्लीज ....बांकी सब चीजों के लिए करो ...
________________________________________________________
खबर :-भारत दुनिया की उभरती ताकत ....
नज़र :- देखा मान गए न ...अबे उभरती ताकत है ...कोई मामूली बात नहीं है ये ..मगर यार ओबामा..तुमने वो फ़्रैंडशिप वगैरह तो चीन के साथ दिखाई है ...और फ़िर मुझे एक डाऊट भी है ..जो बंदे सीधे आके दनदनाते हुए ..हमारे किसी शहर में घुस कर सैकडों लोगों को मार देते हैं ...उन्हें हम सालों साल बिठा के दामाद की तरह खिलाते पिलाते हैं ...जबकि तुम लोगों ने तो शंका समाधान में ही ईराक और अफ़गानिस्तान की बैंड बजा दी .....। चल बे ओबामे फ़ट्टे पे चढा रहा है न ....असल में तो हमारी सरकार एक नंबर की फ़ट्टू और डरपोक है ..और वे बेवकूफ़ जिन्होंने उसे जिंदा छोडा..वहीं लगा देनी थी आग उसके मुंह में ..। खैर भाई तुम्हें तो इसलिये भी उभरती ताकत लगता होगी क्योंकि सारी दुकानदारी भारत के भरोसे ही चलने जो है ..।
________________________________________________________
खबर :-आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में युवाओं को मौका दिया जाएगा ..।
नज़र :- अबे क्या खाक दोगे मौका तुम अपने युवाओं को वे ससुरे तो सब के सब भारतीयों से लडने भिडने में लगे हैं ..तुम्हारे पास कोई काम धाम तो बचा नहीं है और फ़िर क्रिकेट टीम में तुम्हारी बदकिस्मती से सिर्फ़ ग्यारह खिलाडी ही होते हैं ..तो बांकी बचे हुए जो युवा है ..वे पता नहीं कौन सी खुन्नस में टुन्न होकर पीट पाट कर रहे हैं हमारे बच्चों के साथ ...अबे तुम लोगों को शर्म भी नहीं आती ..हम लोग अतिथि देवो भव: जपते रहते हैं और तुम ...छि छि छि ..॥
_______________________________________________________
खबर :- शुरू से ही चूजी रहा हूं ..तुषार कपूर ..॥
नज़र :- ओहो ..तो ये है आपके सुपरस्टार बनने का राज । हमें लगा कि जीतू पुत्र और एकू अनुज (एकता कपूर जी और कौन ) होने के अलावा आपका नैसर्गिक सौंदर्य तथा अप्रतिम प्रतिभा ही वो लजवाब गुण हैं जिन्होंने आपको इतना बडा स्टारडम दिला दिया । वैसे अभी एक दो पिक्चर तो और करेंगे न ..या सीरियल वैगेरह में ही .......ओह कैसे बताएंगे ..चूजी हैं आप तो ॥
________________________________________________________
खबर :- आरक्षण समाप्त करना संभव नहीं ..राहुल गांधी ....
नज़र :- श्श्श.....धीरे बोलो सर आरक्षण को हटाने लदाने की बातें करना अब इस देश में एक अपराध है ..और राजनेताओं के लिये तो किसी भी तरह अभिशाप से कम नहीं ..क्या पता उसका क्या कैसा मतलब निकाला जाए।
फ़िर आरक्षण से तो देश में कितना क्रांतिकारी बदलाव आ गया है ..बस्तर के आदिवासी हों या गोंड के आदिवासी ..बिहार के किसी छोटे से कस्बे के बहुत नीची जाते वाले गरीब मजदूर ..आखिर उनके लिये ये किसी वरदान से कम थोडी है ....क्या कहा ...उन्हें तो मालूम भी नहीं है ..वे तो आज भी रोटी के जुगाड में ही जी मर रहे हैं ...अबे तो क्या खाक होगा ये आरक्षण ले के ॥
बस जी रात बहुते हो गया है आज तो एतने पढिये ..बकिया समाचार कल ..
....
गुरुवार, 26 नवंबर 2009
भारत दुनिया की उभरती ताकत : बस कसाब का कुछ नहीं कर पाया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
क्या खूब चर्चा रही .. आज के समय के सभी सवालों को उठाया है आपने.. आभार.
जवाब देंहटाएंहम ने तो इन खबरों पर नज़र ही नहीं डाली थी- अच्छा किया नज़र डला दिया :)
जवाब देंहटाएंमज़ेदार, चुटीली प्रतिक्रियाएँ
जवाब देंहटाएंबी एस पाबला
Wah! bahut achhi lagi aapki khabren. Khabaron ke madhyam se sawal uthane ka andaj bahut achha laga
जवाब देंहटाएंBadhai