शनिवार, 16 जुलाई 2011

पत्रकार को नोटिस भेज सकता है महिला आयोग ....खबरों पर मेरी नज़र इन झा जी इश्टाईल






इस खबर पर :-मनमोहन की नई टीम


मेरी नज़र :- ओहो चचा चौधरी , नया टीम बनाए हैं , अबे मंगल ग्रह से साबू ले के आए हैं क्या अबकी बार , और का कद्दू उखाडेंगे नयका टीम से पहिला टीम ही कामनवेल्थ गेम्स में इतना अनकामनली कमा लिया कि अब तो साला ओलंपिक का दावेदारी के लिए नयका खेल मुनिस्टर हुलस के देख रहा होगा । नहीं नहीं नयका टीम से आपका मतलब क्या है हो , और नया है कौन , सब ससुरा जुआया नेता है , युवराज ऊ भी छडा , कुंवारा .. ऊ भी सार एकतालीस साल का है ,,,,..माने सबसे नया चेहरा तो एकतालीस का है ..बकिया पब्लिक सब जानती है । देखा जाए इनका नया टीम का जुलुम सब भी जी

_______________________

इस खबर पर :-कलमाडी , चव्हाण बेकसूर : दिग्विजय


मेरी नज़र :- आयं ,अरे पूछ रहे हैं कि बता रहे है हो बिजय जी ..धू महाराज । आप एतना न जादे बकवास करते हैं कि कसम से ई पते नय चलता है कि आखिर ओतना बकवास के बीच आप कुछ बोलते भी हैं कि खाली बकवासे करते हैं । मामा कलमाडी और चचा चव्हाण दुन्नो के दुन्नो मासूम , बेकसूर और , अरे और छोडिए ..माने समझिए कि ..इन्नोसेंट है जी । तो फ़िर जो पिछला दिनों घपटा घटोला हुआ था , अच्छा , वो सब , । अरे ऊ तो इसलिए काहे से कि ..अरे अब आप लोग भी न , एतना एतना पैसा कोई अकेले खाता है कभी


_______________________

इस खबर पर :-६८ प्रतिशत आबादी को मिलेगा सस्ता अनाज़


मेरी नज़र :- सिक्स्टी एट प्रतिशत ..गज्जबे है बे , एक तो जिस दिन से मोहन जी मुनिस्टर बने हैं , उसी दिन से देस का हर बयान इकोनिमिक्स्टिक सा ही आता है ..जो कुछ हुआ टवेंटी फ़ैट प्रतिशत , ढिंशगा ढुम प्रतिशत ..माने आदमी तुरंत कमज़ोर पड जाता है ,क्योंकि आम आदमी हमेशा ही मैथ में कमज़ोर जो होता है । तो इस हिसाब से सिक्स्टी एट प्रतिशत आबादी को , आपको पता यहां पर , दो प्रतिशत लोग पुश्तैनी अमीर हैं , छ्ह प्रतिशत , देश को लूट खसोट कर बनने वाले अमीर हैं , और चार प्रतिशत , सच में ही अपनी मेहनत से अमीर हैं ..बांकी के नब्बे प्रतिशत ..सिर्फ़ आबादी है ..और आबादी अक्सर गरीब होती है ..गरीब

_________________________

इस खबर पर :-डीएनए परीक्षण से इंकार पर जवाब दें , एन डी तिवारी


मेरी नज़र :-ओह टिवाडी जी इंकार कर दिए , हां तो का करेंगे , पहिले इतना न स्वीकार करते रहे हैं , स्वीकार , अंगीकार , एकाकार , इन द कार , माने हर रूप का कार किए कि मने अघा गया , लो तो माने ई क्या मतलब हुआ , आदमी का मन अघा नय सकता है क्या ? तो अघाते ही इंकार करने लगे हैं ।उनका कहना है कि अब परीक्षण और प्रयोगों से वे दूर रहना चाहते हैं , अब इस उम्र में चाहे छुप कर ही सही डीएनए परीक्षण से अच्छा है कि , कपालभारती करे , इसलिए वे कोई भी स्पष्टीकरण न दे सकेंगे , आप आगे बढें , लेकिन रुकिए अगर आप चाहते हैं कि कोई कुछ बोले ..तो दिग्गी इज देयर ..आलवेज़ रेडी ..ढिंका चिका ढिंगा चिका ए ए ए अरे ए ए ए

_______________________

इस खबर पर :-यात्रा में जरूरत से ज्यादा कपडे पैक कर लेती हैं महिलाएं


मेरी नज़र :- कौन हो बे बीर रिपोर्टर , अबे ई सब कोई खुल्लम खुला लिखता है , कुछ एथी नहीं है तुमको एथी यार ..अरे एथिक्स । अभी ही महिला आयोग नोटिस भेज सकता है तुमको , नहीं ई सोच कर प्रसन्न मत होवो कि महिला आयोग ई बात का नोटिस लेके कईसे नोटिसे भेजेगा , आजकल महिला आयोग इसी सब का तो नोटिस ले रही है वर्ना मजाल है आज तक जो इस आयोग ने एक भी मरती बेटी बचाई हो , उत्तर प्रदेश में जहां बहन जी का राज है वहां के थानेदार इत्ते बहादुर हो गए कि थाने में ही एक बच्ची की अस्मत लूट कर उसकी हत्या भी कर दी , क्या महिला आयोग उन सबको पेट्रोल छिडक के आग लगाने की सज़ा सुना सकता है ..नहीं , तो लगाओ ताला इसके ऊपर ..डरामा है ।
_________________________
इस खबर पर :- गेहूं खरीद में बंपर घोटाला


मेरी नज़र :-यार इस गेंहू का नाम जब भी सुनता हूं तो मेरे दिमाग में चार बातें आती है , इस खास समय पर गेहूं की खबरें जरूर पढने को मिलती हैं यानि कि अब भी चाउमीन और पिज़्ज़ा गेहूं को पछाड नहीं सका है , गेंहू के साथ साथ भूख से मरने वाले लोगों की खबरें भी छपी होती हैं , फ़िर इस गेहूं के समर्थन मूल्य , खरीद फ़रोख्त में घपले घोटाले की खबर भी एकदम कंपलसरी है और बहुत बार एक ही खबर , फ़िर लाखों करोडों टन गेंहूं , बरसात में भीगने के कारण सड गया ..हां घोटाले के साथ बंपर वाला टच देके तो तुमने यार लॉटरी वाला एंगल दे दिया है कसम से ।

_______________________

इस खबर पर :-कुतुब होटल में एसी फ़टा


मेरी नज़र :- हैं , तो अब ये एसी भी फ़टने लगे , यार एक तो ये फ़टने फ़टाने वाले सारे काम से लोग परेशान हो गए हैं ,कभी फ़ोन फ़ट जाता है कभी फ़ोन की बैटरी ,कभी बम फ़टता है और कभी बम बना इंसान , और अब ये एसी भी । लेकिन कोई इस एसी से तो पूछे कि ,जब इसका काम ठंडा होने और करने का तो ये आखिर गर्म होके फ़ट क्यों गया .अच्छा कुतुब होटल का एसी था न , साला इसी गुमाने में फ़ट गया होगा ।
__________________________
इस खबर पर :-नोएडा एक्स्टेंशन में मकान कैंसिल कराने लगे लोग


मेरी नज़र :-ओह तो युबराज जी ने इनका भट्टा परसौल कर ही डाला आखिर , अब बेचारे कैंसिल नय कराएंगे तो क्या करेंगे , कहीं कल को ई फ़रमान जारी हो जाए कि जिनका जिनका पिलाट और फ़िलाट है ,सब खेतिहर मजदूर किसान डिक्लीयर किए जाते हैं , हाथ का साथ , खेती दिन रात । लंका लग जाएगी सबही लोग की । जल्दी जल्दी करा ल्यो हो सरकार

_______________________

इस खबर पर :-मैं जल्दी में नहीं हूं : महाअक्षय चक्रवर्ती


मेरी नज़र :- महाअक्षय ..अबे अक्षय का बडा भाई भी बने गया है क्या सिने तारिका रे ,नहीं तो ई कऊन है बे महाअक्षय ...अरिस्स ए दादा ई तो आपना मिमोह है बोले जुनियर मिठुन दा ..ऐईईई क्या ...ई अपना नयका नाम रखे हैं अच्छा अच्छा । और अकक्षयवा का असल नाम भी तो राजीवे है न । लेकिन नामो बदलने के बाद जल्दी में नय हैं ..चलिए फ़िर तो जल्दीए इनको सीरीयल मिल जाएगा , काहे से कि तारे जमीं पर वाला दरसीलवा भी सुने हैं कि बहुत जल्दी में है ..डेल्ही बेली पार्ट टू में अगर ऊ आपको दिखाए दे जाए तो आप हकबकाइए नहीं अरे आमिर पिरडक्शन है न । चलिए हो ..सुस्ता सुस्ता के आईए आराम आराम से ।
________________________
इस खबर पर :-चीन के समलैंगिकों में बढ रहा है एड्स का मामला


मेरी नज़र :-ओह ई तो कलियुग में प्रमाणित और प्रसारित हुई ,और महान परंपरा को मिल रहे अपार जनमर्थन को बडा ही घनघोर झटका लग गया भाई । लेकिन खाली चीन के , आयं ! आप एकदम्मे कंफ़र्म हैं न । अरे फ़िर तो चिंता की बात नय है , ई लोग सब चीज़ में सस्ता और नकली पार्ट पुर्जा लगा देता है भाई , उसका साइड इफ़्फ़ेक्ट तो होएबे करेगा ..वैसे भी चीन में अब जनसंख्या नहीं बढ रही है , साला समलैंगिकता और एड्स बढ रहा है ..ई है लेटेस्ट बुलेटिन

_______________________

शनिवार, 7 मई 2011

सरकार झुकी , हडताल खत्म ...लेकिन नकली पायलटों ने हडताल ज़ारी रखने का फ़ैसला किया


इस खबर पर :-सरकार झुकी हडताल खत्म


मेरी नज़र :-..आयं झुक गई ...अबे लेकिन सरकार तो बहुत पहिले से ही गिरी हुई है ..तो गिरी हुई सरकार क्या झुकेगी , लेटेगी ...और ई ससुरी सरकार बिना हडताल के आजकल झुकती भी नय है ....एकदम से झुका दिए न पायलट जी ....जान रहे हैं ई पिछला दिन में लोग जेतना आपको गरियाया है ..ऊका पाप तो आपको कहा जा के फ़ूटेगा ..ई तो अब क्या बताएं यार ..। लेकिन सुने हैं कि नकली पायलट सब नहीं तोडा है ..हडताल ...कहा है कि ई सब सरकार का बदमासी है ..न त खुद नकली प्रधानमंत्री लिए बैठी है ..नकली घी तेल दूध दही जूस हजम कर लेती है ..एक ठो नकली पायलट नही बर्दाश्त हो रहा है ..एक दम घनघोर साजिश है ये




इस खबर पर :-मुंबई के हमलावरों को सजा दे पाक


मेरी नज़र :- हा हा हा हा अबे कसाब का मुकदमा पेशावर शिफ़्ट कर रहे हो क्या बे भाई लोगों ..नहीं ..तो मुंबई के हमलावरों को पाकिस्तान क्या घंटा सजा देगा जब साले तुम अपने ही देश में उसे दामाद बना के एक कोर्ट से दूसरा कोर्ट का टूर ट्रिप पे ले कर चल रहे हो बे । और पाकिस्तान का खाक सजा देगा ...जब उनका घर में छुप्पल ..लादेनवा को भी ....अमरीका को ही सजा देना पडा जाके । हुंह्ह .,....मुंबई के हमलावरों को ...अबे किस किस के हमलावरों को उनके हाथों सजा दिलवाओगे ....संसद पर हमलावरों को , मुंबई के हमलावरों को , दिल्ली के हमलावरों को ......पाकिस्तान को पूरा टाईम टेबल बना के दे दो रे




इस खबर पर :-राम भरोसे चल रही हैं विमान सेवाएं : मंत्री जी


मेरी नज़र :-आयं ...तो राम और भरोसे ...ई दुन्नो हैं जिम्मेदार ई सब डिरामा के लिए ..लेकिन यार ई हडताल में दुन्नो का नाम नहीं सुने । क्या ..अच्छा जो हडताल पे गए थे ऊ सब राम थे और जो नकली के नाम पे भरोसा तोड के जेल गए ऊ सब भरोसे लाल जी सब थे ..लेकिन मंत्री जी अब ई सेवा तो ‘फ़िर भी राम भरोसे चल रही है , आप लोग के सेवा तो ..बाप्प रे बाप्प , ..अरे कौन भरोसे चल रहा है ई तो राम भी नहीं जान पाते होंगे ..अरे जाईए महाराज जाइए हवाई जहाज को उडने दीजीए




इस खबर पर :-कलमाडी को टीवी और पंखा मिला


मेरी नज़र :- हा हा हा अच्छा अच्छा डे बाय डे का प्रमोशन का सूची जारी कर रहे हो बे ...अच्छा उनको छी छी करने के लिए वेस्टर्न वाला दिए हो कि बैसकी वाला अपना इंडियन वाला ही ...अरे नहीं नहीं सुने हैं कि हाजत में पिछला दिन जो बिताए थे न तो उनको दिल में बवासीर का शिकायत हुआ था ...टीवी पंखा मिल गया न ..अब इंडिया टीवी लगवा दो केबल के लिए और इंडिया टीवी वाला को बता दो कि खाली तुमही को समझा गया इस लायक कि कलमाडी जी को देखाया जाए मनोरंजन के लिए ..ऊ इसको भी पिरोगराम में फ़िट करके ..इडिया टीवी ...डांडिया टीवी बनके डांडिया खेलता रहेगा 



इस खबर पर :-धूल में मिला दिया जाएगा ओसामा का शानदार घर


मेरी नज़र :-नहींईईईईईईईईईईईईईईईईईईईई .....अईसे ही लादेनवा का टप्पर और पाकिस्तान में उसका फ़ैनवा सब चिचियाया होगा ..लेकिन इससे अलग हमरे दिमाग में तो आयडिया आ रहा रहा है कि ..पाकिस्तान से ई शानदार घर ..भाडा पर ले लिया जाए ..और अपने पडोस के राजकीय मेहमान , श्री अजमल जी कसाब जी ( दिगविजय जी की भावना जी का सम्मान जी करते हुए जी ) को वहां शिफ़्ट करा के उनको होमली फ़ील कराया जाना चाहिए । देखिए मेन बात है कि हमें दुनिया को दिखा देना चाहिए कि हम इंसाफ़ दिलाने के नाम पर एक दरिंदे को पाले रखते हैं ,चाहे उस पैसे से कितने ही भूखों का पेट भर जाए





इस खबर पर :-लादेन के मरते ही दाऊद को पाकिस्तान ने छुपाया


मेरी नज़र :- अरे उनका उत्तराधिकारी मिल भी गया पाकिस्तान को ..इसको कहते हैं एक दूरदर्शी देश ..देखे एक मिनट का गैप भी नहीं रखा एक मरा तो दूसरा मिल गया और फ़ट्टाक से उसको छुपा भी दिया . अबे एक मर्तबे तो दिखाना चाहिए था न । आखिर नयका बॉस मिला है पाकिस्तान को ..बाद में चाहे छुपा के रख ले । अरे आखिर अमेरिका का सेना को भी तो थोडा सा तो मेहनत करना ना चाहिए ..खेलो बे खेलो ..छुपन छुपाई का खेल तो अब्बो मजेदार लगता है




इस खबर पर :-ट्रैफ़िक पुलिस वाले सताएं तो संयुक्त आयुक्त को बताएं


मेरी नज़र :- काहे जी काहे बताएं ..मतलब कि पहिले तो ट्रैफ़िक पुलिस सताएगी फ़िर संयुक्त आयुक्त भी सताएंगे ...अबे ई कौन फ़ार्मूला है । क्या ..अच्छा क्या कह रहे हो बे ..मोबाईल लंबर जारी किए हैं ..हेल्पलाईन के लंबर के रूप में ..ओहोहो ..लेकिन यार आज तक जेतना भी हेल्प लाईन है ससुरी हेल्प के टाईम पे लाईन में ही लगी रह जाती हैं ..चाहे पुलिस की हो या रेल की , फ़ायर ब्रिगेड हो या कौनो और ब्रिगेड .चलो कोई बात नहीं नोट कर लेते हैं लंबर भी नोट करो रे सब लोग






इस खबर पर :-भारत ने पाक से फ़िर मांगे दाउद समेत पच्चीस वांछित


मेरी नज़र :-मांगो एकदम हक से मांगना ही चाहिए देखे नहीं पिछला कै साल से अमरीका भी पाकिस्तान से लादेन मांग रहा था और पाकिस्तान भी अमेरिका से मांग रहा था ...अरे डॉलर और क्या मांगेगा भिखमंग्गा साला । लेकिन अपना नेताजी लोग को देखिए , भिखमंगा के सामने ही कटोरी ले के बार बार खडे हो जाते हैं ..कभी बीस वांछित तो कभी पच्चीस वांछित ..जईसे ऊ दे ही देगा ..अरे चोट्टा है चोट्टा ..अमेरिका को भी विश्वास नहीं है उसपे ..और आपको तो दईए देगा लप्प से





शुक्रवार, 29 अप्रैल 2011

पायलटों की हडताल से निपटेगी सरकार : फ़र्ज़ी पायलटों की सेवा ली जाएगी ....खबरें तुम्हारी नज़र हमारी





इस खबर पर :-पीएसी बैठक में अभूतपूर्व हंगामा , हाथापाई


मेरी नज़र :-ओह अच्छा ..अभूतपूर्व हंगामा ....वाह क्या बात है ..क्या जज़्बा है ..अबे लेकिन अईसा क्या अभूतपूर्व हो गया इस बैठक में ...सीला की जवानी दिख गई कि मुन्नी बदनाम हो गई डार्लिंग तेरे लिए ...अच्छा ई दुन्नो में से कुछ भी नहीं हुआ था तो फ़िर काहे इसे अभूतपूर्व कह रहे हो बे ...सनसनी फ़ैला रहे हो क्या ...ऊ चोटी वाला के जैसे ..। ओहो ..तो हाथापाई हुआ था ...हां तो ये कहो न , लेकिन सुनो रे ..ई लत्तम जुत्तम तो कै बार खेला है भाई लोग ..अब तो साला ई भी सरम नहीं करता है कि संसद में बैठे हैं है संडास में ..कहियों शुरू हो जाता है ..तो इसमें एतना अभूतपूर्व टाईप का फ़ीलींग लाने का क्या जरूरत थी ...आयं । अबे यार ..जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेतवन सब एक साथ बैठेंगे तो सब कुछ अभूतपूर्व ही हो जाएगा ......काश कि ई दुन्नो ..आम पब्लिक को अपना मन मुताबिक धरा जाए किसी दिन ...फ़िर देखना असली अभूतपूर्व नज़ारा तो उस दिन का होगा ...ई सब साले भूतपूर्व न हो गए तो कहना ..चलो रे आगे पढें क्या लिखा है ...हुंह्ह ..अभूतपूर्व

_______________________

इस खबर पर :-सरकार की जानकारी में था पुरूलिया कांड


मेरी नज़र :- जे बात ..तो सरकार की जानकारी में था ....यार ई तो बाय डिफ़ॉल्टे अंडरस्टुड है कि ...कौनो टाईप का कांड हो , घपला हो , घटोला घोटाला हो ...साला ई सरकार के जानकारी में होता ही है ...बस ई सरकार के जानकारी में ई नहीं है के ससुरा सब देश का पैसा अपना बाप का माल समझ के ऊ अपने चाचा जी के बैंक ...अरे स्विस बैकवा जी और कौन है साला चोरी माल रखने वाला बैंक ...में धर के जमा किए हुए है ..सरकार तो कोर्ट में जाकर कह आई है कै मर्तबे कि कि मीलार्ड ..नय जानते हैं कौन लोग का पैसा है ..जानते हैं तो बता नय सकते हैं ....अरे अपना तारीफ़ कोई अपना मुंह से नय न करता है जी । तो पुरूलिया कांड ..ई वही कांड है न जिसमें हेलीकॉप्टर से लोग बोरा में भर भर के बम बंद्क सब गिराया था ...बताओ यार रोटी , बिस्कुट गिराते तो कोई बात थी ..चलो सरकार जाने उसका जानकारी जाने और उसका कांड जाने ..हमें क्या ..पुर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र

_______________________

इस खबर पर :-हडताली पायलटों को अवमानना नोटिस


मेरी नज़र :- हां दे दो ..नोटिस से तो लोग एतना ना डरते हैं कि हमको तो लगता है कि फ़ौरन आ जाएंगे कांपते हुए ..कौन दिया बे नोटिस ..ओह अच्छा अच्छा अदालत भेजी है ...लेकिन ई सरकार क्या कर रही है आखिर ..एकदम्मे पगलेट सरकार है ..अरे अईसे ही आडे समय में न हुनरमंद लोग का सेवा लेना चाहिए था ...बेकारे पिछले दिनों फ़र्जी फ़र्ज़ी कहके केतना लोग को तुम लोग धर पकड के बाहर कर दिया ..अबे जब खलासी कंडक्टर बस टरक चला ले रहा है ...मुंशी सब ओकालत में हाथ आजमा ले रहा है तो ई सब काहे नहीं कर सकता है ..सुनो समय की इहे दरकार है कि फ़ौरन से पेशतर ई हडतलिया सब को छोडा जाए और फ़र्ज़ी सब को बहाल के हवाई जहाज़ को सर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र से उडाया जाए ..व्हाट एन आयडिया सर जी ...हायं

_______________________

इस खबर पर :-सात हजार करोड से होगी गंगा साफ़


मेरी नज़र :-का बात कर रहे हो बे ...हमें तो लगा कि सरकार का मंतरी सब पिछला दिन जिस हिसाब से खजाना खाली किया है अब सरकार के पास सोना चांदी के साथ साथ हीरो , खिलाडी , सबको भी गिरवी रख के पैसा उधारी लेने का वक्त आन पडा है लेकिन ...नहीं बे ....सात हज़ार करोड ..फ़िर से ..आयं गंगा साफ़ होगी ...वाह सुनिए के मन खुश हो गया ...सोचिए कि जब सात हजार करोड का झाडू बना के गंगा के ऊपर फ़ेरेंगे तो केतना गुदगुदी टाईप का फ़ील होगा गंगा को भी ..कौन फ़िल्टर लगा रहे हैं ..गंगा सफ़ाई के लिए ..पैसा जादे खर्च कर रहे हैं तो जरूर ऊ वाला होगा जिसका परचार हेमामलिनी जी अपनी दुन्नो बेटिया के साथ करती हैं ..कौन तो है साला कौन केंट प्यूरीफ़ायर ....

_______________________

इस खबर पर :-बाजार पर फ़िर महंगाई की मार


मेरी नज़र :-अबे महंगाई मार किस पर पडती है बे ..बाजार पर ..भक्क ..एकदम्मे गदहा हो बे तुम लोग कुछो लिख देते हो ...अबे महंगाई का मार पडता है गरीब आदमी पर ..ऊ कहते हैं न कौन सा किलास ...हां मिडिल किलास ...साला पढ पढ के केतना किलास पास किए ...लेकिन ई अईसन किलास में आके अटक गए कि बस .....महंगाई से लेकर , हरजाई तक ..सबका मार खाली इसी किलास को झेलना पडता है । हां हां जान रहे हैं बाजार पर केतना मार पडता है कौनो ..जमाखोरी में लगा है तो कौनो नक्काली के कारोबार को चार चांद लगाए हुए है ....बेटा जिस दिन गरीब ई मार खा खा के खुद मारने पर उतारू हो गया न उस दिन समझना कि तुम्हरा लुटिया गोल है । ....


_______________________

इस खबर पर :-बैंकों के बचत खातों पर मिलेगा अधिक ब्याज


मेरी नज़र :- अच्छा ई तो बहुत घनघोर टाईप खुसखबरी है भाई ..आखिर आज जब सब कोई लूटने में लगा है जनता को तओ कम से कम कोई तो है जो जनता को न सिर्फ़ उसका हक बल्कि अधिक देने का घोषणा हो रही है ..बाह बाह लेकिन यार एक समस्या विकट है ..ई बैंक में जब बचत होईए नहीं रहा है तुम का खाक ब्याज दोगे बे ..अबे इहां मूल धन को तो सरकार चर गई है बाप का माल समझ के ..ब्याज देंगे हट्ट्ट ..हुर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र

_______________________

इस खबर पर :-विश्व कप का फ़ायनल फ़िक्स था : श्री लंका


मेरी नज़र :-ओह अच्छा अच्छा ..फ़िक्स था ..काहे से फ़िक्स था मतलब फ़ेवीकोल से फ़िक्स था कि क्विक फ़िक्स से .,...नहीं नहीं जब इत्ता पता हईये है आपको तो ई भी पते होगा ...और कौन किया था फ़िक्स ..इमरान हासमिया तो नहीं किया था ..ओईसे भी जन्नत सलीमा में सब कुछ तो सीखे सिखा दिया था ..लेकिन एक ठो बात बताईये हो रावण एंड सन्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड जी ....अगर फ़िक्स था और भारत जीता है तो ज़ाहिर कि हारने के लिए ही पैसी कौडी लिया होगा भाई जेंटलमैन लोगों ने ..और हारा कौन ..श्री लंका तो कुल मिला के लब्बो लुआब ये कि ......कहना क्या चाहते हो बे यही न कि तुम्हरे मलिंगा , धडिंगा , फ़तिंगा , नंगा सबने पैसे लेकर हरा दिया मैच ..तो तुम जानो और तुम्हरी आसुरी सेना जाने ...ले जाओ सबको और छोड आओ जाफ़ना क्षेत्र में ...चल  निकल ...फ़िक्स था मैच का तो ...



धू मर्दे केतना पढेंगे जी ..बकिया खबर कल पढिएगा

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011

मुस्तैद मीडिया ....तुम्हारे जज़्बे को सलाम ...तुमने पहुंचा दिया पैगाम



मीडिया ....खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर अब इतनी बार उंगली उठाई जा चुकी है और इतनी बार उन्हें लताड पड चुकी है कि लोग अब उन्हें सिर्फ़ तमाशबीन ही मानते हैं । कहा जाता है कि मीडिया का अपना दिमाग नहीं है सिर्फ़ बाज़ार है बाज़ार , सब कुछ खरीदा बेचा जा रहा है । आम आदमी की धारणा इस मीडिया के बारे में कैसी है ये कोई पूछने कहने की बात नहीं है लेकिन इस जनांदोलन में मीडिया ने कमर कस कर जो मोर्चा संभाला है उसने ऐसा जादू किया कि जो लडाई जंतर मंतर बैठ कर अनशन शुरू किए कुछ लोगों ने आरंभ की थी उसे देखते देखते ही देश और यहां तक कि विदेश में रह रहे भारतीयों तक पहुंचा दिया । आज वहां मौजूद एक एक मीडियाकर्मी ..दिन रात ,,,बिना धूप छाया की चिंता किए हुए ..वे लगातार एक एक व्यक्ति का आक्रोश , उसका संदेश , उसकी प्रतिक्रिया ..सब कुछ कवर कर रहे हैं ...इसके लिए वे नि:संदेह बधाई के हकदार हैं । मैंने बहुत सारे मीडिया मित्रों , कैमरामैनों , और अन्य लोगों से बात की तो उन्होंने भी नि:संकोच माना कि इस बार की कवरेज और दूसरी कवरेज में बहुत फ़र्क है ...












तो इस बार मीडिया को ..और मीडिया से जुडे ऐसे तमाम सिपाहियों को हमारा सलाम .....

गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

जंतर मंतर से लौट कर -3 ...देखिए कि आज जनसैलाब उमडा है किस आन बान और शान से .



आज एक ही खबर है ..और एक ही नज़र है ...आप खुद देखिए ..ये सिर्फ़ इसलिए ताकि ये आग दिलों से दिलों तक जलती रहे ताकि ..इस आग में जल कर सरकार का अंतिम संस्कार किया जा सके ...आप तैयार हैं मुखागिन देने के लिए ...देखिए ..इन आंखों में ..एक आग धधक रही है ...और इस आग को आप भी जलाइए ..जहां हैं वहीं जलाइए ..



























बुधवार, 6 अप्रैल 2011

पाकिस्तानियों की तरह बडा नहीं है भारतीयों का दिल : क्यों उनका दिल दरियाई घोडे का है क्या ..खबरों की खबर



ताजा माल ............

इस खबर पर :-पाकिस्तानियों की तरह बडा नहीं है भारतीयों का दिल : शाहिद अफ़रीदी






मेरी नज़र :- काहे बे शाहिद ?? पाकिस्तानी लोगों का दिल कौनो ब्लू व्हेल का लगा है कि घडियाल का दिल है बे ..आ कि दरियाई घोडा का है ..ड्रेगन हार्ट तो नय है बे तुम लोगों का ..अबे साले शरम नहीं आता है ..माने अपना देश में जाके कुछो मुंह फ़ाड दो ....बेट्टा अफ़रीदी जान तो रहे हैं कि ई सब काहे के लिए बोले हो ताकि तुम्हरा ठुकाई न हो वहां पे और बुर्का पहिन के न घूमना पडे तुम लोग को ...अबे एक तो पहिले ही तुम अपना बेटिया को सिखा के आ गए थे कि हारने पर मिस्बाह चचा को ही फ़ंसाना ..ऊ एकदम्मे बराबर बोली ..और अब तुम भी शुरू हो गए ।अबे एक बात बताओ खाली .....जो देश कसाब और अफ़ज़ल जैसे लप्पडचोट्टों को ..साले इंसान के भेष में शैतान और हैवान लोग को भी यहां दामाद की तरह बिठा के खिला रहा है ....उस देश का दिल का तुलना कर रहे हो बे ..अबे चल भकलोल ..साले पिटाने के डर से अनाप शनाप बकवास कर रहे हो करे जाओ ..बेट्टा अगिला में भी बहुत थुराओगे ..विश्व कप में तो तुम्हरे नाना भी तुम लोग को नहीं जिता सकते हैं ..समझे बे ..







_______________________



इस खबर पर :-मनरेगा में भ्रष्टाचार लाइलाज : योजना आयोग





मेरी नज़र :- हा हा हा हा ..बाह बाह ..ई हुई न बात ....कभी प्रधानमंत्री जी कभी मोंटेक जी ...इंस्टॉलमेंट में अपना अपना मजबूरी को बयान कर रहे हैं ....क्या बात है वाह ? देखिए जी आयोग जी ...अब आप अपना ये मजबूरी का राग अलापते रहिए ..लेकिन अब जनता ने ई जो आप लोगों का मनरेगा मनोरोग ..जिसको आप लोग लाइलाज बनाए और बताए हुए हैं न चोर जी .....अब जनता आप लोगों के गले में ऐसा जंतर बांध के ऐसा न मंतर फ़ूंकने की तैयारी में हैं कि आप अपने मजबूरी समेत ..लुढक लेंगें ..आखिर क्या किया जाए ..कित्ते न मजबूर हैं आप लोग ...तो घर बैठ जाइए न अब ..जनता सडकों पर आ चुकी है ...और जब जनता सडकों पर आती है न तो नेता सडक पर भीख मांगने लायक भी नहीं बचता .....समज गए न ....नहीं...........मेंटॉस खाओ ..दिमाग की बत्ती जलाओ ,...वर्ना जनता तो जला ही देगी ...




_______________________



इस खबर पर :-रैना के परिजनों से मिलने पहुंचे राजनाथ





मेरी नज़र :- रैना के परिजनों से ...........हां हां ये तो भूल ही गए थे .,...भई अभी ही तो वो समय है जब सब लोग .....नेता मीडिया , चमचे सब ...खिलाडियों के परिजन , उनके कपडे प्रैस करने वाले , उनके नाना दादा , उनके पडोसी , उनकी गली में गोलगप्पे बेचने वाले , सबसे मिलने पहुंचेंगे और पूछ डालेंगे इन खिलाडियों की सफ़लता का राज़ ....जिसे सुनकर वे खिलाडी खुद भी चकित हो जाएंगें ....कमाल है यार ..गंभीर सोच रहा होगा ....आयं तो वो गंभीर पारी इसलिए मारी थी क्योंकि ...उनको गोलगप्पे खिलाने वाला उनके गोलगप्पे में मीठी चटनी भी डालता था ...देखा न इसे कहते हैं एक्सक्लुसिव मीडिया ...जय हो जय हो ..जय जय हो जी ....अरे जारी रखिए महाराज ..अगले विश्व कप तक सारे परिजनों से बारी बारी मिल ही लेना चाहिए ...ब्लूऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊ
________________________



इस खबर पर :-कुट्टू का मिलावटी आटा खाने से सैकडों लोग बीमार





मेरी नज़र :-ओह ये तो बहुत ही गंभीर बात है ...आखिर कब तक ऐसा होता रहेगा ....कब तक लोग इसी तरह बीमार पडते रहेंगे .....वो भी मिलावटी आटा दाल चावल सब्जी दवाई खा खा कर ..अब तो लोगों को इसके लिए खुद को एडजस्ट कर लेना चाहिए । कमाल है यार ये तो ..मतलब कि ये तो हद हो गई ..आम जनता जब सब कुछ हजम कर रही है पचा रही है .,....भ्रष्टाचारी नेता , घूसखोर मंत्री , निक्कमे अफ़सर और कामचोर अधिकारी तक को लोग आराम से पचा रहे हैं तो मुएं इस कुट्टु के आटे को खाकर लोगों को बीमार पडने की इजाजत कतई नहीं दी जा सकती है ..ये तो सरासर ..विकास को बाधा पहुंचाने के वाली बात है ।




_______________________



इस खबर पर :-सीमा पर फ़िर जुटी चीन की सेना





मेरी नज़र :-भई ये चीन की सेना बहुत मेहनती है जब तब सीमा पर आ जुटती है ...कभी वहां लगे पत्थरों पर लाल रंग से कुछ लिख जाती है ..तो कभी कोई और कारनामा कर जाती है ..और सेना ही क्यों वहां के मानचित्र बनाने वाले भी कोई कम मेहनती नहीं हैं ..वे भी हर साल नया मानचित्र तैयार करते हैं ..जबकि धरती के आकार में कोई बदलाव नहीं होता मगर वे पट्ठे कर डालते हैं ..कभी मणिपुर पेंटिंग बना डालते हैं तो कभी नागालैंड पेंटिंग ..वैसे मुझे लगता है कि इस बार वे जरूर ही भारत की बढी हुई जनसंख्या के कारण ये चैक करने आए होंगे कि हमारा स्कोर कितना हुआ है ...




_______________________



इस खबर पर :-बस की छत से मिले पांच करोड रुपए





मेरी नज़र :-आयं ...........बस की छत से ...अरे कौन सी बस थी भाई ...यार छत पर बैठ के तो हम भी खूबे चले हैं लेकिन आज तक मुईं ऐसी एक भी बस नहीं मिली कमबख्त जिस पर पांच करोड , पांच लाख तो दूर पांच रुपए तक नसीब नहीं हुए ....अबे मिले किसको ये पांच करोड यही बता दो ...हाय हाय बस मालिक को , ड्राइवर को , कंडक्टर को अबे कौन है वो किस्मत वाला ...धत तेरे कि ...किसी को भी नहीं सरकारी खाते में गए ..अबे तो ये बोलो न कि जिन चोरों के थे उन्हीं को मिल गए दोबारा से ..।




_______________________



इस खबर पर :-दिल्ली है देश का सबसे प्रदूषित शहर





मेरी नज़र :-हां तो इसमें खबर जैसी कौन सी बात है भई ...दिल्ली ही होगा ...यार सीधी सी बात है कि जब देश भर से चुन चुन कर सबने अपने सबसे गंदे लोगों को यहां बाकायदा एक बडा सा गोलघर दे दिया है गंद फ़ैलाने के लिए ..खाने और मल त्यागने के लिए ..इनके साथ ही सभी बडे बडे अधिकारी भी न सिर्फ़ अपना सारा दूषण बल्कि अपनी गाडी , अपने घरों का गंद भी उगल रहे हैं रात दिन उगल रहे हैं तो फ़िर दिल्ली को फ़र्स्ट पोजीशन पाने से कौन रोक सकता है भला । और तनिक रिजल्ट का दायरा बढाइए तो ..सिर्फ़ प्रदूषण ही नहीं अपराध , दुर्घटना , जैसे कारनामों में भी फ़र्स्ट पोजीशन ही पाएगी दिल्ली ...और सरकार हमारी दिल्ली प्यारी दिल्ली डिरियाते डिरियाते ही झूम रही है




_______________________



इस खबर पर :-दो और फ़र्जी पायलट गिरफ़्तार हुए





मेरी नज़र :-अबे अब क्या हवाई जहाज़ों को उतार उतार के भी गिरफ़्तार कर लोगे क्या ..अरे उडा लेने दो यार ..जब इत्ते बरसों से वो हवाई जहाज को बस कार और बाइक की तरह उडाए चले जा रहे हैं ..अब पसिंजर को कौन सा पता होता है कि भाई लोगों ने पायलट बनने का लायसेंस भी मोटर ड्राइविंग स्कूल के दलाल को देकर ही सस्ते में तभी बनवा लिया था जब उसने नकली ड्राइविंग लाइसेंस बनवा के दिया था ।फ़िर ये कौन सी नई बात हुई भला ..आखिर ..जब कंडक्टर को ड्राइवर बनते हुए नहीं रोका जा सकता है और वो भी धडाधड चला ही रहे हैं बस तो फ़िर पायल्ट क्यों नहीं ..फ़िर लिखा भी तो होता ही है कि सवारी अपने सामान का ध्यान स्वयं रखें ..अब लिख दिया जाएगा कि सिर्फ़ सामान का ही नहीं अपना ध्यान भी खुद ही रखें




_______________________



इस खबर पर :-बाचा की मौत के मामले में सीबीआई ने शुरू की जांच





मेरी नज़र :-अरे सीबीआई ने फ़िर शुरू कर दिया क्या जांच जांच खेलना ....वैसे सीबीआई को आरुषि केस में मिली अपार सफ़लता के बाद कुछ दिनों के रेस्ट का किटकैट ब्रेक तो बनता ही था ..लेकिन सरकार है कि घूमफ़िर कर सीबीआई को हर बार ये मैच खेलने का मौका देती है ..अरे भाई बांकी एजेंसी भी तो हैं फ़िर जब रिजल्ट सेम टू सेम ...और शेम शेम वाला ही निकलना है तो फ़िर ..सीबीआई को ही अकेले ये क्रेडिट लेने क्यों दिया जाए ..होमगार्ड जवानों को ही दे देनी चाहिए ..सीबीआई को अब कुछ दिनों तक ..चौकीदारी का काम करने के लिए दे देना चाहिए





आज की राम राम ...मिलते हैं अगली खबर और उस पर मेरी नज़र के साथ .......