गुरुवार, 28 मार्च 2013

टटका खबर हाजिर है सीरीमान






सर्किट उर्फ़ जोली एलएलबी को उकील बनने में इत्ते साल गए कि तब तक मुन्ना भाई धल्ल लिए गए ऊ भी एकदम फ़ाइनल पेपर में ही :)

काटजू साहब का धांसू दलील देख कर ई उम्मीद जताई जा रही है कि जोली एलएलबी का सीक्वेल में अरसदवा का रोल छिना जाएगा , बोमनवा काटजू साहब के आगे कहां टिकेगा

टू जी फ़ेम रज्जा जी ,पूछ रहे हाकिम से ,अमां घोटाले में खाली हमरी काहे है खता ,
ई जो गब्दी मार बईठल हैं दादा मुखर्जी आ पिरधान जी प्यारे इनको सब था पता,
बता बता बता जोगीरा जो भी तुझको पता , तू सब कुछ तो बता

भारत ने टेस्ट सीरीज़ में 4-0 , से रौंदा, ऑस्ट्रेलिया का कर दिया सफ़ाया ,
चुप्पो रहो बे , अभिए एक मैच हारेगा ,लगोगे गरियाने , हार रे क्रिकेट की माया
जोगीरासारारा सारारारारारा

बोले हैं मुनिस्टर सलाम खुर्शीद : सोशल मीडिया पर लगाना लगाम है जरूरी ,
अरे पहिले पिरधान जी पर लगा लगाम हटाइए , सबसे ज्यादा ई काम है जरूरी ,
ओइसे ऊ भी सोशल साइट पर हैं ....मुदा इधरो म्यूटे हैं जी :)

अब दिग्विजय सिंह ने भी की संजय दत्त को माफ़ी दे देने की वकालत ,
चाब्बास रे ,अबे जब तुमही लोग जजमेंट सुनाय रहे हो तो फ़िर बंद करो अदालत
अबी सीरीयसली बोले हो कि उहे ....बकवास की आदत :)

विश्व आर्थिक मंच ने अभी अभी घोषणा की है कि , अबकि होली पे भारत के पिरधान जी का "डाक्टर आफ़ अर्थशास्त्र "का उपाधि को "डाक्टर आफ़ अनर्थशास्त्र " का उपाधि के रूप में renewal किया जाएगा ...का हो पीएम ...मूड चकाचक न :)

ऐ हो ! ई ससुरी सरकार , खाने -पीने , ओढने पहिरने , आने जाने ,बोलने बतियाने ,, पढने देखने , रोने गाने , आ लगभग टोटल क्रिया पे टैक्स टैक्स बोल के अपना मोटका हिस्सा ससार, माने के टपा, लेती है ...का तो सरकारी खजाना कह कह के , फ़िर उस खजाने को अपना बाप का माल समझ के साला अनगिनत सुन्ना ..बोले तो जीरो जी , लगा के बनाया हुआ रकम के बराबर , घटोला घपला का नयका रिकार्ड बनाते जाता है ..आ फ़िर बजट के टेम पे कहता है ..एतना घाटा ओतना घाटा ....ई मैथ का कौन इक्वेशन है हो ????

ले लोट्टा , सिलेमा बनाते बनाते , बूट लादने चले गए , अपने संजू बाबा ,
मगर घबराने का कोई जरूरत नय है , जल्दी ही जेल में खोलेंगे सल्लू जी भी ढाबा

ई काटजू साहेब जौन टाईप से संजू बबा के फ़ेवर में दे रहे हैं तर्क और बयान ,
अमां कहीं मुन्नाभाई का सीक्वेल में बोमन ईरानी का रोल तो नहीं पाए हैं सीरीमान
पता करो बे , का पता बुढाडी में फ़िल्लिम उल्लिम करने का चक्कर में हों :)


लडकी का पीछा करने पर , नए कानून के तहत किया गया युवक को गिरफ़्तार ,
जियोह्ह बेट्टा , फ़िर ई हिसाब से तो कांडा जईसन को तो फ़ौरन गोली दो मार ,
अबे ई हिसाब से कंडवा के कांड का इहे सज़ा मुकर्रर किया जाना चाहिए बे :)

माननीय लोग के कनपट्टे की नीचे सटा के मारिए , बारी बारी ,
आ उसके नीचे सूचना लगाइए , जनता जनार्दन द्वारा जनहित में जारी ,

:)

18 साल ही होगी सहमति से संबंध बनाने की उम्र ,आखिरकार झुक गई सरकार ,
ई तो शुरूआत है बे , अब सारे झोलझाल कानून के, मिटाएगी खुद जनता दरबार,
जो सब पढ लिख जाएं इस देस में बस एक बार

तूफ़ां का आगाज़ करो ,शहर के हर मकान से इक बगावत की हवा उठा दो यारों ,
या मिटने को तैयार रहो खुद और अगली नस्लें ,या अब इन्हें ही मिटा दो यारों ,
अपने अपने हिस्से का अब जोर लगा दो यारों .....

उजली छतों की काली टंकियां , अब सफ़ेद और हरी दिखने लगी हैं ,
अमां सुना है अपनी गली में भी , अब बिसलरी की केन बिकने लगी है :)

5 टिप्‍पणियां:

  1. ऐ हो ! ई ससुरी सरकार , खाने -पीने , ओढने पहिरने , आने जाने ,बोलने बतियाने ,, पढने देखने , रोने गाने , आ लगभग टोटल क्रिया पे टैक्स टैक्स बोल के अपना मोटका हिस्सा ससार, माने के टपा, लेती है ...का तो सरकारी खजाना कह कह के , फ़िर उस खजाने को अपना बाप का माल समझ के साला अनगिनत सुन्ना ..बोले तो जीरो जी , लगा के बनाया हुआ रकम के बराबर , घटोला घपला का नयका रिकार्ड बनाते जाता है ..आ फ़िर बजट के टेम पे कहता है ..एतना घाटा ओतना घाटा ....ई मैथ का कौन इक्वेशन है हो ????

    सही कहा आपने ऊपर से इनकम टेक्स भी दो ! कल रात एनसीआर के एक ढाबे में खाना खाने बैठे, जितना खाया उसके ऊपर 14 % टैक्स .

    जवाब देंहटाएं

हमने तो खबर ले ली ..अब आपने जो नज़र डाली है..उसकी भी तो खबर किजीये हमें...