रविवार, 29 नवंबर 2009

ऑन्लाइन कैट से हुई किरकिरी : रामप्यारी होती तो नहीं होती न


खबर :- औन लाईन कैट से हुई किरकिरी

नज़र :- लो जी अब तक हम समझ रहे थे कि औन लाईन चैट से ही किरकिरी होती है ...अब तो मुंआ औन लाईन कैट से भी किरकिरी ही हो गई ....देखिये तो ॥क्या खाक मैनेजर बनाएंगे जिनकी परीक्षा ही नहीं ले पाए....सुना कई जगह तकनीकी खराबी हो गई.....सर्वर खराब हो गए.....अबे कैसी औन लाईन कैट थी बे तुम्हारे पास ...ताऊ की औन लाईन कैट ....अरे अपनी सयानी बिल्लन ....रामप्यारी को ले जाते ॥फ़िर देखते कैसे झटपट हो जाता सब कुछ ....यकीन नहीं होता ....अबे उसकी पहेली ने टीप के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर डाले हैं .....कोई सर्वर खराब नहीं .....तुममें अक्ल होती तब ....
__________________________________________________________________

खबर :- नेताओं को मारने की हिदायत दी थी लश्कर ने

नज़र :- हैं क्या कह रहे हो ....सच में ......या ये लश्कर वाले कब से ऐसा सोचने लगे ...उन्हें इतनी चिंता कब से होने लगी हमारे भले की ...जो ऐसी हिदायत देने लगे .....और यार हिदायत तो ठीक से दिया करो ॥पिछली बार पता नहीं कैसी खराब हिदायत दी ...गधे कहीं के सब के सब संसद के बाहर ही पकडे गए...एक नेता नहीं मारा इन्होंने .... तो भैया ज्यादा सोच विचार मत करो ...हम तो कहते हैं ...कल्लो ये काम फ़टाफ़ट .....और हां सुनो ...जितने ज्यादा मार सको ॥उतना अच्छा ......नहीं यार इतना इंन्वेस्टमेंट करते हो आप लोग ॥उसका कुछ तो रिटर्न आये ...बडा सा ॥हैं .......तो हम खुश हों लें कुछ दिन ....कि देर सवेर आप इस पर ध्यान दोगे सीरीयसली
__________________________________________________________________

खबर :- दोषियों को मिले ऐसी सजा जो नजीर बन जाए .....शशि थरूर ....

नज़र :- अमां ...भैय्ये ....ये तुम्हारा नाम थरूर नहीं ॥बल्कि ...जरूर होना चाहिए था ....यार तुम मानते ही नहीं ....बोलोगे जरूर .......दोषियों को .....यार यही तो रोना है.....पहली बात तो ये कि दोषी ...है यही साबित कैसे हो कि दोषी कौन है .....अब आपको साबित किया किसी ने दोषी .....और मान लो रो पीट के साबित कर भी दिया तो उससे होगा का ....अरे अपील शपील खाली क्रिकेट में ही थोडे होता है ....भैय्या .....इंहा के कानून में भी होता है ...और का खूबे जोरदार होता है ...समझिये कि सजा के बदले मजा ही मजा होता है ...अब आप उसको नजीर बनाईये कि ...वजीर कुछो फ़र्क नहीं पडता है ॥ __________________________________________________________________ खबर :- पद सात, और आवेदन आए तेरह सौ ॥

नज़र :- हांय़ .....इत्ता गजब .....ये कै गुना हो गया भाई ....अबे पद काहे का निकाल दिया ...डायरेक्ट मंत्री शंत्री तो नहीं न बना रहे हो भैया ....बता दो टाईम से ....का होगा ॥यही न कि ....तेरह सौ एक हो जाएगा .....॥ का कहे हिंदी लेक्चरर का पद है हिमाचल विश्वविद्यालय में ......। अरे सच्ची ....वाह जी वाह ...और यहां ढोल बज रहा है कि हिंदी कमजोर हो रही है .....भैया कमजोरी मा ई हालात है .....तो जब मजबू्त हुई जाएगी तब का होगा जी ....हमको तो लगता है .......सात पद के लिए....कुल सात हजार आवेदन आ जाएंगे ॥ यूनिवर्सिटी वालों .....का करोगे ....अब ॥यार का किया जाए.....ई कसूर किसी का नहीं .....नसीब नसीब की बात है ...बताओ ई देश में शिक्षा का ई हाल है तौबा तौबा ...॥
__________________________________________________________________ खबर :- बाल आयोग ने भेजा सरकार को नोटिस

नजर :- ओह ये तो बडा ही भारी काम किया आयोग ने ......आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ ....हाय राम अब सरकार क्या करेगी ....यार कहीं ऐसा हो कि सरकार इन नोटिस का नोटिस लेकर शर्म के मारे ....अपनी लुटिया ही डुबो दे ....या फ़िर कहीं गुस्से में कोई बडा क्रांतिकारी कदम उठा ले ..... क्या कहा सरकार ऐसा कुछ नहीं करेगी ॥पहले भी कभी सरकार ने ऐसे नोटिसों पर कोई ध्यान नहीं दिया है ....अच्छा फ़िर ...आयोग ने नोटिस काहे का भेजा है ओह
ओह अच्छा अच्छा...आयोग नोटिस भेज कर अपनी परंपरा निभा रहा है ....और सरकार उस पर बिल्कुल भी ध्यान न देकर अपनी परंपरा .....। तो हे देशवासियों हमारा ये नैतिक, सामाजिक, पारंपरिक, और जितने भी इक टाईप का कर्तव्य है ....वो बनता है कि हम इन दोनों को अपनी अपनी परंपरा निभाने दें । ...
___________________________________________________________________

खबर :- ब्रिटेन में बनी सबसे असरदार बीयर ॥

नज़र :- लो जी कल्लो बात....यार ये अपने दीपक (दीपक मशाल ) को क्या जल्दी थी इतनी आने की ...थोडे दिन रुक कर आते छोटे मियां तो ...उस असरदार का असर यहां तक देखने को मिल जाता ॥ वैसे हमें पूरी से भी ज्यादा (चलो खस्ता कचौडी कह लेते हैं ....)उम्मीद है कि इस खबर पर अपने उडन जी की नजर जरूर पडी होगी ......आखिर उनकी भी कुछ मजबूरियां हैं ....और मजबूरी तो मजबूरी होती है ...है कि नहीं ......अरे कहिए न ...॥

______________________________________________________________________

जाईये बकिया खबर सब बाद में ......

गुरुवार, 26 नवंबर 2009

भारत दुनिया की उभरती ताकत : बस कसाब का कुछ नहीं कर पाया

खबर :- चीन पर मनमोहन सख्त ......

नज़र :- सर जी, चीन पर तो आप सख्त नरम होते रहना ॥ और वो तो आप सालों साल होते भी रहे हो उससे हमें क्या ॥ हमें तो ये बताओ महाराज कि चीनी के बारे में आप क्या सोच रहे हो जी ..?
वे नाटे कद के होते हैं ......उनकी शक्लें एक सी होती हैं ....और....

अरे रुको सर, संता बंता डौट कौम , ...यार मैं चीनी यानि शक्कर की बात कर रहा हूं । अमां क्या भाव चढाएं हैं उसके । कम्बख्त इतनी सख्त हो गई है कि खरीदते खरीदते तो हमही घुल जाते हैं । उपर से सुना है कि गन्ना किसानों को कुछ दे ही नहीं रहे हो .....आखिर ये माजरा क्या है भाई....बस जय हो ..जय हो ...गाते रहें क्या ....
______________________________________________________

खबर :- मांगे नहीं मानी तो होगा आंदोलन ...

नज़र :- क्या मतलब, मान लो मांगे मान ली तो क्या नहीं होगा आंदोलन ...? अबे पगला गए हो का ......देश आजाद है भाई...और इसी बात के लिए तो आजाद है जी ..मेरा मतलब आजादी का सबसे सच्चा मतलब तो इन्हीं लोगों ने समझा है । मांगो वांगो की कंडीशन छोडो ..डायरेक्ट आंदोलन छेडो, जुलूस निकालो, सडकों पर उतर जाओ, बस ट्रेन फ़ूंको ....। मगर यार ये सब ...आप लोग .गरीबी, अशिक्षा,बेरोजगारी ,कुपोषण भुखमरी जैसी फ़ालतू बातों के लिए अपना टाईम खोटी मत करना यार प्लीज ....बांकी सब चीजों के लिए करो ...

________________________________________________________
खबर :-भारत दुनिया की उभरती ताकत ....

नज़र :- देखा मान गए न ...अबे उभरती ताकत है ...कोई मामूली बात नहीं है ये ..मगर यार ओबामा..तुमने वो फ़्रैंडशिप वगैरह तो चीन के साथ दिखाई है ...और फ़िर मुझे एक डाऊट भी है ..जो बंदे सीधे आके दनदनाते हुए ..हमारे किसी शहर में घुस कर सैकडों लोगों को मार देते हैं ...उन्हें हम सालों साल बिठा के दामाद की तरह खिलाते पिलाते हैं ...जबकि तुम लोगों ने तो शंका समाधान में ही ईराक और अफ़गानिस्तान की बैंड बजा दी .....। चल बे ओबामे फ़ट्टे पे चढा रहा है न ....असल में तो हमारी सरकार एक नंबर की फ़ट्टू और डरपोक है ..और वे बेवकूफ़ जिन्होंने उसे जिंदा छोडा..वहीं लगा देनी थी आग उसके मुंह में ..। खैर भाई तुम्हें तो इसलिये भी उभरती ताकत लगता होगी क्योंकि सारी दुकानदारी भारत के भरोसे ही चलने जो है ..।
________________________________________________________

खबर :-आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में युवाओं को मौका दिया जाएगा ..।

नज़र :- अबे क्या खाक दोगे मौका तुम अपने युवाओं को वे ससुरे तो सब के सब भारतीयों से लडने भिडने में लगे हैं ..तुम्हारे पास कोई काम धाम तो बचा नहीं है और फ़िर क्रिकेट टीम में तुम्हारी बदकिस्मती से सिर्फ़ ग्यारह खिलाडी ही होते हैं ..तो बांकी बचे हुए जो युवा है ..वे पता नहीं कौन सी खुन्नस में टुन्न होकर पीट पाट कर रहे हैं हमारे बच्चों के साथ ...अबे तुम लोगों को शर्म भी नहीं आती ..हम लोग अतिथि देवो भव: जपते रहते हैं और तुम ...छि छि छि ..॥

_______________________________________________________

खबर :- शुरू से ही चूजी रहा हूं ..तुषार कपूर ..॥

नज़र :- ओहो ..तो ये है आपके सुपरस्टार बनने का राज । हमें लगा कि जीतू पुत्र और एकू अनुज (एकता कपूर जी और कौन ) होने के अलावा आपका नैसर्गिक सौंदर्य तथा अप्रतिम प्रतिभा ही वो लजवाब गुण हैं जिन्होंने आपको इतना बडा स्टारडम दिला दिया । वैसे अभी एक दो पिक्चर तो और करेंगे न ..या सीरियल वैगेरह में ही .......ओह कैसे बताएंगे ..चूजी हैं आप तो ॥

________________________________________________________

खबर :- आरक्षण समाप्त करना संभव नहीं ..राहुल गांधी ....

नज़र :- श्श्श.....धीरे बोलो सर आरक्षण को हटाने लदाने की बातें करना अब इस देश में एक अपराध है ..और राजनेताओं के लिये तो किसी भी तरह अभिशाप से कम नहीं ..क्या पता उसका क्या कैसा मतलब निकाला जाए।
फ़िर आरक्षण से तो देश में कितना क्रांतिकारी बदलाव आ गया है ..बस्तर के आदिवासी हों या गोंड के आदिवासी ..बिहार के किसी छोटे से कस्बे के बहुत नीची जाते वाले गरीब मजदूर ..आखिर उनके लिये ये किसी वरदान से कम थोडी है ....क्या कहा ...उन्हें तो मालूम भी नहीं है ..वे तो आज भी रोटी के जुगाड में ही जी मर रहे हैं ...अबे तो क्या खाक होगा ये आरक्षण ले के ॥

बस जी रात बहुते हो गया है आज तो एतने पढिये ..बकिया समाचार कल ..


....

रविवार, 8 नवंबर 2009

महिला हाकी टीम की दोहरी कामयाबी : तो क्या हुआ , ये खबर क्रिकेट में भारत की हार से बडी तो नहीं .



खबर :- महिला हाकी टीम की दोहरी कामयाबी...

नज़र :- लो तो क्या हुआ ..देखिये जी दोहरी हो ,तिहरी हो ..या पचासवी कामयाबी , ...ये क्रिकेट टीम की हार से बडी खबर तो नहीं है न , ये तो आप मानते हैं न ।आप कहेंगे हुंह ...अब तो ये भी कोई खबर नहीं कि भारत की टीम हार रही है ...वो तो रोजे हार रहे है जी ...। देखिये देखिये ..ई मामला में हम आपका साथ नहीं देंगे ..क्रिकेट के मामले में हम सेंटी और बहुते टची हैं जी । अब चाहे पूरा सीरीज हार जाएं ..मुदा खबर तो इहे रहेगा जब तकले ..एको मैच रहेगा तब तक..। और फ़िर महिला खेल और खिलाडी कब से खबर बन गये भैया इस देश में । जब क्रिकेटिया जनून में भी महिला क्रिकेट का कौनो पोजीशन नहीं है ..तो ई तो हकिया था ...हकिया का तो पहिले से ही हालत .....राष्ट्रीय टाईप से खराब है न जी । ..हां महिला खिलाडी का खबर तो एके पोजीशन में हो सकता है ..। अब देखिये न अभी अपनी ..उडनपरी जी ..माने पी टी उषा जी ने खबरों में स्थान पाया था न ....तो काहे गम करते हैं ॥

_____________________________________________________________________

खबर :- मिशेल ओबामा करेंगी रिएल्टी शो ..

नज़र :- हां ..हां ..बताईये न कौन सा करेंगी ...॥ अपने लिये पति चुनेंगी ...या बच्चे पालने हैं दूसरों के ...वैसे डांस और गाने का भी बहुते शो है ..हम लोगन के पास ...मुदा आपका वाला सुर और स्टेप्स कौनो समझ नहीं पाएगा ..और फ़िर जल्दीए बाहर हो गए तो ..आप अमरीका लोग कहियेगा कि ठीक से सम्मान नहीं किए ।अरे हां बिग बौस भी तो है ....लेकिन ऊ में भी अब फ़ैदा न न है..देखिये काहे से एक ठो इंग्रेजन तो हईये है ....दूसरा ई कि आपके टक्कर का एके गो मल्टी मिलेनियर थे इस शो में ....अरे वही मिस्टर देशद्रोही ....ऊ भी बेचारे बौसदोही होके निकल लिये..। लोग पूछेंगे कि शादी का क्या बात है ..। अरे जब राहुलवा ..(बताईये इहां राहुलवा के नाम से याद आ गया ,.,..जौन राहुलवा का एको गो नहीं हुआ ..ऊको स्वयंवर करना चाहिये ..ऊ रोड शो कर रहा है ..जौन एक बार कर के ..छोड दिया ..ऊ दोबारा ..शादी कर रहा है ) दोबारा से ट्राई कर सकता है ...खाली शो के लिये कि पता नहीं काहे के लिये ......तो आपो काहे नहीं ....। अरे ओइसे भी ई शो ..एक नंबर के के कुंवारा सब के लिये नहीं है जी ..कौनो लफ़डा तो होना ही चाहिये न ..॥

_________________________________________________________________ खबर :-पाक सेना के शिविरों के पास हैं आतंकी अड्डे, ....ए के एंटनी .।

नज़र :- खबर को अपडेट किजीये जी ..पाकिस्तान के पास जतने भी अड्डे थे ....सब भाडे पर लगा दिये गये हैं .....यही तो है असली इन्वेस्ट्मेंट ...बताईये ..ई ससुर अमरीका में मंदी आ गया ई लोग को पैसा दे दे के ..और ई लोगन का चलाकी देखिये ...झुग्गी टाईप अड्डा सब बनवा दिया ...और दे दिया भाडा पर तलिबनिया सब को ।
लेकिन एक बात समझ में नहीं आया ..एंटनी साहब ..आप ई सब पर काहे ध्यान दे रहे हैं जी .....अरे होने दिजीये अड्डे ....लेकिन इसका मतलब ये थोडी है कि ...हम अपने प्यारे मेहमान ..कसाब अफ़ज़ल के लिये अपना खुद का इंतजाम नहीं कर सकते । हमने कर रखा है और खूब कर रखा है ..कह दिजीयेगा ..इसके लिए हम पाकिस्तान के अड्डे के मोहताज नहीं है जी ...एकदमे नहीं ..॥

___________________________________________________________________


खबर :- बडे नेताओं से जुडे मधु कोडा के तार ..

नज़र :- लो जी ये तो खबर होगी आप लोगन के लिये ..हम लोगन को ई सब पहिले ही पता था जी ....अब बताईये भला ..पूरा दू हजार करोड ..इकेला एक आदमी कैसे हजम कर सकता है ...ओईसे तो कर भी सकता है जी ....जब हमरे लालू जी ..बिहार का पूर छ हजार करोड खा गये ..तो कोडा जी .झारखंड का दूई करोड नहीं लपेट सकते ...मुदा सुने हैं कि उनका पेट खराब हो गया है..अस्पताल में हैं ॥ हमका एक और बात पल्ले नहीं पडी ई जब हम लोगन का दोनो स्टेट एकदम से गरीब है त ....ई एतना पैसा कहां से आता है जी ..........? सोचिये आपहु सोचिये।
और तार का का है ऊ तो जुडिये जाता है नेता सबका एक दूसरा से ...ऊ तो खाली जनता है नहीं जुड पाता है ....न तार .......न बेतार ॥

__________________________________________________________________


खबर :-पटना में तीन सौ किलो विस्फ़ोटक मिला ..

नजर :- छोडो बे ..बेकार की खबर है ...किसी काम की नहीं है ...अगर तीन सौ किलो ...आलू, प्याज, टमाटर ....मिलता तो होती ये खबर ....एक दम खालिस एक्सक्लुसिव ....और यदि ...तीन सौ किलो .....दाल होती तो भैया फ़िर तो ..ई खबर बीबीसी के लेवल वाली होती ...और हमको तो लगता है दंगा होईये जाता ..आखिर तीन सौ किलो दाल का एक साथ एक जगह पर पाया जाना...देश के आर्थिक स्थिति को ..दर्शाने टाईप का तथ्य है जी ...मानो या न मानो .....टैण टैणेन.......

__________________________________________________________________


बस जी जादे खबर मत पढा किजीये ...आज एतना ही ..बकिया खबर में फ़ोटो आप गूगल बाबा से अपने देख लिजीयेगा ...काहे से बहुते टाईम खाता है..ओतना में तो कतना को टीप लेंगे ..है कि नहीं ...

रविवार, 1 नवंबर 2009

नेता बनेगा शूटर बजरंगी.....का जी ब्लागर बनते न.....?

खबर :-मुशर्रफ़ भगोडा अपराधी घोषित......

नज़र :- हो गए....चलो ये एक काम तो पक्का हुआ आपका ....मगर तय कर लिया है न कि बंदा पाकिस्तान का ही था न...अरे नहीं नहीं यार कोई खास बात नहीं है ...मगर तुम लोग हमेशा ही ...कभी अफ़ज़ल को तो कभी कसाब को कह देते हो कि भैय्या ..ई तो हमारे पाकिस्तान का हईये नहीं है । ऊ तो पता नहीं ..कैसे इसका राशन कार्ड, पहचान पत्र सब थो कागजात ..यहां का बना हुआ है । तो पता करिये लो ....कहीं ई मुशर्रफ़ भी तो मजाके मजाक में ..पाकिस्तान का गद्दी पर नहीं तो बैठ गये थे । वईसे कुछ भी कहो यार तुम लोग ऊसूलों के एक दम पकिया हो जी ....कौनो शासक को छोडते नहीं हो...सबको ऊन
लोगन के पाप का ईनाम जरूरे देते हो । वैसे हैं कहां ई भगोडा......?
______________________________________________________________________

खबर :- पेयजल से नहीं होगी मशीनों की धुलाई....

नज़र :- अच्छा ..तो बिसलेरीये यूज न किजीये जी ....आज कल पेयजल मिलिये किसको रहा है.....धरती पर तो सुने हैं एकदमे गायब हो रहा है ...हां सुने हैं कि ताजा ताजा चांद पर कुछ अईसने टाईप का मिला है ...अब ई बिसलेरी का है कि ...चांद का अपना है ..ई पता नहीं चला है । हां ई बिसलेरी से ही धोना आखिरी विकल्प रह न गया है जी काहे कि जब स्टेशन सब पर भी ..पेयजल मिले न मिले .(.काहे कोशिश करते हैं ..नहींये मिलेगा )...मुदा ई बिसलेरिया ..एकदम से टनाटन मिल जाता है । बस अंटी से नावां ढीला किजीये ...और तर किजीये गला।

_______________________________________________________________________

खबर :- नेता बनना चाहता है शूटर मुन्ना बजरंगी

नज़र:- लो ...ई भी नेता ही बनना चाहता है...कितना प्यार करता है भारतीय लोकतंत्र से । कभी कभी तो हमको लगता है कि हमसे जादे तो ई लोगन को देश और समाज के प्रति प्रेम है..देखिये तो जतना ई टाईप और ऊ टाईप लोग ..एक्टिव सर्विस से पकडा जाता है फ़ट से अपना असली काम को जाहिर कर देता है।..भैया मुन्ना बजरंगी अब तुम ई तय करिये लिये तो ई भी बता देते कि पर्टिया कौन ज्वाईन करोगे......? अरे नहीं जी टेंशन ई बात का नहीं है कोई पार्टी तुमका रखेगी कि नहीं ..उ तो सब रखिये लेंगे ...ओईसे भी सब नया फ़ेस के लिये तक रहे हैं.....मुदा खाली ई कंफ़र्म कर देते कि कौन पार्टी और कौन क्षेत्र चुनोगे अपने ऊ का कहते हैं तथाकथित कर्मक्षेत्र के रूप में.....जनता भी अभिये से खुस हो लेता आखिर बजरंगी जो आ रहे हैं समाज सेवा करने.....। अच्छा जब नेता बन जाओगे न ....अरे शक नहीं जी हमको तो पूरा विश्वास है..अरे तुमसे जादे जनता पर जी..तुमको बनाईये देगी....त जब बन जाओगे न ..हें...हें....हें.....हिंदी में ब्लोग्गिंग करना ..प्लीज...करोगे न....देखो ..ई पहली बार होगा कि कौनो ..क्रिमिनल टर्न्ड नेता ..हिंदी ब्लोग्गिंग में आएगा ....लालूओ तो इंग्रेजी में....छोडो....सेलिब्रिटी हो जाओगे भैया...।
_______________________________________________________________________

खबर :- बहुत जल्दी ही छ नए एम्स अस्पताल बनेंगे .....

नज़र :- एके साथ आधा दर्जन जी .....का बात है भैया एतना चिंता बीमार देश का....ओईसे एकदम ठीक डिसीजन है जी.....ई ससुर जब से ..ई नयका नयका ..मुर्गी फ़्लू ...सूअर फ़्लू.....जईसन बीमारी ..हम निरीह इंसानों को पकड लिया है ...तभिये से ई बात का जरूरत महसूस हो रहा है कि ...ई पशु पक्षी जनित बीमारी सब भी संक्रमित कर रहा है ...तो बनना ही चाहिये था ....।अच्छा ई बतईये तो तनिक कि सुविधा सब तो ओईसने टाप किलास रहेगा न..।
अरे का अब खोल खोल के पूछते हैं जी .....हमरे कहने का मतलब ओतने टौप का अस्पताल बनेगा ..तो बिना किसी सिफ़ारिश के उहां भर्ती नहीं मिलने वाला...डाक्टर सब का नियमित हडताल ...बिलबिलाता मरीज सब....नेताजी लोगन को स्पेशल अटेन्शन....जैसी सुविधा सब होईबे करेगी न....।देखिये इसमें से तनिकबो कम हुआ तो ...ई लगबे नहीं करेगा कि टौप क्लास है....

_________________________________________________________________

खबर :- मुजफ़्फ़रपुर में विधि छात्रों ने की कुलपति की पिटाई...

नज़र:- अब बिहार में परीक्षा के दौरान छात्रों को रोकेंगे-टोकेंगे...तो पिटईवे करेंगें न.....और का होगा ....कुलपति हों कि करोडपति...हमरे बिहार में कौनो भेदभाव नहीं होता है जी.....।और फ़िर जौन लोग खुदे कानून पढ रहे थे ...ऊ तो हाथ में कानून लईबे करेंगे न.....आखिर कानून के हाथ बहुते लंबे होते हैं न.....और उसमें खुजली भी बहुते होती है...पिटने पिटाने का तो बस टरेनिंग भर हो गया समझिये......बकिया परीक्षा सब ठीक चला न ...कौनो दिक्कत तो नहीं हुआ ,....ई कुलपति जी को भी समझना न चाहिये था कि ओईसे ही न्यायपालिका पर कतना बोझ बढ्ता जा रहा है...तो जतना जलदी से जल्दी ....ई लोगन को डिग्री मिलेगा ओतने जल्दी न न्याय मिलेगा जी......आगे से ध्यान रखियेगा ...कुलपति जी ...

__________________________________________________________________