खबरी लाल |
नए हिट और मिड डे मील का एक ही मकसद है ," वो आएगा , खाएगा , और मर जाएगा " ........
************
तू खुल्ला सांड बन जा , तू खुल्ला सांड बन जा , गाने को सुनकर लालू जी ने कहा है चारा खाने के इतने दिनों बाद उनको डेडिकेट करके बनाए गाने के लिए वे आभारी हैं
************
दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के मामले में केंद्र सरकार ने आज उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार को तीसरा नोटिस भेजा , कहीं थक हारकर केंद्र सरकार राज्य सरकार को क्लीन चिट न भेज दे
************
पीएमओ द्वारा अखिलेश सरकार से जवाब मांगा गया है , अखिलेश सरकार ने कहा है हमें पढना नय आता प्रधानमंत्री बोल के जवाब मांगे , प्रधानमंत्री ने कहा है सानू मुंह तो बोलना नईं आंदा
************
उत्तर प्रदेश सरकार से प्रधानमंत्री कार्यालय ने जवाब मांगा , मुलायम सिंह ने पलट कर कहा है , पहले हमय सवाल तो बताओ ढंग से , जवाब तो तबय दैंगे न
************
भाटी बोला अखिलेश से ,हम तुम रेत-बालू से फ़्रैंड ,
फ़ौरन छीनो दुर्गा की शक्ति , तुरत करो सस्पैंड
************
बादल बोला बारिश से , हैप्पी फ़्रैंडशिप डे ,ओ मेरे गीली गीली फ़्रैंड ,
बारिश बोली शरमा के ,अपनी दोस्ती सदियों से ,मुंआं ये तो एक दिन है ट्रैंड
************
दुर्गा निलंबन मामला अखिलेश सरकार के लिए नाक का सवाल बना , ओह अखिलेश की नाक की तरह सवाल भी टेढा निकला
************
चीन में विश्व की दूसरी सबसे ऊंची इमारत शघाई टावर पर चढने के बाद चीनी इंजिनियर चुंग पुंग चीं ने नीचे देखा और कहा " सडकों पर इतनी चीटीयां कहां से आ गई हैं "
************
सोनिया ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी , आशंका जताई जा रही है कि यही कहा होगा कि ये यू पी में जो रेत बालू की खुदाई जारी रहने दी जाए , ताकि उसके नीचे आरटीआई को दबा दिया जाए
************
कशमीर के खिलाडी परवेज़ रसूल का कहना है कोई बात नहीं अगर पांचों मैच में नहीं खिलाया , कम से कम जिंबाब्वे जैसे बहुत भी बडे देश घूमने का मौका तो मिला
************
पाकिस्तान ने अपना पहला सुपर हीरो तैयार किया , मगर उसे भी बुर्का पहना दिया और उसका नाम रखा है बुर्का एवेंजर
************
बिहार में हैंडपंप का पानी पीने से साठ बच्चे बीमार पडे , राज्य सरकार ने सनी देओल से मदद मांगी है
************
आज़ादी के साठ साल बाद तो साला ईमानदार आईएएस और आईपीएस के लिए चिट्ठी पतरी लिखना शुरू हुआ है जी , पता नहीं , बडा बाबू, और किरानी क्लर्क का नंबर कब आएगा
************
सत्यानाश हो इन कुकुरमुत्ते न्यूज़ चैनलों का , साला टोटल न्यूज़ , "ऑनर किलिंग "को लिख रहा है "हॉरर किलिंग " बताइए ये टोटल न्यूज़ है
************
नेशनल बकवास रैंकिंग में आज नीतिश राणे ने भी अपना नाम दर्ज़ कराया है लेकिन अपने चिरकालीन बकवासों के कारण दिगिविजय अब भी पहले पायदान पर हैं
************
सेट टॉप बॉक्स लगाने के बाद गजब का परिवर्तन आया है , पहले सिर्फ़ प्रोग्राम ही घटिया थे , अब तो कनेक्शन भी घटिया हो गया है
************
भारत ने जिंबाब्वे को 5-0 से हराकर इतिहास रच दिया , अगर सीरीज़ चिंचपोकली के साथ होती तो वे अमिट इतिहा रच सकते थे
************
सोनिया गांधी ने दुर्गा शक्ति नागपाल के लिए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी , जरूर यही पूछा होगा कि जब रेत बालू में भी इत्ता माल है तो अपने मंतरी कोयले में ही मुंह क्यों काला कर रहे थे
************
खाने की गारंटी हमारी पहली प्राथमिकता है ; प्रधानमंत्री , लेकिन आपकी तो पहली प्राथमिकता बोलने की गारंटी होनी चाहिए दार जी
************
"चेन्नई एक्स्प्रेस " कशमीर टू कन्याकुमारी , वाया गया मुगलसराय नहीं जा पाएगी , ससुरे नक्सलियों ने पटरी ही उडा दी
************
कांवड यात्रा को लेकर इस बार प्रशासन मुस्तैद है , अभी तक सिर्फ़ बीस पचास गाडियां ही फ़ूंकी गई हैं
************
अगर अभी उत्तर प्रदेश के चार भाग हो जाएं तो चार काबिल चीफ़ मुनिस्टर तो उपलब्ध हैं ही , मुलायम , अखिलेश , आजम खान और नरेंद्र भाटी .....पूरे प्रदेश को रेत रेत कर डालेंगें
************
डीएम की रिपोर्ट मीडिया में लीक हुई , इस आधार पर डीम को भी सस्पेंड किया जाना चाहिए : आजम खान फ़िर तो जैसी रिपोर्टें पहले लीक हुई हैं उस हिसाब से सीएम और पीएम भी सस्पेंड किए जा सकते हैं
************
भारत और जिंबाब्वे के बीच आज सीरीज़ का आखिरी मैच खेला जाएगा , जिंबाब्वे के लिए " मरो या मरो " की स्थिति
************
मायावती ने कहा है कि वे अखिलेश सरकार के फ़ैसले के साथ हैं , बशर्ते के खोदी गई सारी रेत में पाव भर सीमेंट मिला कर ,हथिनी की मूर्तियों का निर्माण कर दिया जाए
************
लव इन बंबई चालीस सालों बाद रिलीज़ हो रही है , सबको उम्मीद है कि आज से पचास साल बाद "लव इन तेलंगाना " भी रिलीज़ होगी जिसमें धनुष के पुत्र तीर धनुष मुख्य भूमिका निभाएंगे
ha ha ha ha ha
जवाब देंहटाएं:-D
जवाब देंहटाएंEid Mubarak..... ईद मुबारक...عید مبارک....
आपको भी मुकेश भाई
हटाएंआपकी इस प्रस्तुति को शुभारंभ : हिंदी ब्लॉगजगत की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ ( 1 अगस्त से 5 अगस्त, 2013 तक) में शामिल किया गया है। सादर …. आभार।।
जवाब देंहटाएंकृपया "ब्लॉग - चिठ्ठा" के फेसबुक पेज को भी लाइक करें :- ब्लॉग - चिठ्ठा