खबर :-दिल्ली जा रहा विमान पटना पहुंचा, यात्रियों का हंगामानज़र :-अरे ई कौन बात हुआ रे ..दिल्ली जा रहा विमान पटना पहुंच गया ....कमाल है यार ..ई दिवाली में कंपनी सब भी कईसा कईसा औफ़र देता है यार । उ पायलटवा साला जरूर पटना का गोल घर देखना चाहता होगा ..बहुत तमन्ना होगा देखने का ..तभिए अईसन कमाल कर दिया होगा । अरे भाई ई में यात्रियों का हंगामा का कौन जरूरत है जी ....अरे बुडबक लोग है यार ...ई काहे नहीं समझता है कि , आजकल पायलटवा सब पहाड नदी , गुफ़ा घाटी ...माने एयरपोर्ट को छोडकर कहियों लैंड कर जाता है ..अरे बंगलौर नहीं देखे थे । आउर हमको एक बात बताओ रे ..उहां से भी तो पिलेने में बैठ कर आए होगे न ..तो ई में हंगामा करने का का जरूरत था । देखो ई दुर्गा पूजा , दीवाली , और छठ में यातायात साधन सब वाया पटना हो जाता है बाय डिफ़ॉल्ट ..अरे हम कह रहे हैं ना यार सचे में ।______________________________________________________खबर :-पति ने खोया 12 करोड़ की लॉटरी का टिकटनज़र :-ओए देखो रे ! ये आधी अधूरी खबर मत लिखा करो बे ..ससुरा स्वाद बेस्वाद हो जाता है ..। और फ़िर ये कोई खबर हुई भी नहीं कि १२ करोड की लॉटरी का टिकट खो दिया ..खबर ये होती कि ...पति ने खोया लॉटरी का टिकट ...साला बारह सौ का भी चलता .....और इस बात की खबर पत्नी को हो गई ...हा हा हा बस कुछ समय बाद ही ..पति ने अपना जीवन भी खो दिया ....या फ़िर कि पत्नी को इस बात की खबर होते ही गिन के बारह सौ..चप्पलों से शाबासी दी गई पति को ..या फ़िर कि पत्नी ने पति को छोडा और उसके साथ चली गई ...जिसे लॉटरी का टिकट मिला ...और .....अबे चलो चलो बे ..सब ठो खबर हमहीं लिखेंगे का ..तुम लोग अपना दिमाग काहे नहीं लगाते हो बे ....ओईसे ही मीडिया बने फ़िरते रहते हो______________________________________________________खबर :-अब रियाज नहीं करतीं, केबीसी देखती हूं :लता मंगेशकरनज़र :-आयं ...ओह मेरा मतलब कि हायं ....तो खेलते हैं हम और आप कौन बनेगा करोडपति ....ओह ई सिचुएशन ...हां हां लता दी होता है अईसन ।एक्चुअली हम आपका कंडीशन एकदम ठीक ठीक एयर कंडीशन की तरह समझ सकते हैं .....जान रहे हैं कि आप इहे चैक करने के लिए देख रही हैं न कि ...कौन बनेगा में केतना कोसचन ..मयुजिकल फ़ील्ड से आता है ..आ कि ई चैक करने के लिए देखती हैं न ..ई सोनी वाला सब टोटल कोसचन में आपका और आशा दी का केतना केतना परसेंट कोसचन पूछता है ..देखिए देखिए दी ..अब बतवा समझ गए हैं तो आप ..मुस्कुरा रही हैं ..। अच्छा अच्छा अब जाए दीजीए ..अब ई तो मते कहिए कि .....ऊ आप अपना जेनरल नालेज बढाने के लिए देखती हैं आ कि फ़ास्टेस्ट फ़िंगर फ़ास्ट के लिए .....अरे जाईए ..आपको कौनो और नहीं मिला बनाने के लिए______________________________________________________खबर :-पाक को अमेरिका से मिलेगी भारी सैनिक मददनज़र :-अरिस्स बेट्टा ...। साला ई भिखमंगा का कटोरा फ़िर खाली हो गिया रे ..हां त सानिया मिर्ज़ा कौन एतना कमाई थी कि साला पूरा जिनगी ...पाकिस्तान अपना दावत उडाता रहता ....आखिरकार तो मालिक के पास जाना ही न था भिखमंगी के लिए । अरे समझ रहे हैं साला भारी सैनिक मदद ...कह तो साले अईसे रहे हो कि ..पूरा पैंटागन दे रहो उठा के पाकिस्तान को ....कि लो बेटा .....इहां बैठ के बनाओ पिरोगराम ..कि अफ़जलवा और अजमलवा को ...भारत सरकार अभी केतना दिन और ...".नेशनल गेस्ट " बना कर रखेगी । न त फ़िर जरूर साला अपना राष्टपति ओबामा के ही दे रही होगी कि ....ले जाओ ससुर को ..जब यहु साला ..ऊ सार दढियल .....ओसामा बिन लादेन को नहीं ढूंढ पाया ...साला एक और राष्ट्रपति वेस्ट हो गया अमरीका .का ....______________________________________________________खबर :-CWG: खेलगांव से एक करोड़ का सामान उठा ले गए ऑस्ट्रेलियाई!नज़र :-हा हा हा हा मतलब साला डबल कमाई चल रहा था ....एक तरफ़ खिलडियन को बोल दिया कि तुम लोग स्टेडियम का माल साफ़ करो ...आउर ऊ जौन साला सब सामान ढोने , धोने ,पोंछने , अरे उ का कहते हैं मसाज करने .....अरे धत बस कीजीए महाराज ...मसाजे तक रहने दीजीए न जी .....साला ऊ सब चादर तकिया तौलिया , आउर सुने है कि कई जगह से कमोडवा भी कबाड ले गया है साला सब । साले कलमाडी मामा सोच रहे होंगे हमहीं अकेले कमाए ...आ ऊ ऑस्ट्रेलिया सरेआम लूट के चल दिया । साला सब पता नहीं एतना सामान लूट के रखा किसमें .....हां रे कुछ तो भी सुने थे कि साला ..तुरंते खत्म हो गया था राष्ट्रमंडल खेल में .....कौन ची तो था रे ......अरे हमको नहीं याद आ रहा है ..छोडिये ..______________________________________________________खबर :-शर्मनाकः एयरपोर्ट पर भिड़े दो केंद्रीय मंत्रीनज़र :-हैं शर्मनाक ....ये साला हो क्या है इन दिनों साले हवाई सफ़र को आजकल या तो उसके रिलेसन में ...दर्दनाक खबर आती है ...या शर्मनाक...इस साले नाक को अबकि रामलीला में ही कटवा क्यों नहीं दी बे ...जाने कैसे कैसे भाव उतपन्ना कर रही है ......अच्छा चलो ये मान लेते हैं कि केंद्रीय मंत्री के भिडने को शर्मनाक कह रहे हो ..अबे ए माथा बौरा गया है का रे ....ई सब बात कौनो बोला जाता है रे .....रे अब तो साला मंत्री मंत्री को गरियाया , जुतियाया , धकियाया ..आदि टाईप का खबर तो रूटीन रिपोर्ट है रे ..इमें काहे कि शर्म ...अरे कहो कि इंज्वाय करने की चीज़ है ये ....इस बहाने वो काम तो हो रहा है जो पब्ल्कि करना चाहती है ...का______________________________________________________खबर :-घर की रखवाली के साथ कुत्तों से भी भिड़ जाती है 'बकरी'..चीननज़र :-हम ओईसे ही तो चीन के फ़ैन न न हैं ...अरे उहां का नकचपटा बौना सब को आप इग्नोर भी करें तैयो....उसका बकरी को , उसका मुर्गी को , उसका टॉर्च को , उसका लाइटर को ..उसका सेल को ..आउ अब तो साला उसका दीवाली लाईट और पटाखा को भी इग्नओर नहीं न कर सकते हैं । कहिए साला कुत्ता सब से भिड जाती है रे ,,,,इहां साला कौमनवेल्थ में सुने अपना कुत्ता सब इंटरनेशनल फ़ेम का स्टेटस मेंटेन् किए हुए था ...और ई चाइनीज बकरी सब कुत्ताकर्म को घिना कर रख दिया एकदम से ..छोडो जाओ हम नहीं लडाएंगे अपना कुत्ता चीनी बकरी से ..हमारे कुत्ते ...ब्रगेडियर थे , ब्रगेडियर हैं और हमेशा ही ब्रगेडियर ही रहेंगे ( साभार राजकुमार जी , फ़िल्ल्म तिरंगा .......आपकी सेवा में हाजिर हूं श्रीमान )______________________________________________________खबर :-OC ने कहा CVC से, 'सैंपल्स चाहिए तो निकालो 40 करोड़ रु.महीना'नज़र :-जे बात ई हुआ न साला सेर पर सवा सेर ....आउर करो जांच ..अबे किस बात का जांच करना है तुमको ..ई जौन बात पूरा देस को पता है अबे देस को छोडो आज टाइम्स का हेडलाईन सुनो ..आखिरकार भारत ने अमरीका की बराबरी कर ली ....एक अमरीका के हैं ओबामा ...और उनकी टक्कर के एक ही और हैं और वो हैं ...वो हैं ..ओ मामा ....बोले तो कलमाडी मामा ..जिन्होंने मौसी के साथ मिल कर ...अबे ए नहीं नहीं ..यार अरे नहीं न कोई भ्रष्टाचार नईं ....अरे किया होगा हम उसके लिए नहीं कह रहे हैं ..कह रहे हैं कि दुनु जन ने मिलके ....पूरा दस दिन तक ....साला रिक्शा बंद कर दिया रे दिल्ली में ........हां बताओ साला पावर का मिसयूज न हुआ ई तो .....हा हा हा साला गजबे खबर हो गया ई तो______________________________________________________खबर :-RTI में पूछा, क्या इंजीनियर को सेक्स की बीमारी है?नज़र :-एक इसिलिए तो साला ई देश में आज कानून का हालत .....एकदमे ऊ अयोध्याभूमि बन गया है ...साठ साल में तो फ़ैसला हुआ है ..उउ भी साला सेमिफ़ायनल ....अभी फ़ायनल का चालीस साल का पारी बांकी है ....अब ई आरटीआई को ही देख लो ...उउ दिन मदनवा ऊ कलुआ को कह रहा था कि ....लगाएं साले आरटीआई ....साला सेकेंड हैंड ट्यूब का दाम ,.,,,,चौंतीस रुपया होता है ...आ साला कलुआ सोच रहा था कि ...अरिस्स ...ई था उ टैक्स जो कह रहा था कि बजट के बाद ट्यूभ सब पर लगेगा .....साला आरटीआई ...गजबे नाम है रे राम सुने हैं कि ई बार एक बौराहा ने ऐसी ही एक आरटीआई लगाई तो उच्च न्यायालय ने जुर्माना ठोंका पचहत्तर हज़ार______________________________________________________खबर :-भारत से गए दलितों ने बांगलादेश में मांगा आरक्षणनज़र :-तब लोग कईसे और काहे कहता कि ई इंडियनवा सब अपना भारतीयता को याद नहीं रखता है कोई ..अरे आरक्षण से बडा नेशनैलिटी का पहचान हो सकता है कोई .....हम तो कहते हैं कि आरक्षण को ही नेशनल के नाम जो कुछ सब ठो दे देना चाहिए ..जैसे नेशनल स्पोर्ट , नेशनल गेम , नेशनल लैंगुवेज ....और माने सब कुछ नेशनल जो है उ आरक्षण है ...। चाबास सुनो अब तुम लग जब शुरू करिए दिए हो तो साला सौ नहीं ....पांच सौ प्रतिशत तक का शेयर डिसाइड कर दो ..काहे से कि देर सवेर इंडिया को भी इसका जरूरत पडेगा तब तुम अपना हुसियारी अपना दोस को दिखाना ...अरे तब ...हम कह रहे हैं न .....हां अरे फ़ेर लो मूंछ पर हाथ ..कोई तीसरा देख रहा है का______________________________________________________खबर :-शादी में पत्नी को देख दीवार फांदकर भागा पति, गाज़ियाबादनज़र :-अरे साला एतना सदमा लगा ...बताओ तभिए कहते हैं सादी उदी का इंतज़ाम बायगौड ...टेंटवे में ठीक है .साला ई एक्सक्लुसिव सिचुएशन में जादे से जादे ..ऊ को फ़ाड लो और निकल लो ....। बताओ साला केतना सदमा हो जा रहा है आजकल पत्नी को देख के भाई ..अबे ई सरऊ सब को ई कौन समझाए कि शादी में पत्नी ही दिखाई देता है ..अरे यार अगर गर्ल फ़्रेंड भी होगी न तो ..या तो नहीं दिखाई देगी या फ़िर पत्नी ही दिखाई देगी । अरे मार तेरी ई का कह रहे हो ..दूसरा शादी कर रहा था ..पहली पत्नी आ गई तो दीवार फ़ांद कर भाग गया ...का बात है ..इसका मतलब बीवी से जबरद्स्त आतंकित प्राणी था ...._____________________________________________________खबर :-हार्मोन भी आपकी जेब की औकात देखकर देते है साथनज़र :- अबे हार्मोन हैं कि हारमोनियम बे ...ई तो ससुरा प्रेमिका का ही कौन पार्ट पूर्ट है ..जो जेबि देख कर साथ देता है महाराज ...रे भाई ई और बताते चलो तो कि ..ई फ़ार्मूला खाली जेबे पर न लागू है न ..मान लो रुमाल में मोटरी बांध के चलें तो हार्मोनवा का रिएकश्न रहता है ...अरे साला जांचबे नहीं किए .....तो जांचो न तब तक हम आते हैं ..अरे कल महाराज
शनिवार, 23 अक्तूबर 2010
.साला एक और राष्ट्रपति वेस्ट हो गया अमरीका .का ......खबरों की खबर यानि झाजी वक्रदृष्टि टाइम्स ....पढिए न ..
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मजेदार...
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया खबर ली है आपने खबरों की ...
खबरों की बढिया खबर लेते हैं आप .. बहुत मजेदार रहा आज का अंक भी !!
जवाब देंहटाएंहा हा हा
जवाब देंहटाएंमैं तो पूरा पढ़ भी नहीं पाया हंसी के मारे,
बाकी बाद में पढ़ेंगे
आपकी वक्रदृष्टि का जवाब नहीं
जवाब देंहटाएंहा, हा, हा।
जवाब देंहटाएंचाबास तो बहुत दिन बाद पढ़ा।
मजेदार...
जवाब देंहटाएं‘दिल्ली जा रहा विमान पटना पहुंचा’
जवाब देंहटाएंजाते थे जापान पहुंच गए चीन ... :)
खबरें और साथ ही चटपटा तप्सरा .... सोने पर सुहागा ...
जवाब देंहटाएं