गुरुवार, 31 मई 2012

गदहे चर गए देश , ऊ खाए नहीं रे घास ..





गर्म है सियासत का पारा , और गर्म ही चल रही हवाएं ,
गर्मा गर्मी के मौसम में , आइए कुछ खबरें आपको सुनाएं .....
(ये वक्त दिन भर की हलचलों पर एक आम आदमी की प्रतिक्रिया का होता है ...देखिए कैसे )
.


चालीस चैनल न्यूज़ के , और एक दर्ज़न पढते हैं अखबार ,
माल-मसाला , हल्ला गुल्ला , मिलता नहीं बस कोई समाचार .....
(दिन रात का वही है खाना , और वही बासी सा डकार)
.


सुशील कुमार शिंदे भी हो सकते हैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ,
अबे कितने पति होंगे राष्ट्र के , तुम लोग तो देश को पांचाली बना दिए यार ,
(रोजिन्ना कोइयो उठ के चल आ रहा है , साले कौन बनेगा करोडपति खेल रहे हो का बे , हटाओ बे ई पोस्टवा को ही खतम कर दो )
.


मानसिक रूप से हुई मजबूत केकेआर , शाहरूख विवाद के बाद ,
अबे हटो साला , तुम लोग कर दिया ई जेंटलमेन खेल को बर्बाद ,
(जीत न गए हो तो करबे करोगे बकवाद , लेकिन पब्लिक को सब रहता है याद , समझे कि नय बे रावन)
.


बोले हैं बिजय गोयल ,दिल्ली सरकार ने डाला जनता पर महंगाई का बोझ ,
अबे का है बे , ई डायलाग बदल बदल वही बात काहे को बोलते हो हर रोज़ ,
(सब समझ रहे हैं बेटा , ई तुम लोग का कसरत , जनता का चिंता नय है ई है कुर्सी पाने का हसरत)
.


नाराज़ होकर अमेरिका ने पाक पर ड्रोन हमले कर दिए तेज़ ,
अबे रोज़ रोज़ का कसरत छोडो, दो दु चार गो हेलीकाप्टर भेज ,
(आ बालक उहे सब भेजना जौन लादेनवा का भडकुस्सा उडा दिहिस था , चाहो तो एक इंडियो में भेज दो , साला कसबवा एश कर रहा है एन्ने , ले जाओ बांध के )
.


संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया नरसंहार पर , अपनी गहरी चिंता है जताई ,
हा हा हा गहरी , आ चिंता भी , बस इतना ही करने के लिए तो ई संस्था है बनाई,
(करो करो चाब्बास , खेलो चिंता चिंता भाई , ससुरों तुम्हारी चुप्पी ने है इतना आग लगाई , )
.



पानी को लेकर , हरियाणा के फ़रीदाबाद में मच गया है हाहाकार ,
ल्यो अभी से ही , अभी तो बेट्टा पूरा देश ही फ़रीदाबाद बनने को है तैयार ,
(तुम करोगे इक दिन चित्कार , कोई सुनेगा नहीं पुकार , नदी झरनों को खुद रहे हो मार , फ़िर काहे का हल्ला किए बेकार )

.
कानून व्यवस्था दुरूस्त करना प्राथमिकता होगी , बोले ऊपी के रजपाल ,
करिए देंगे आप , कोई शक नहीं है इसमें , देख के कल का बूम बवाल ,
(मंतरिया सब का अक्ल दुरुस्त करिए , नय त भेज दीजीए नेपाल , ओन्ने भी चल रहा है कुश्ती कमाल )
.



अदालत में हाज़िर होकर कलमाडी ने दी आज अपनी सफ़ाई ,
तो का बोले , वेल्थ जो अटाए थे , किस किस में कामन करके किए सप्लाई ,
(पब्लिक ओईसे तो सब बूझती है भाई , लेकिन साले इत्ता और बता दो कहां है पब्लिक का पाई पाई ??()
.


उत्तराखंड विधानसभा कार्यवाही में भी हुआ खूब हंगामा ,
अबे बडके छोटके पाल्लामेंट में आजकल चल रहा यही डिरामा,
(इनको पकड के ले जाए ओबामा , आ खोल के मारे इनका पजामा ....लंगटा सब सरबा सब)

.


हाईकोर्ट : आरक्षण के लिए ठीक नहीं है मज़हब का आधार ,
छोडिए जी , अब करिए हंड्रेड परसेंट इसको , होने दीजीए फ़ुल्लम फ़ुल बंटाधार ,
(ससुरी चाह रही यही सरकार , करती कोशिश बार बार , होने दो बेडा पार )



.
तिवारी को देना पडा खून , एक सप्ताह में सच से हट जाएगा पर्दा ,
टिवाडी जी का जुलुम जवानी , होश खो दिया जवनवा सब , अईसन उडाए गर्दा
(कहां हो बे सिलाजीत वालों , काहे नय पिरचार अंबासेडर बना देते हो )
.



बोले हैं पिरधान जी , मेरा जीवन तो है इक खुली किताब ,
ल्यो इनको पते नहीं , पापा जी दीमक कर गए कब का इसे खराब,
(तनिक पेज तो इसका उलट के देखो जनाब , खाली क्वेश्चन ही क्वेश्चन हैं , नहीं है कोई जवाब ...हो बोलो तारारारा ..हो बोलो तारारारा )
.


मुस्लिक आरक्षण पर हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ़ ,सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार,
आ उहां से भी लगा जो झटका , ल्यो त फ़िर एक ठो नया कानून ले आएगी यार ,
(लेकिन भोट का पूरा होगा जुगाड , इहे लिए ई टोटल हंगामा धुंआधार )
.

.

बोले हैं पिरधान जी , दोषी साबित हुआ तो मैं ले लूंगा सन्यास ,
कर देंगे जी कर देंगे , तनिक बिल लोकपाल करिए तो जरा पास,
(गदहे चर गए देश का मैदान , आ कोई कहता हम नहीं खाए घास .....)

.


कैटरीना कैफ़ से हेल्थ टिप्स आजकल ले रहे हैं सलमान ,
तो का करें , बुढा गए लभली आ केतना सीला हुई जवान ,
(टिप्सवा सबको दो नादान , कित्ते खडे हैं कद्रदान ..हाथ उठाइए तो हो के के है .स्वास्थ टिप्स लेवे खातिर )

.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जून में ही जारी होगी ,
अबे तब तक तो पोलटिसियन में जमके मारामारी होगी ,
(बहुत फ़ैली सी बीमारी होगी , आ टोटल पांच छ हज़ार लोगों की तैयारी होगी ...चुनते रहो ..सूचना अधिसूचना जारी करते रहो )

सोमवार, 28 मई 2012

गर्मी पे चढा शबाब , और आदमी भुन के हुआ कबाब ..........


गर्मी की मार से हो सकती है आपकी सेहत खराब ,
सेहत खराब , अजी यहां तो दिमाग का दही हो गया जनाब ,
(गर्मी पे चढा शबाब , और आदमी भुन के हुआ कबाब )


पीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप गलत हैं , ऐसा कह रही है सरकार ,
अपने अपने हाथ उठाओ , इसपे किसको किसको है भरोसा यार ,
(अमां हाथ उठाने को कहे हैं हो , आप लोग तो जुत्ता उठाने लगे , भगिहे रे सरकार )


कम होगी पेट्रोल की आग , पेश होगा दिल्ली का बजट आज ,
हां हां साले जरूरे होगा , दिल्ली में तो चल रहा है जैसे राजा हरीश्चंद्र का राज ,
(अबे हट , हुर्रर्रर्रर्र ..ई थेथरलोजी से जनता को लेमनचूस चुसा रहे हो बेट्टा , आवे दो अबके चुनाव )


कडप्पा के सांसद जगनमोहन को सीबीआई ने कर लिया अरेस्ट ,
अबे एक एक करके का धर रहे हो ,सबको पकड लो एक्के साथ , परमानेंटली रेस्ट ,
(साला देशवो को आराम , आ कम हो जाएगा तुम लोक का भी काम , बहुत भुसकोल सीबीआई है , बाई गॉड की कसम)


बाबा रामदेव ने फ़िर साधा प्रधानमंत्री पर निशाना ,
धू बाबा , आप चूक जाते हैं , अबकि ठीक से लगाना ,
(बाबे निशाना चाहे जैसा लगाना , मगर लोगन को बीच में छोड के ससर नहीं जाना , साधु धर्म निभाना )


दिल्ली विधानसभा में महंगाई के मुद्दे पर नहीं की जाएगी चर्चा ,
अबे फ़ालतू टॉपिक है महंगाई तुम लोग बस बढाए जाओ अपना, वेतन-भत्ता खर्चा
(साले आ रही है परीक्षा , देखना अबकि जांचेंगे हम पर्चा )


कन्नौज से डिंपल यादव के प्रत्याशी बनने पर सपा संसदीय बोर्ड की लगी मुहर ,
अबे बेटा बाप बहू ,सगरो फ़ैमिली ही नेता जाओगे , त बकिया लोग जाएगा किधर ,
(ई पोलटिसवो ससुरा फ़ैमिली बिन्नेस बन के रह गया है , ई मंतरिया सब अपना माली , चौकीदार , हज्जाम , सबको मुनिस्टर बना लेता है , इहे लोकतंतर है )


उत्तराखंड में भी अब बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता ,
अबे नौकरी दो बे सबको , कब तक बहलाते रहोगे बांट के , रोटी कपडा लत्ता ,
(कमाल है साला देश का , लोगों को करने के लिए काम नहीं दे सकती  है गोरमिंट, बार बार खिला के क्लोरमिंट , कहती है दोबारा मत पूछना  )


सुषमा स्वराज: रैली में शामिल न होने के पीछे नहीं है कोई मतभेद ,
इहे तो साला पिराबलेम है , जनता ढूंढ रही है विकल्प , आ तुम लोग अपने छेद ,
(अबे जेतना गैप , संका , समाधान है सब पूरा कर लो इलेक्शन से पहिले नय तो जो दु आना का चानस है है नू उहो भेदमभेद हो जाएगा , का समझे )


उत्तर पिरदेस में है दम , काहे से यहां अपराध हैं बहुते कम ,
बस नेतवन सब हैं नराधम , विधानसभा में मचावे धमाधम ,
(एकदम सेम टू सेम है , पाल्लामेंट टाईप से इसपोर्टिंग इसपिरिट है )


ल्यो जी दिल्ली में , एक रुपैय्या छब्बीस पैसे , पेटरोल का कीमत हो गया है कम ,
अरे रुकिए, पूरा सुनिए ,  सीएनजी गैस एक रुपैय्या पचहत्तर पैसा हो गया गरम ,
(हम तो पहिले ही कहे थे , ई बुढिया को नय समझिए कम )


75 रुपए की रिश्वत के लिए , अदालत ने दी एक साल की सज़ा ,
धत बुडबक था साला , 75 करोड लेता तो भरपूर ले रहा होता मज़ा,
(उदाहरण है न सामने रज्जा ....ए रज्जा )


टीवी नहीं , आज के युवा , अब हैं , मोबाइल के दीवाने ,
हां हां जानते हैं बे , पहले थे बौराए , अब लगे हैं पगलाने ,
(गर्दन टेढा करके बाइक पे ससुरे लगे रहते हैं मोबलियाने , खुदो मरते हैं आ सामने बला को भी मारिए देते हैं )


बोले हैं प्रणव दादा :रिजर्व बैंक जुटा है रुपए को संभालने में ,
आ जेतना संभलता है टोटल मंतरी जी जुट जाते हैं उसे ठिकाने लगाने में ,
(दुन्नो का डेडिकेसन देखिए , रुपया गिरता जाता है , मंतरी जेब भरता जाता है )


दादा ने ईशारों में बताया कि वे राष्ट्रपति भवन जाने को हैं तैयार ,
ईशारों में , ल्यों कल्लो बात , मुंह फ़ाड के बताने वालों की है इत्ती बडी कतार ,
(अबकी तो कंपटीसन ही करा दो यार , परसिडेंट बनने को कित्ता मचा रे काट मार )


नया कानून है आ रहा , निजि क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर जिससे लगेगी लगाम ,
ल्यो और सुन लो , निजि क्षेत्र में , अबे नंगों पहिले सुधारो अपना तुम हमाम,
(निजि क्षेत्र में लगाम लगाएंगे , आ सार्वजनिक को बाप का माल समझ के लूट खाएंगे , एक ठो और कानून , धत साला )


नेपाल में संवैधानिक संकट, फ़िर से है मंडराया ,
तो का,महीना में पांच ठो पीएम बदलने में चंपियन हो भाया ,
(फ़ौरन कौनो को बिठा दो , अगिला दिन कान पकड के उठा दो )


आरटीआई के तहत त्वरित सूचना देना सुनिश्चित करेगी सरकार ,
हां पता है क्या करेगी , सिर्फ़ एक बरस में उन्नीस पूछने वाले दिए गए हैं मार ,
(जनता बना रही इसे हथियार , एक दिन करेगी तुम्हरा बंटाधार )


समाजवादी पार्टी की नई भूमिका , अब चाहते हैं मुलायम ,
लेकिन उनका पिरदेस में , काहे फ़िर इतना मचा है धमाधम ,
(अबे ई लोग बहुत साल पहिले भी माईक कुर्सी खैंच खैंच के लोकतंत्र को बहुत मजबूत किहिस था , आज त खाली हाथे भांज के आ नारा लगा के निकला है हाथी बहादुर सब)





बोले हैं ऑस्कर फ़र्नांडीज़ , हम एक सशक्त लोकपाल बिल लाएंगे ,
तनिक सामने आके बोलिए किसी के , ऊ आपके मुंह में आग लगाएंगे ,
(अब तो आप इहे फ़रमाएंगे , लेकिन आपको एक दिन हम जरूर समझाएंगे )


बोले बाबा रामदेव : काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करे सरकार ,
काला धन , इहां साला सफ़ेद धन को दिन रात खा खा के मार रही डकार ,
(ई का घोषित करेगी यार )

शनिवार, 26 मई 2012

आरुषि मर्डर केस ,सोनी सीआईडी के हवाले ....एसकिलुसिव बिरेकिंग न्यूज़
















देखो-देखो, अजब ये कुदरत का खेल ,पंखे-कूलर-एसी सब हो गए फ़ेल,
अबे इत्ते दिन तो झेलती रही ये धरती , बेट्टा अब तू भी जरा झेल ,

:)ठंडा पानी में हेल , आ जईसे तईसे ठेल :)




चेन्नई आईपीएल के  फ़ाइनल में , दिल्ली को 86 रनों से हराया ,
अबे फ़ालतू बातें छोडो , बस इत्ता बताओ हारने के डेविल्स को माल कित्ता पहुंचाया

:)अबे छोडो बे , हमें मालूम है , किसने कितना सट्टा किस पर था लगाया :) 






मप्र,महाराष्ट्र , गुजरात के बाद अब केरल में भी लगा गुटखे पर बैन ,
अबे भक्क , बैन में भी दिन रात चिबाते थूकते लोग , देख रहे हैं नैन ,

:)ई मसल्ला खाने वाले को कहां मिलता है चैन ....चबईले रहता है सब चभर चभर जी :)




पेट्रोल कीमतों पर सरकार ने अपने खडे कर दिए हाथ ,
इसी को कहते हैं भईया , ई हाथ गरीबों के साथ ....

:)लेकिन पेटरोल बाला सब गरीब नय न रहा अब , तो काहे रहेगा साथ :)






भाजपा की बैठक में चर्चा , घटती साख पर किया आगाह ,
अबे इहे तो बदकिस्मती है यार , एक ठो ढंग का विपक्ष नहीं है !आह !

:)होता त देता इन्हें उधेस ..आ मेडम्म चल जाती  परदेस ..पिरधान छुपाते रहते फ़ेस:)






बोले जयराम, दस साल में 90 % , ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध जल ,
दस साल , बाह बाह , अबे आज मर रहे हैं बैल और ठिठक गया है हल ,
आ तुम साले दिखा रहे हो सपना , जो तुम्हरा नाना भी पूरा नय करेगा कल,
बहुत देख लिए ई ढंपरिया भाषण , ए हो मंतरी जी , चल रे आगे चल ..
:)हट्ट रे हुर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र ....हुट्ट्ट्ट्ट :)






प्रणव मुखर्जी को पसंद है ,राष्ट्रपति भवन के हर घास के लॉन ,
उडी बाबा , लेकीन एक ठु सासपिसन हाय , ई क्वेश्चन इनको पूछा है कौन ,

:)हम कहें कि हमको X जनपथ का पसंद है बहुत कमोड , तो का कल होके उहां पर निकालें भोर का लोड :) ..उंह्ह्ह ..गनहा गया... धत रे:)




खबर है आई ऐसी कि , राष्ट्रपिता की पोती भी हैं , राष्ट्रपति बनने की कतार में ,
एक ठो आउर ? अबे अबके एक दर्जन बना दो राष्ट्रपति ,सबको एक्के बार में ,

:)अबके बहुत किलोज रहेगा कंपटीसन जीत में आ हार में :)






आज सडक पे उतरेंगी ममता , पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ़ ,
सडक पे नहीं , संसद में उतरें , खींचे समर्थन वापस , गर नीयत है साफ़ ,

:)नय त छोडिए जी , ई नौंटकी है हाफ़ ..जनता नहीं करेगी माफ़ :)






लादेन की पत्नियां हैं , उसके प्रति बहुत ही वफ़ादार ,
अबे तो अमरीका को बताओ , चार ठो और हेलिकाप्टर भेजे यार ,

:)ओहो पत्नियां ....बाह बेट्टा ..साले मरा गए ठीक हुआ न त पत्निस्तान भी बनाइए लेता सरबा लादेनवा :)




रेड्डी बोलिस हैं : नहीं घटेंगे पेट्रोल के बढे हुए दाम ,
मत घटाओ , है हिम्मत तो करा लो एक बार चुनाव आम 

:)सब कुछ देख रही है अवाम , तुमको देंगे ऐसा पैगाम , न तुम रहोगे, न  रहेगा तुम्हारा नाम , हां अब यही होगा बस अंजाम :)






देके चिट्ठी सियासत को , अन्ना टीम ने , तारीख तय कर दी है सत्ताइस जुलाई ,
यार बहुत हो गई चिट्ठी पत्री , अन्ना-अनशन , अब तो हो जाए आरपार लडाई , 

:)चाहे कोई करे रे भाई , सत्ता की अब तो हो ही जाए ठुकाई :)






हालात देखिए देश के , आज हर भारतीय 33,000/- का हो गया है कर्ज़दार ,
और वही साले हैं आंख दिखाते , नोटिस भिजवाते , जो हैं खुद इसके जिम्मेदार,

:)बस बहुत हो गया यार , अब तो देंगे सारे कर्ज़ उतार , और पहिले तो बेटा तुम्हारा ही उतारेंगे ..सारा उधार चुकता कर देंगे ..एक बार हिसाब किताब के लिए बैठे तो:)






चार जून से तलवार दंपत्ति पर अब , चलेगा केस ,
सुनो बे दे दो सोनी सीआईडी को ,अब उहे कर लेंगे अपराधी को ट्रेस ,

:)निस्पेक्टर दया , एसीपी पुर्रर्रधुम्मुन ...रिपोर्ट ऑन डुइटी ..इम्मीडिएटली बे:)






बिलावल बोले मुशर्रफ़ ने ही , मेरी मां की हत्या थी करवाई, 
मारो साले मुशर्रफ़वा को , तुम भी , पाकिस्तान का तो इहे है ट्रेंड भाई ,

:)तू मुझे मरवा ,मैं तुझे मरवाऊं , है बस यही कहानी ,इसी मार काट के बूते चलता दाना पानी .....सुधर मत जाना बे कभियो :) ..भारत को पडोसियो सब ..साले छांटले दलिद्दर सब मिल गया है :)




उत्तर पिरदेस में निकाय चुनाव  की तय हो गई तारीख ,
हाथी पे बांधो , सायकिल में टांगो , कटोरा , चलो मांगना शुरू करो रे भीख ,

:)हां त भिखरिया सब , तैयार हो जाओ रे , मुंह को मुईतमईन सा बना के घोंचुआ सब :)




हडताली पायलटों पर अब जाकर सरकार हुई नरम ,
आ इस बीच जो गए करोडों , उसका क्या रे बेसरम ,

:)ई गदहा लोग के नरम गरम के चक्कर में , भद्द पिटा गया महाराजा का , आ उनका औकात महाराजा से चौकीदार का हो के रह गया , अबे सुलटाओ जल्दी बे :)

गुरुवार, 24 मई 2012

हमें किसी पेट्रोल की जरूरत नहीं फ़ूंकने को सियासत,







बजा के सरकार की (नौकरी ), घर पहुंचे खबरी लाल ,
अभी बांच के सब खबरें , आपको बताते हैं ई देश का हाल ...
(बस देखते जाइए कमाल :)


पेट्रोल साढे सात रुपए महंगा , अब तक की ये सबसे बडी वृद्धि ,
सरकार पे लग गई साढे साती , विनाश काले , विपरीत बुद्धि ,
(सियासत वालों ये न समझना कि इस आग से तुम बच पाओगे )


गूंगी बहरी इस सियासत के करना फ़िज़ूल है कोई सवाल,
खाक होती हैं सल्तनत ,जब अवाम ठोकर से देती है उसे उछाल ,
(अपने अपने जूते पैने करिए हो जी सरकार )


महंगाई के मुद्दे पर ,सरकार पर हमलावर हो गए,अपने और पराए ,
बस अब तो एक्के काम बचा है , ई सरकार को दु जुत्ता कोई लगाए ,
(वैसे अब जूतों के चलने का दौर शुरू होगा ...)


लोकपाल बिल शीतसत्र में आएगा , सरकार नहीं चाहती है इसको लटकाना ,
हा हा हा हा , अबे क्या कहे बे , जरा ई चुटकुल्ला , फ़िर से तो सुनाना ,
(अबे कैसे बताएं तुम्हें सरकार कि गिरेबां पकड के जनता तुम्हें कहां पर चाहती है लटकाना ...टू बी हैंग्ड टिल डैथ )


आखिर फ़ूट ही गया पेट्रोल बम , डेढ रुपए और बढाने की हुई है वकालत ,
बढा लो , बस याद रखना ,हमें किसी पेट्रोल की जरूरत नहीं फ़ूंकने को सियासत,
(अब तुम्हारा अंत समय निकट है , जितना जो बन पडता है कर ही डालो)


गर्मी में राहत देगा , जरूर पिएं , लीची और आम का जूस ,
काहे का राहत बे , इहां गोरमिंट रही है सबका खून चूस ,
(जब खूने नहीं बचेगा देह में तो राहत लेके का राहत फ़तेह अली खान बनेंगे बे )


सितंबर में शादी होगी , हरभजन सिंह की , गीता बसरा के साथ ,
आ जून जुलाई तक तब तो देखाई देंगे , बौआ के जनम पतरा के साथ
(माने .."हरकीर्तन सन आफ़ हरभजन " के साथ)


पीएनबी के भवन में लग गई कल बहुत भीषण आग ,
ल्यो बैंको धधक गया साईत , सुन के सरकार का पेट्रोल राग ,
(साला ई आग को जहां लगना चाहिए उहां पता नय कब लगेगा )


हडताली पायलटों को अवमानना का नोटिस हो गया जारी ,
इंहह!  साला ई अवमानना का एक ठो नया चला है बीमारी ,
(जिस तिस को हो जाता है जारी ....अबे फ़ाड के फ़ेंको रे इसको )


ई ससुरा ट्विट्टर हर दो दिन में  दे रहा सजेसन करिए ,जिलेबी बाई को फ़ालो ,
अबे हमको नय अफ़ोर्डेबल है भाई , जिसको है , जाके उसे संभालो ,
(नय त ई साले ट्विटटर को समझालो ..दिमाग गरमाया त फ़ालो करके भडकुस्सा उडा देंगे जिलेबी बाई का अकच्छ कर के रख दी है )


राजधानी में फ़िर से बिजली का घनघोर संकट गहराया ,
आ रही सही जो कसर थी उसमें पेट्रोल ने आग लगाया ,
(दिल्ली का बिल्ली हो गया है एकदम समझिए त )


जाली विवाह प्रमाणपत्र का केस , कैटरीना मामले में हुई दो जने को सज़ा ,
न भी होती त बचते का लभली पाजी सलमान भर पेट पीट के चखाते इतना मज़ा
(अब कटरीनवे पे तो आस लगाए हुए हैं लभली पाजी  )


डॉलर की तुलना में रिकार्ड गिरावट , रुपया तोड रहा है दम ,
बकवास बात है बे , हमारे पास नहीं है , कई तो साले करोडों कर गए हज़म ,
(नाम बताएं का ?? ..छोडो अब तो श्वेत पत्र जारी हो गया , ई सरकारे को कद्दू नय पता है ..पब्लिक सब जानती है मुदा ..गजबे सिचुएशन है भाई )


यूपीए सरकार की नीति और नीयत में है खोट ,
लूट सके तो लूट रे भईया , हरे हरे हैं नोट ,
(अबकि मांगने आना बेट्टा वोट , जनता देगी नोंच खसोट )


सस्ता आटा और चावल लोगों को दिलवाएगी दिल्ली सरकार ,
अबे हट्ट , धुर साला , तो का स्कूटर कार में आटा चावल भरवाएं यार ,
(ई त बोका बनाना हुआ बे ...)


आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित , अमृतसर एक्सप्रेस का इंजन हो गया फ़ेल ,
अबे ई हो का रहा है , कभी टकराती गिर जाती , कभी उलट जाती है रेल ,
(सरकार है डिरेल , तो चलेगी कैसे मेल )


मनोरंजन के साथ ही एक विचार भी है फ़िल्म "शंघाई "
अच्छा , जे बात , लेकिन सुने हैं इसमें हीरो हैं अपने इमरान हाशमी भाई ,
(होगा तब तो विचार/अचार/समाचार/व्याभिचार और अत्याचार ...कुल मिला के सब ठो चार होगा ही होगा )


बीसीसीआई ने क्रिकेट खिलाडी कीर्ति आजाद का भुगतान रोका ,
ई तो होना ही था , उन्होंने काहे आईपीएल के पिछबाडे सुइया भोंका ,
(भोंकिएगा सुइया तो डिरियाएगा ही न जी बीसीसीआई )

बुधवार, 23 मई 2012

कोयला का धधरा से बीडी जलाइए , आ पेटरोल का धधरा से करेजा सुलगाइए







कोयला खदान, आवंटन से केंद्र सरकार को खरबों के नुकसान का अनुमान,
अरे कौनो चिंता नहीं , कोयले का भरपाई , पेटरोल से हो जाएगा सीरीमान
(कोयला का धधरा से बीडी जलाइए , आ पेटरोल का धधरा से करेजा सुलगाइए ..)





पिटरोल पिराईस हाईक पे "आज तक " पे चल रहा है कुकुर कटौंज ,
धधक रही है जनता धू धू , साली सियासत ले रही मौज ,
(जनता जनार्दन बन न जाए फ़ौज़ ...बहुत मंहगा पडेगा भाई )



जूझने में गुज़र गया सरकार का आधा कार्यकाल ,
अबे हट कहो लूटने में लगी सरकार , मंतरी सारे मालामाल ..
(ई लोगों को दू बरस और झेलना है रे ....रामा रामा अजम डिरामा)



ल्यो बे दखो गौर से , ई तो सच में ही कसाब को खिलाते रहे बिरयानी ,
थू है साला सरकार पे , डूब मरो सालों , मिले जहां चुल्लू भर तुम्हें पानी ,



राज्यसभा में फ़िर रुका , विधेयक लोकपाल ,
ल्यो रुकबे करेगा जब साला सब कार्टून पे ही इतना किया बवाल
कार्टून से इतना डराया त लोकपलवा त खा जाएगा



संसद में श्वेत पत्र जारी , केंद्र को पता नहीं देश में है कितना काला धन ,
करिया जुत्ता चलाए जो जनता प्यारी , फ़ौरन नाम लोगे टोटल है सवा पांच सौ जन
(अब नामो बताएं कि अपने काउंटिया लीजीएगा हाकिम)



IBN 7 का सर्वे , 55 फ़ीसदी ने कहा , मनमोहन को पद से हटाओ ,
अबे ऊ सब छोडो , ई बकिया 45 ,कौन है बे , पहिले उनका नाम बताओ ,
(के है जो चाहता है कि म्यूट पिरधान जी बेडा गर्क करते रहें )



मायावती को लेकर आज हुआ राज्यसभा में जम कर के हंगामा ,
आयं हमें तो लगा कि उमराव जान के जाने से बदलेगा कुछ डिरामा ,
(अबे कौनो सुधार नय है का बे ....)



जोहल से की थी छेडछाड , ल्यूक ने आज अपना गुनाह स्वीकारा ,
अबे ल्यूकवा साले , सिद्धर्थवो फ़ंस गया , ई तुम कईसा शॉट मारा ,
(का तो ट्विट्ट किए थे जोहलिया के लिए , रगड दिहिस जोहलिया )



निर्मल बाबा ने हाईकोर्ट में दाखिल की अग्रिम जमानत की अर्ज़ी ,
काहे हो कन्ने गया किरपा थर्ड आई का , हे हो बाबा फ़र्ज़ी ,
(जेल डरेस के लिए बुलवा लो अब दर्ज़ी ,)



ओबामा कर दिए भईया , ज़रदारी से मिलने से इंकार ,
हाय हाय ई तो गलत किए , मिल लेते , फ़िर चाहे देते जुत्ता मार ,
(ऊ भी गिन के चार , ई त ठीक नय किए यार )



प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया वादा , सरकार मिटाएगी भ्रष्टाचार,
सरासर बकवास , एकदम्मे झूठ , गूंगा आदमी वादा कैसे करेगा यार ,
(अबे ई कौन फ़ैला रहा है अफ़वाह सब बे )



राष्ट्रपति चुनाव के लिए गहमागहमी , संगमा ने अपनी मुहिम कर दी तेज़ ,
अबे काहे न अईसा किया जाए , हर घर से एक ठो कंडिडेट दिया जाए भेज,
(साला ई पोस्ट के लिए भी कंपटीसन कर दो बे , फ़ार्म निकालो हम सब भरेंगे )



अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया संसद का रे सत्र ,
अबे परमानेंटली गिरा दो शटर , जईसन कल किए हो जारी श्वेत पत्र ,
(जब तू लोग को ऊहो नय पता है जो हगलू हलवईया तक को पता है , अबे उहे काला धनिया सब का नाम , बंद करो रे ई गोल घर को ..हट्ट हुर्रर्रर्र बे )


रुपए में फ़िर गिरावट , कारगर साबित नहीं हुए आरबीआई के नए कदम,
साले कदम टुंडा लंगडा कर देगा तुमको रे , ई मंतरिया का घोटाला धमाधम
(तुम कदमे बदलते रहोगे , इहां देश का पूंजिए पार )



मनमोहन -सोनिया, ने सरकार की अब तक की  उपलब्धियां गिनाईं ,
आ इत्ते हो गए गदगद उपलब्धि से कि पेटरोल की कीमतेम फ़िर से बढाईं,
(ओईसे हमको शक नहीं पूरा यकीन है कि ,गिनना दुन्नो को नय आता है तो फ़िर कईसे गिनाईं बे ,. हट्टो झुट्ठा कहीं का )



बोलिस है भाजपा : कभी भी गिर सकती है यूपीए की मौजूदा सरकार ,
गिर सकती है मतलब , अरे गिरा गिरा के मारिए , सब्बे है तैयार ,
(ओईसे एक बात बताइए हो भाज्जप्पा ..ई गिर का सकती है ई तो पहिले से ही बहुत गिरी हुई है ..खालिए मटियामेटे होना रह गया है जी )



मुलायम, रात्रि भोज में मौजूद, लेकिन ममता, करूणानिधि ने किया किनारा
सुनो रे बेट्टा डुबाएंगे अबकि तुमको , चाहे लेलो किसका  ही तुम सहारा ..
(होगा बंटाधार तुम्हारा ....)



मैं बिकनी नहीं पहनूंगी , सोनाक्षी सिन्हा हैं फ़रमाईं ,
कुछ तो पहन के आइए , बडी मेहरबानी होगी भाई ,
(न त आजकल पुनमिया पांडे सब का बहुत नाम रोसन है जी )



सोनिया ने दी  चेतावनी , भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त ,
चेतावनी को मारिए गोली , आपको अब तक कित्ता हो गया प्राप्त ,
(अरे चुप्पे से बताइए , अब तो उजरा चिट्ठी (श्वेत पत्र हो ) भी जारी हो गया है , अब डर काहे का )



हा हा हा एक  दोस रहे हैं पूछ , थकते नय हैं हो , भर दिन रहते हैं बोकियाते
हम त तब तक रहेंगे लिखते , जब तक गोरमेंट वाले पकड के नहीं ले जाते
(आओ रे पकडो , है हिम्मत तो )



सोमवार, 21 मई 2012

ऊपर हेडलाइंस हैं .....नीचे बिछाई माइन्स हैं



अब तक इस ब्लॉग पर हम आपको पढाते रहे हैं कि जब एक आम आदमी की नज़र खबर पर पडती है और प्रतिक्रिया स्वरूप उसके मन में क्या उठता है । पिछले कुछ समय से मैं इस शैली में ही खबरों पर टिप्पणी कर रहा हूं ।मित्रों के मन को भा रही है तो सोचा अब आपको भी पढवाया जाए । इसमें ऊपर की पंक्तियां हेड लाइंस हैं और नीचे हमने बिछाई माइंस हैं














फ़ेसबुक के संस्थापक जुकेनबर्ग , शादी के बंधन में बंधे ,
अब तक दौडते घोडे थे , बियाह करके हो गए सर्टिफ़ाईड गधे ..
(कौनो शक है का जी)


आर्थिक मोर्चे पर संप्रग -2 , रही पूरी तरह विफ़ल ,
और घोटाले के मोर्चे पर , टोटल मंतरी सफ़ल ..
(जनता रही टहल )


रोज़ गिरता रुपया : आम और खास सब हो रहे परेशान ,
अबे हटो बे इहे होगा , जब देश को मिलेगा लल्लू सा परधान
(साला कौन इकोनोमिक्स पढा था का पता हो )


मुंबई के आरोपियों के खिलाफ़ कार्रवाई पर पाक से होगी बात ,
तुम साले बतियाते ही रहना , कसबवा नाचेगा धर के छाती पे लात
(अबे काहे का सुपर पावर हो बे , एक कसाब को तो लटका नय सके हो अब तकले )


मोटापा बढता जाता है , देर रात में खाने से ,
हम तो खिटपिट हैं , सिलिम टिरिम हैं , अबे कह दो ये जमाने से
(खाइए कम , खिटपिटाइए जादे समझे कि नय हो )


शेयर बाज़ार में माहौल , गिरावट का ही रहेगा फ़िलहाल ,
इकनोमिक्स वाले पिरधान जी का इहे न सबसे बडा कमाल ,
(साला देश का इकनोमिक्स ही हो गया बदहाल )

बोले जयराम रमेश :200 रुपए मासिक वृद्धा पेंशन है अपमान ,
दू सौ , अजी दू रुपया भी नहीं मिलेगा आगे , जो हालत है सीरीमान ।
(नरचोपहा है पिरधान , आ बकिया टोटल है शैतान )


सात लाख में एमबीबीएस कराने वाले गिरोह का हुआ है भंडाफ़ोड,
साला ई सब कौन कम है , झोला छाप डाक्टर से लगा हुआ है होड,
(पकड के दुन्नो का हड्डी दिया जाए तोड )


धरती का पर्यावरण बिगाडने में अमरीका सबसे आगे है ,
आ करेगा डिरामा इतना साल जईसे धरती का चिंता इसको सबसे जादे है ,
(ई साला सबका ही एसी , गैस हमेशा पादे है )


फ़रीदाबाद में बिजली पानी को लेकर लगा ,3 घंटे का जाम ,
ल्यो तो का रोड से निकलेगा झरना आ कि पावहाऊस , हे राम
(अबे सोलुसन रोडवे पे मिलता है सब ठो पिराबलेम का बे )


सेना में भर्ती के लिए , पटना में छात्रों ने आज मचाया उत्पात ,
अरिस्स , थोडा तो भर्ती के बाद के लिए भी बचा के रखते तात ,
(अबे का खा के गए थे दाल-भात )


धार्मिक आरक्षण के बहाने देश तोडने में जुटी है सरकार ,
और इसी सबके नाम पे जनता आज तक लुटी है मेरे यार ,
(साला ई सब वोट का ही बस हो रहा जुगाड )


आईपीएल में ,मुंबई ने दिखाया राजस्थान को बाहर का रस्ता ,
अबे मुंबई दिल्ली छोडो , होने वाली है आईपीएल की खुद की हालत खस्ता ,
(बेटा बांध लो बोरी बस्ता )


कीर्ति बोले हैं : आईपीएल की जवाबदेही तय करे सरकार ,
हां तो रोजिन्ना दु चार को पुलिस करिए रही है गिरफ़्तार ,
(कौनो गया छेडखानी में , आ कौनो दारू का रवानी में )

बुधवार, 9 मई 2012

पिरधान जी राजमा चावल , पिरधानी पिज़्ज़ा मिली हैं






इस खबर पर :-पुलिस देखती रही दुकान से माल बतोर ले गए चोर


मेरी नज़र :- देखो बे  दुकान से माल बटोर कर ले गए तक खबर एकदम पटरी पे है और पुलिस देख रही है यही क्या कम है वर्ना पुलिस ..अजी असली पुलिस तो अईबे बाद में करती है जब क्लाइमैक्स पूरा हो जाता है , सिलेमा नय देखते हैं हो क्या रे , ओइसे खबर तो ई होना चाहिए था - देश से माल बटोर के ले गए सारे नेता जी आ देखता रहा कानून , बस टुकुर टुकुर , टुकुर टुकुर 








इस खबर पर :- अल जवाहिरी के अपने यहां होने से पाकिस्तान ने किया इनकार
मेरी नज़र :-हा हा हा अबे उससे अईसन क्वेश्चन पूछबे काहे करते हो कि उसको इंकार करना पडता है बेचारा को । ओसमवा से लेकर दाऊदवा तक के लिए ऊ परमानेंटली इंकार बाला बटन दबा के धर दिहिस है , इकरार वाला बटन त तब्बे दबता है जब दान पतरा सब चाहिए होता है , बकिया टोटल में इंकार पर ही टिक करके रखा है सब














 इस खबर पर :-राहुल प्रधानमंत्री से मिले , महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत मांगी




मेरी नज़र :- काहे पिरधान जी के घर में सिन्टैक्स का टंकी जादे बडा लगा है क्या जी आ कि महाराष्ट्र में पिरधान जी महासागर वाटर को मिनरल वाटर में बदलने का फ़ैक्ट्री स्थापित करा देंगे । ओईसे भी उनसे मांग के टाइमे खराब कर रहे हैं , ऊ भी तो आगे मेडम्म से न मांगेगें तो डायरेक्टे न अपनी महतारी को कहना चाहिए जी





इस खबर पर :-पांच साल में दस करोड रुपए का गेंहू बरबाद


मेरी नज़र :-वाह रे मेरे अन्नपूरन देस । चाब्बास , ई सुन के ऊ किसान का छाती फ़ट गया होगा जिसके खून पसीने से सींच कर एक एक गेहूं का पौधा को तैयार किया गया होगा आ जुलुम ई कि उहे गरीबी इतना गेहूं के बर्बाद होते रहने के बावजूद उस किसान के घर से कोए न कोई उठा लिया होगा । बाह रे भारत निर्माण

इस खबर पर :-सस्ते दामों पर घरों तक पहुंचेंगी ताजी सब्जियां


मेरी नज़र :- आयं ! सस्ते दामों पर ? अबे हटो , हुर्रर्रर्रर्र , मालूम है मालूम है तुम लोगों का सस्ता दाम ९९९  कहोगे , एक हज़ार नहीं बोलोगे लेकिन ई सब को मारो गोली ई बताओ कि ऊ घरवा सब है कौन आ किसका है जी जिसके घरों में ताज़ी सब्जियां पहुंचेंगे ऊ भी सस्ता सस्ता काहे से कि गरीब के घर का पता तो सरकार के फ़ाईल में चढबे नय करता है ..जईसे जनपथ का पता सबको है ..मुदा पथ पे जो जन सब खडा पडा है ..उसको के पूछे रे बाबू ।






इस खबर पर :-सब्जियों की कीमत पर नहीं गल रही सरकार की दाल


मेरी नज़र :-हायं , अभी तो ऊपर कुछ सस्ता , कुछ खस्ता का गुणगान गा रहे थे बे अब दाल गला रहे हो सरकार जी । जब पिरधान जी राजमा चावल वाले हैं आ पिज्जा वाली पिरधानी मिली हैं त ई दाल सब्जी में त आग लगबे करेगा जी । अब कईसे कोई गाए - दाल रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ
 










इस खबर पर :-ईरान से तेल में कटौती करे भारत : हिलेरी


मेरी नज़र :-ल्यो आ गईं चौधराइन , फ़रमान जारी करने के लिए । इनका पूछा जाए कि हे हो क्लिन्टनमी , आपका बिल्लू त राष्ट्रपति होते होते पता नय कौन कौन पेटरोल पंप पे मुंह मारिस था , आ आप सुनाने आई हैं कि भारत केतना तेल पानी खरीदे केतना नय । माने कल से स्कूटर में पेटरोल के लिए अमेरिका अप्लीकेशन भेजा जाए का .. जियोह्ह रे हमरा भल्ड पाबर बनने वाला देस । साले इहे से एयरपोर्ट पे रोक लेता है तुम लोग को , अबे भगाओ इसको , ई डुबलाहा सब भारत को भी डुबाएगा









इस खबर पर :-तीन बुड्ढों संग बिपाशा


मेरी नज़र :-सत्यानाश हो , नारायण नारायण । जबसे ई ऊ लाला ऊ लाला झिंगा लाला गनवा आया है नू , ई बीडी जलाने वाला नर्तकी सब तो पगलेट टाईप हो गई है । आ हौ तो बिप्स हैं , बिप्स बोले तो उप्स









इस खबर पर :-बाजार को लगे पंख


मेरी नज़र :- अबे समान से लेकर दुकान तक को तो पहिले ही पंख से लेकर पंखा तक लगा हुआ है , सब कुछ हवे में उडता जा रहा है केतनो पैसा निकालो वजन ओतने रहता है सरबा का आ अब बजारे को उडा दो पंख लगा के । आम आदमी उहे पंख का पंखा पे लटक के ,....भारत निर्माण में सहयोग कर देगा ठीक है न








इस खबर पर :-आईपीएल के दर्शक घट रहे हैं


मेरी नज़र :- घट रहे हैं , अरे भक्क , हम तो सुने हैं छोकरे आजकल सट्टा बाजार में दिन रात खट रहे हैं , जिते मैचों के टिकट कट रहे हैं , उससे दुगुने पास बंट रहे हैं , डांस उछ्ल कूद है जोरों पर आ खेल भावना से हट रहे हैं ....अबे हटो बकवास बात है ई तो एकदम्मे बकवास