गर्म है सियासत का पारा , और गर्म ही चल रही हवाएं ,
गर्मा गर्मी के मौसम में , आइए कुछ खबरें आपको सुनाएं .....
(ये वक्त दिन भर की हलचलों पर एक आम आदमी की प्रतिक्रिया का होता है ...देखिए कैसे )
.
चालीस चैनल न्यूज़ के , और एक दर्ज़न पढते हैं अखबार ,
माल-मसाला , हल्ला गुल्ला , मिलता नहीं बस कोई समाचार .....
(दिन रात का वही है खाना , और वही बासी सा डकार)
.
सुशील कुमार शिंदे भी हो सकते हैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ,
अबे कितने पति होंगे राष्ट्र के , तुम लोग तो देश को पांचाली बना दिए यार ,
(रोजिन्ना कोइयो उठ के चल आ रहा है , साले कौन बनेगा करोडपति खेल रहे हो का बे , हटाओ बे ई पोस्टवा को ही खतम कर दो )
.
मानसिक रूप से हुई मजबूत केकेआर , शाहरूख विवाद के बाद ,
अबे हटो साला , तुम लोग कर दिया ई जेंटलमेन खेल को बर्बाद ,
(जीत न गए हो तो करबे करोगे बकवाद , लेकिन पब्लिक को सब रहता है याद , समझे कि नय बे रावन)
.
बोले हैं बिजय गोयल ,दिल्ली सरकार ने डाला जनता पर महंगाई का बोझ ,
अबे का है बे , ई डायलाग बदल बदल वही बात काहे को बोलते हो हर रोज़ ,
(सब समझ रहे हैं बेटा , ई तुम लोग का कसरत , जनता का चिंता नय है ई है कुर्सी पाने का हसरत)
.
नाराज़ होकर अमेरिका ने पाक पर ड्रोन हमले कर दिए तेज़ ,
अबे रोज़ रोज़ का कसरत छोडो, दो दु चार गो हेलीकाप्टर भेज ,
(आ बालक उहे सब भेजना जौन लादेनवा का भडकुस्सा उडा दिहिस था , चाहो तो एक इंडियो में भेज दो , साला कसबवा एश कर रहा है एन्ने , ले जाओ बांध के )
.
संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया नरसंहार पर , अपनी गहरी चिंता है जताई ,
हा हा हा गहरी , आ चिंता भी , बस इतना ही करने के लिए तो ई संस्था है बनाई,
(करो करो चाब्बास , खेलो चिंता चिंता भाई , ससुरों तुम्हारी चुप्पी ने है इतना आग लगाई , )
.
पानी को लेकर , हरियाणा के फ़रीदाबाद में मच गया है हाहाकार ,
ल्यो अभी से ही , अभी तो बेट्टा पूरा देश ही फ़रीदाबाद बनने को है तैयार ,
(तुम करोगे इक दिन चित्कार , कोई सुनेगा नहीं पुकार , नदी झरनों को खुद रहे हो मार , फ़िर काहे का हल्ला किए बेकार )
.
कानून व्यवस्था दुरूस्त करना प्राथमिकता होगी , बोले ऊपी के रजपाल ,
करिए देंगे आप , कोई शक नहीं है इसमें , देख के कल का बूम बवाल ,
(मंतरिया सब का अक्ल दुरुस्त करिए , नय त भेज दीजीए नेपाल , ओन्ने भी चल रहा है कुश्ती कमाल )
.
अदालत में हाज़िर होकर कलमाडी ने दी आज अपनी सफ़ाई ,
तो का बोले , वेल्थ जो अटाए थे , किस किस में कामन करके किए सप्लाई ,
(पब्लिक ओईसे तो सब बूझती है भाई , लेकिन साले इत्ता और बता दो कहां है पब्लिक का पाई पाई ??()
.
उत्तराखंड विधानसभा कार्यवाही में भी हुआ खूब हंगामा ,
अबे बडके छोटके पाल्लामेंट में आजकल चल रहा यही डिरामा,
(इनको पकड के ले जाए ओबामा , आ खोल के मारे इनका पजामा ....लंगटा सब सरबा सब)
.
हाईकोर्ट : आरक्षण के लिए ठीक नहीं है मज़हब का आधार ,
छोडिए जी , अब करिए हंड्रेड परसेंट इसको , होने दीजीए फ़ुल्लम फ़ुल बंटाधार ,
(ससुरी चाह रही यही सरकार , करती कोशिश बार बार , होने दो बेडा पार )
.
तिवारी को देना पडा खून , एक सप्ताह में सच से हट जाएगा पर्दा ,
टिवाडी जी का जुलुम जवानी , होश खो दिया जवनवा सब , अईसन उडाए गर्दा
(कहां हो बे सिलाजीत वालों , काहे नय पिरचार अंबासेडर बना देते हो )
.
बोले हैं पिरधान जी , मेरा जीवन तो है इक खुली किताब ,
ल्यो इनको पते नहीं , पापा जी दीमक कर गए कब का इसे खराब,
(तनिक पेज तो इसका उलट के देखो जनाब , खाली क्वेश्चन ही क्वेश्चन हैं , नहीं है कोई जवाब ...हो बोलो तारारारा ..हो बोलो तारारारा )
.
मुस्लिक आरक्षण पर हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ़ ,सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार,
आ उहां से भी लगा जो झटका , ल्यो त फ़िर एक ठो नया कानून ले आएगी यार ,
(लेकिन भोट का पूरा होगा जुगाड , इहे लिए ई टोटल हंगामा धुंआधार )
.
.
बोले हैं पिरधान जी , दोषी साबित हुआ तो मैं ले लूंगा सन्यास ,
कर देंगे जी कर देंगे , तनिक बिल लोकपाल करिए तो जरा पास,
(गदहे चर गए देश का मैदान , आ कोई कहता हम नहीं खाए घास .....)
.
कैटरीना कैफ़ से हेल्थ टिप्स आजकल ले रहे हैं सलमान ,
तो का करें , बुढा गए लभली आ केतना सीला हुई जवान ,
(टिप्सवा सबको दो नादान , कित्ते खडे हैं कद्रदान ..हाथ उठाइए तो हो के के है .स्वास्थ टिप्स लेवे खातिर )
.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जून में ही जारी होगी ,
अबे तब तक तो पोलटिसियन में जमके मारामारी होगी ,
(बहुत फ़ैली सी बीमारी होगी , आ टोटल पांच छ हज़ार लोगों की तैयारी होगी ...चुनते रहो ..सूचना अधिसूचना जारी करते रहो )