रविवार, 26 जनवरी 2014

खडी खबड >>>>> व्यंग्य बाण









#खडीखबड : मैं नहीं हम ,के नारे की संकल्पना मूलत: कांग्रेस की ही थी ,
राहुल गांधी हमेशा "डोरेमॉन" को साथ रखने के कारण "हम" जईसा फ़ील करते रहे हैं
**************
#खडीखबड : इस बार गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि हैं जापाने के शिंजो
राहुल अगले प्रधानमंत्री बनें तो "डॉरेमॉन" को भी आमंत्रित किया जाएगा
**************
#खडीखबड : इस बार गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि हैं जापाने के शिंजो
केनीची , निंजा हतोडी , अमारा , और शिशिमानू बाद में आएंगे
**************
#खडीखबड : अपने किए हुए वादों को निभाएं नेता :महामहिम दादा मुखर्जी
संवैधानिक चेतावनी : ऊपर के वाक्य में "नेता" शब्द का मतलब है
आम आदमी पार्टी के मंतरी लोग .............अब जो मानेगा उसी से कहा जाएगा न , वर्ना आज तकले इत्ता परेसर मारे हैं कभी कसमों और वादों पे
**************
#खडीखबड :महिला आयोग कानून मंत्री को एस एच ओ द्वारा भिजवाएगा सम्मन
कांग्रेस का होता तो "क्लीन चिट" भिजवाई जाती
राहुल गांधी पर भी बलात्कार के आरोप लगाए थे न किसी ने और सुना है कि सुनंदा पुष्कर की हत्या/आत्महत्या की वजह भी कोई मंतरी जी हैं
**************
#खडीखबड :युगांडाई महिला दुर्व्यवहार मामले पर महिला आयोग ने स्वत: लिया संज्ञान
कुछ देशी पीडित महिलाओं ने युगांडा की नागरिकता के लिए आवेदन क्या , क्या पता शायद अब सुनवाई हो जाए
**************
#खडीखबड :अभी अभी बिन्नी ने की अपनी प्रेस कांफ़्रेंस को किया रद्द
हाय अब "आप" की कौन करेगा भद्द , यार ये तो हद्द हो गई हद्द
**************
सालों से खुले में चलते स्कूलों पर जिन्होंने कभी आवाज़ नहीं उठाई ,
उन्हें खुले में सरकार के चलने पर दिखी बुराई ही बुराई , दुहाई है दुहाई
**************
#खडीखबड : लोगों को आप के इस ताज़े धरने की खबरों से भी आ रहा था गुस्सा
लोगों ने इसे देखना छोड अपने प्रिय नेता श्री राहुल गांधी का भाषण यू ट्यूब पर देखा ..
खुद राहुल गांधी खबर देख रहे थे
**************
#खडीखबड : थरूर ने शिंदे से किया जल्द जांच का अनुरोध , चिट्ठी लिखी
जरूर यही पूछा होगा , कितना टैम लग जाएगा , तरार को कितना रूकने को बोलूं ......
**************
#खडीखबड : हम किसी मंतरी के कहने पर गैरकानूनी काम नहीं करेंगे : दिल्ली पुलिस
इसलिए हमने कानून मंतरी को भी कानूनी तरीके से फ़ंसाया है : दिल्ली पुलिस
**************

शुक्रवार, 17 जनवरी 2014

पंच लाइन >>>>>>> व्यंग्य बाण










#खडीखबड : हम काम में सबसे आगे हैं , मगर प्रचार करने में पीछे हैं : राहुल गांधी
अब हम अपने सभी घपलों घोटालों से लोगों को रूबरू कराएंगे
**************
#खडीखबड :अगले सत्र में सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ़ 6 विधेयक लाएगी :राहुल
और अगले चुनाव में कम से कम 60 भ्रष्टाचारियों को टिकट देकर अपना संकल्प पूरा करेगी
**************
#खडीखबड :नयका नेताजी के भाषण के बाद अमेठी के लोगों की प्रतिक्रिया
हुंह्ह कोई दीवाना कहता है , कोई पागल समझता है .....लोग ठीके समझता है इसके बारे में
**************
#खडीखबड :मुलायम सिंह ने चुनाव से पहले पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की
सबने एकमत से कहा कि " सैफ़ई" में सबसे अच्छा नाच माधुरी दीक्षित का लगा
**************
#खडीखबड :अब अमेठी से युवराज नहीं नौकर जीतेगा : कुमार विश्वास
हुंह्ह मैं झांसे में आने वाला नहीं ,मैं अमेठी से कतई चुनाव नहीं लडूंगा : मनमोहन सिंह
**************
#खडीखबड : शांति भूषण अब बोले नक्सली इलाकों में हो जनमत संग्रह
आखिर आम आदमी पार्टी को अपना "दिग्विजय सिंह" मिल ही गया
**************
#खडीखबड :पाकिस्तान से फ़िर आई नकली नोटों की एक खेप
राहुल गांधी ने इस पर कडा ऐतराज़ जताते हुए कहा ,उन्हें "गांधी" की फ़ोटो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
**************
#खडीखबड :उत्तर प्रदेश में 2008 के बाद हुए सारे आउट ऑफ़ टर्न प्रमोशन अवैध : कोर्ट
अब्बा क्या ये हमाए पै भी लागू होगा कै : पुत्तर सिंह यादव
**************
#खडीखबड :अब दिल्ली में नहीं लगेगा जनता दरबार : अरविंद केजरीवाल
हां "सोनिया दरबार" पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है , वो बदस्तूर जारी रहेगा
**************
#खडीखबड :फ़ैज़ाबाद में पुलिस द्वारा महिलाओं की पिटाई पर आपका क्या कहना है : ZEE
मैं आज ही इस बारे में "फ़रीदाबाद" के पुलिस कमिश्नर से बाद करूंगी : अध्यक्ष महिला आयोग
**************
#खडीखबड :पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं पूरा करने को तैयार हूं : राहुल गांधी
मैंने पार्टी को ये जिम्मेदारे दी है कि वो मुझे पीएम की जिम्मेदारी दे
**************
#खडीखबड :मैं कांग्रेस का सिपाही हूं , जो पार्टी कहेगी मैं करूंगा : राहुल गांधी
मैं कांग्रेस का हैड कांस्टेबल हूं , पार्टी जो भी कहे मैं न कुछ कहूंगा न करूंगा : मनमोहन सिंह
**************
#खडीखबड :दिल्ली में थाने बिकते हैं : पूर्व गृह सचिव आर के सिंह
गलत बात है ये , बिल्कुल झूठ है , दिल्ली में तो देश भी बिकता है : वर्तमान प्र.मंत्री
**************
#खडीखबड :अरविंद केजरीवाल पर हो सकता है भ्रष्टाचार का मुकदमा : लवली
इस बयान के बाद इनका नाम "फ़ेयर एंड लवली" रखने की घोषणा की जा सकती है
**************

#खडीखबड :कांग्रेस वर्किंग कमेटी आज तय करेगी राहुल का भविष्य
और उसके बाद खुद कांग्रेस का भविष्य खराब हो जाएगा
**************
#खडीखबड :कांग्रेस के प्रचार प्रसार की कमान संभालेंगे राहुल गांधी
सीधा सीधा कहिए न कि "बंटाधार" की कमान संभालेंगे राहुल गांधी
**************
#खडीखबड :बसपा अकेले ही लडेगी लोकसभा चुनाव : बहिन मायावती
अकेले लडेगी तो फ़र्स्ट ही आएगी
**************
#खडीखबड :शशि थरूर की पत्नी का आरोप ,पाकिस्तानी पत्रकार पडी है पीछे
अबे ई शशि थरूर से शशि कपूर हुए जा रहे हैं हो
**************
#खडीखबड : राहुल नहीं होंगे कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार
दूसरी खबर : दिल्ली में नर्सरी दाखिले पर रोक लगी
ओह माइ गॉड , तो अब राहुल करेंगे क्या ??????????????
**************
#खडीखबड : डेनमार्क की महिला के साथ गैंगरेप, दिल्ली के माथे पर एक और दाग
इस दाग को मिला के दिल्ली के माथे पर कुल 56798432198065478787 दाग हो गए हैं
**************
अबे कोई "NO MARKS" वाली क्रीम लगाओ बे (: (:
**************
#खडीखबड :प्रचार की कमान संभालने के बाद आज पहली बार बोलेंगे राहुल
देश की कमान संभालने वाले कब बोल पाएंगे , ये कहा नहीं जा सकता
**************