पिछले दिनों हालात ,और हर बात ने बता दिया ,कि अब हर पल ही आप भय करिए ,
कब कैसे कौन बिछड जाएगा ,या "वो खुद" करेगा फ़ैसला ,या हम आप तय करिए ॥
अब भी , जो निर्मोही , घर लौट के न आए
***********
दिल्ली विश्वविद्यालय को पांच सौ कॉलेज और खोलने चाहिए ताकि कम से कम 95 % वाले भुसकोल बच्चे भी कालेज का मुंह देख सकें इससे नीचे वाले स्कूल में ही कंटीन्यू करें
***********
हमारे एक मित्र इस बात से बहुत गुस्सा हैं कि "SeT Top Box " का डिब्बा घर में फ़िट कराने के बाद भी उनका बचवा "Top" नहीं कर पाया , अब एडमिशन कईसे हो डी यू में
***********
डी यू का नाम बदल के एच डी यू रख देना चाहिए .....हाउ डेयर यू
***********
अब बंसल साब फ़ीरी हैं , जल्दी ही खबर मिलेगी कि पुलिस ने आठ टरेन नोट से भरे हुए पकडे हैं
***********
सडक पर पडा हआ पांच रुपैया का नोट का भी हकदार फ़ट्ट से चट्ट से मिल जाएगा , लेकिन साला सौ दु सौ करोड का कोई मां बाप नहीं मिलता
***********
जिस तरह से सीबीआई को जांच का काम सौंपा जा रहा है , हम बेटा को कह दिए हैं कि बेटा अबके युनिट टेस्ट का कापी भी हो सकता है सीबीआई ही जांचे
***********
साला सब टरक में "लक्ष्मी जी "को बैठा के ले जा रहा था , ऊ भी इतना कस्समकस्स , अब कलियुग आ गया जी
***********
दोस्त कहे " राहुलवा का बियाह हो जाए त लईका कुछ कर दिखाएगा
हम कहे : है कोई आपके नज़र में , "खाने कमाने वाला लडका " .बियाह दिया जाए इस बार इसको
दोस्त कहे : मुदा एक टेंसन है ...इसका घरवाला भी कहीं वढेरवे टाइप न निकले
***********
:) :) मुझे भी जोक याद आवत रहे है ;
जवाब देंहटाएंएक सहेली दूसरी से पूछत है ; तुझे कइसा दुल्हा चहिये री ?
दूसरी सहेली, जो गदहा टाइप होवे, कमीना होवे, भरष्ट होवे,बेशर्म होवे….
पहली सहेली; बस री चुप कर मैं समझ गई तू पप्पू से शादी के ख्वाब देखत रही है।
शुक्रिया गोदियाल जी
हटाएं:-)
हटाएंha ha ha.....
हटाएं:) :)
हटाएंशुक्रिया रविकर जी आपका आभार
जवाब देंहटाएंब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन क्रांतिकारी विचारक और संगठनकर्ता थे भगवती भाई - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंडी यू का नाम बदल के एच डी यू रख देना चाहिए .....हाउ डेयर यू
is pankti ne hansa diya...vaah
शुक्रिया शादरा अरोडा जी , आपके चेहरे पर मुस्कान आई तो हमें भी अच्छा लगा । स्न्हे बनाए रखिएगा
हटाएंZabardast Sir ji....
जवाब देंहटाएंशुक्रिया सर जी :)
हटाएंएक से एक बढ़ कर !
जवाब देंहटाएंशुक्रिया प्रतिभा जी
हटाएंबेहद शानदार अजय सर आभार।
जवाब देंहटाएंआभार तो आपका मनोज भाई
हटाएं