#खड़ीखबर : जो कभी चाय बेचते थे आज पंद्रह लाख का सूट पहनते हैं :राहुल गांधी
और जो कभी देश बेचते घूमते थे , आज चाय बेचने लायक भी नहीं रहे ...
इसको बदल डाला तो ......झींगा लाला , झींगा लाला
#खड़ीखबर : दिल्ली में जारी है "मच्छरों" का कहर
हम तो उनसे पहले ही अलग हो गए हैं , हमने कोइ कहर नहीं ढाया: योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण
#खड़ीखबर :रामलीला मैदान में ताकत दिखायेगी कांग्रेस
च्चच्चच्च ...बेचारी ..अब मैदान , गली , मुहल्लों में ताकत दिखा रही है ..
देख तेरे ...कुनबे की हालत क्या हो गयी ..पैलवान
#खड़ीखबर : बाबा राम रहीम की एमएसजी टू फिल्म ने तोड़े सारे "रिकार्ड"
बाबा का कहना है की एमएसजी जी थ्री में वे सारे "रिकार्ड प्लेयर" भी तोड़ डालेंगे ..
सब आऊट डेटेड हो गए हैं न इसलिए
#खड़ीखबर :हम जागरुकता के ज़रिये कम करेंगे डेंगू की दहशत : सरकार
हम पहले से ही जागरूक हैं , आल आउट मौरटीन सब फेल : डेंगू के मच्छर
#खड़ीखबर :डेंगू को गंभीरता से ले स्वास्थ्य विभाग : मुख्यमंत्री
बयान सुधार :डेंगू को स्वास्थ्य विभाग ,और मुझे दिल्ली पुलिस ,गंभीरता से ले :CM
#खड़ीखबर :डेंगू के मरीजों को नज़रंदाज़ न करें अस्पताल : नजीब जंग
तो क्या जंग साहब की नज़र में दिल्ली सरकार भी डेंगू की मरीज़ है
#खड़ीखबर :सभी सीटों पर लडेगा तीसरा मोर्चा
फिर आपस में ही लड़ मरेगा
#खड़ीखबर : डेंगू ईलाज से इनकार वाले अस्पतालों पर गिरेगी गाज
कल कोइ और खबर होगी सुर्खी में , ये वाली तो बस याद रखें आज ..
जे पब्लिक है बाबू ...सबै कुछ भूल जावत है ..कभी रोवत है , कभी गावत है
#खड़ीखबर : जिन्हें मराठी नहीं आती वे ऑटो नहीं चला सकते : शिवसेना
जिन्हें मराठी आती है ,वे ................शिवसेना चला सकते है॥
#खड़ीखबर :मांझी के अड़ने से अटका सीटों का बंटवारा
ल्यो मांझी फिर अटक अड़ लिए ..पहले भी बीच मंझधार में कईयों को डुबो चुके हैं
#खड़ीखबर :टिकट लेकर थियेटर में "हीरो" देखेंगे जैकी श्राफ
हाँ थियेटर में ही देखनी पड़ेगी ..मल्टीप्लेक्स में तो कोइ फ्री में भी देखने को तैयार नहीं है
#खड़ीखबर : मुस्लिक वोटों के भरोसे बिहार में जोर आजमाएंगे ओवैसी
इस भरोसे से तो उन्हें पाकिस्तान में जोर आजमाना चाहिए ...या फिर आइएसआइएस में
#खड़ीखबर :मैं कोइ वी आई पी नहीं हूँ , मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिए
क्या बात करते हैं सर ..आप ही हैं जो राहुल गांधी को कह सकते हैं ..चल बे साले
और जिसका साला राहुल गांधी हो ...उसे तो सुरक्षा मिलनी ही चाहिए ..आखिर घर में ही उसे झेलना पड़ता होगा
#खड़ीखबर : लालू ने पूछा : कहाँ है बिहार में जंगल राज़
जब जंगल झाड खेत चारागाह सब मैं खुद सालों पहले चर गया
#खड़ीखबर :अपने आसपास सालों से जमी गंदगी को हटायें : दिल्ली सरकार
इस प्रचार को फ़ौरन बंद करे दिल्ली सरकार : भालू भीतिश हठबंधन
बिहार बीजेपी हमें ये सुना सुना कर चिढाती है
#खड़ीखबर : साठ साल में कांग्रेस ने ये किया की स्मृति भी मंत्री बन गयी
और दूसरी तरफ हालत ऐसी हो गयी की राहुल चपरासी भी न बन पाया
इस इज ट्रू लोकतन्तर
#खड़ीखबर : गुलाम काश्मीर हमारे हवाले करे भारत : पाकिस्तान
गुलाम पाकिस्तान हमारे हवाले करें पाकिस्तानी हुक्मरान : तालिबान
ल्यो ..इसे कहते हैं ...चोर पे लग गए मोर
#खड़ीखबर :गुलाम कश्मीर वापस चाहिए : पाकिस्तानी सेना प्रमुख
ताकि हम उसे गुलाम पाकिस्तान में जोड़ कर पूरा गुलामिस्तान बना सकें
#खड़ीखबर :सोनिया बनी रहेंगी कांग्रेस अध्यक्ष , राहुल गांधी अभी तैयार नहीं
बस एक बार स्पीच का फर्रा तैयार हो जाए , कमबख्त Doremon का गजेट भी तो अब काम नहीं करता
#खड़ीखबर :केन्द्रीय मंत्रियों ने अपनी रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करके गलती की : कम्युनिस्ट पार्टी
बिलकुल गलत है , हमारे मंत्रियों को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ती थी , समय
समय पर उनके घोटाले की खबरों से जनता खुद जान जाती थी : कांग्रेस
#खड़ीखबर :मैं अपनी प्रमोशन से पहले इस केस को निपटना चाहता हूँ : पुलिस कमिश्नर मारिया
सर जी अगर मैं निपटा दूं तो मुझे डीसीपी बना देंगे क्या : एसीपी प्रद्युम्न CID Sony TV थाना