रविवार, 6 दिसंबर 2015

12 लाख की सायकल और ...कार फ्री दिवस









दिल्ली के विधायकों का वाहन ऋण चार लाख से बढ़ाकर 12 लाख किया गया
अब विधायक जी 12 लाख की सायकल लेकर कार फ्री दिवस मनाएंगे ....स्वराज आ गया


Chennai express वाले हकले से कहो मीनाम्मा डूब गई फ़ौरन ही सहिष्णुता वाली नाव लेकर पहुंचे


दिल्ली के विधायकों ने दहेज़ नहीं लेने देने की शपथ खाई
दिल्ली के विधायकों का वेतन चार गुना बढ़ा ..............और कितना दहेज़ लोगे भाई


आमिर बनाएँगे "राजा हिन्दुस्तानी "का सीक्वेल ,नाम होगा "सुल्ताने सीरिया"....


अमां ,अपने लौंडे तेज ने ,जरा सी जो अपेक्षा थी उसकी उपेक्षा क्या कर दी
लोगबाग उसको सचिवालय के शौचालय में बिठाए हुए हैं कल से ......
हट्ट बुड़बक ...लालू बबा पक्का खिसियाये होंगे ....
अबे चरवाहा विद्यालय से पास आउट हुए हो क्या रे


आरएसएस दंगे करवाती है : राहुल गांधी
जबकि हम कांग्रेस वाले "जनसंहार" करवाते हैं ..1984...


"मटरिया , तुझे क्या लगता है रिटर्न का ज़माना चल रहा है
तो लालू बाबा अपना लोग का चारा रिटर्न तो नहीं कर देंगे ??"
भैंस "गगरिया" अपनी सिस्टर से प्रश्न पूछते हुए


सुना कि फ्रांस अमरीका रूस समेत बहुत सारे देशों ने असहिष्णु होते हुए
बीती रात आईएस की सहिष्णुता के पिछवाड़े बहुत मिसाईल दागे ..
..सहिष्णुता तो सुलग उठी है


आफ्टर बिहार इलेक्शन रिज़ल्ट ..प्रतिक्रिया या फ्राम मल्लू काका
:पाहिले गैय्या टेंसन में रहली अब रिजल्ट बाद ..भैन्सियन को भी टेंसन
....उनकर चारा फिर चट 

फ्रांस पर हुआ हमला क्रिया की प्रतिक्रिया है : चचा आजम खान
फ्रांस वालों ने आईएसआईएस की भैंसें चुराई थी ...क्यूँ चचा..........




 

मंगलवार, 29 सितंबर 2015

पुलिस को मिली सोमनाथ की आख़िरी लोकेशन >> व्यंग्य बाण





‪#‎खड़ीखबर‬ :अपनी लोकेशन लगातार बदल रहे हैं सोमनाथ भारती
..............................................लास्ट लोकेशन होगी :तिहाड़ जेल

‪#‎खड़ीखबर‬ : मंगल ग्रह पर पानी मिला
देखा हमने वादा किया था न पानी मिलेगा , जिन्हें जरूरत हो वे मंगल से ला सकते हैं :
दिल्ली सरकार
 

‪#‎खड़ीखबर‬ : मोदी जी द्वारा गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया
सब्सिडी नहीं छोड़ पा रहे हैं .वे "गैस" तो छोड़ ही रहे हैं....बदहजमी इतनी ज्यादा है क्या करें


#‎खड़ीखबर‬ : वरिष्ठ पदाधिकारी पार्टी फंड में एक एक लाख जमा कराएं : कांग्रेस
जल्दी करें ..राहुल गांधी का रिटर्न एयर टिकट बुक कराना है भाई 


#‎खड़ीखबर‬ : खस्ताहाल हुआ कांग्रेस का खजाना
च्चच्चच्चच्च ....बेचारी पार्टी ..एक साल हो गए कोइ घपला घोटाला किये हुए ..खजाना क्या खुद भी खस्ताहाल ही हुए पड़े हैं जी



‪#‎खड़ीखबर‬ : प्रधानमंत्री मोदी विदेशों में जाकर गिडगिडा रहे हैं : केजरीवाल
जबकि हमारा रूतबा देखिये , हम दिल्ली में ही मारे मारे छुपे छुपे फिर रहे हैं



‪#‎खड़ीखबर‬ नियमों को तोड़ने वालों की कैमरों से होगी निगरानी
इसलिए ध्यान रखें और नियम तोड़ने से पहले ......कैमरों को तोडें


#‎खड़ीखबर‬ :बच्चों के भले के लिए सोचें सरकारें : कैलाश सत्यार्थी
हमारा वाला "बेबी" तो छुट्टी लेकर विदेश गया है ,वापस आने देखेंगे :
कांग्रेस


‪#‎खड़ीखबर‬ : दिल्ली पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं आप विधयाक सोमनाथ
और दिल्ली सरकार के हाथ नहीं आ रही है दिल्ली पुलिस


#‎खड़ीखबर‬ :बेटी की शादी के दिन वीरभद्र के घर सीबीआई का छापा
अब बेटी अपने घर विदा हो लेगी ...और वीरभद्र अपने (बड़े) घर 


#‎खड़ीखबर‬ :शराब पीने की उम्र घटाने पर विचार कर रही है दिल्ली सरकार
सरकार की उम्र घटाने पर विचार कर रही है दिल्ली की पब्लिक


‪#‎खड़ीखबर‬ :वर्तमान पीढी को महात्मा गांधी से प्रेरणा लेने की जरूरत
हुश्श ....गांधी जी बकरी का दूध पीते थे , फिलहाल दो हज़ार रुपये लीटर है ..
लो बे प्रेरणा ..जिसको लेनी है.... so costly ..बकरी और प्रेरणा जी


 #‎खड़ीखबर‬ :डेंगू की रोकथाम का जायजा लेने सड़क पर निकले एल जी
लो हम क्या सड़क पर बैठे हैं , कब के घर दफ्तर में आ गए : डेंगू मच्छरों के प्रवक्ता


#‎खड़ीखबर‬ :राधे मां ने ब्लैक मनी से खरीदा मुम्बई वाला घर
तो क्या हुआ वत्स , ड्रेस तो रैड और कारनामें तो ब्लू ही दिखाए न 




गुरुवार, 24 सितंबर 2015

व्यंग्य बाण >>>>> खडीखबर






‪#‎खड़ीखबर‬ : जो कभी चाय बेचते थे आज पंद्रह लाख का सूट पहनते हैं :राहुल गांधी
और जो कभी देश बेचते घूमते थे , आज चाय बेचने लायक भी नहीं रहे ...
इसको बदल डाला तो ......झींगा लाला , झींगा लाला


#‎खड़ीखबर‬ : दिल्ली में जारी है "मच्छरों" का कहर
हम तो उनसे पहले ही अलग हो गए हैं , हमने कोइ कहर नहीं ढाया: योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण 


#‎खड़ीखबर‬ :रामलीला मैदान में ताकत दिखायेगी कांग्रेस
च्चच्चच्च ...बेचारी ..अब मैदान , गली , मुहल्लों में ताकत दिखा रही है ..
देख तेरे ...कुनबे की हालत क्या हो गयी ..पैलवान


#‎खड़ीखबर‬ : बाबा राम रहीम की एमएसजी टू फिल्म ने तोड़े सारे "रिकार्ड"
बाबा का कहना है की एमएसजी जी थ्री में वे सारे "रिकार्ड प्लेयर" भी तोड़ डालेंगे ..
सब आऊट डेटेड हो गए हैं न इसलिए


‪#‎खड़ीखबर‬ :हम जागरुकता के ज़रिये कम करेंगे डेंगू की दहशत : सरकार
हम पहले से ही जागरूक हैं , आल आउट मौरटीन सब फेल : डेंगू के मच्छर


‪#‎खड़ीखबर‬ :डेंगू को गंभीरता से ले स्वास्थ्य विभाग : मुख्यमंत्री
बयान सुधार :डेंगू को स्वास्थ्य विभाग ,और मुझे दिल्ली पुलिस ,गंभीरता से ले :CM

‪#‎खड़ीखबर‬ :डेंगू के मरीजों को नज़रंदाज़ न करें अस्पताल : नजीब जंग
तो क्या जंग साहब की नज़र में दिल्ली सरकार भी डेंगू की मरीज़ है


‪#‎खड़ीखबर‬ :सभी सीटों पर लडेगा तीसरा मोर्चा
फिर आपस में ही लड़ मरेगा

‪#‎खड़ीखबर‬ : डेंगू ईलाज से इनकार वाले अस्पतालों पर गिरेगी गाज
कल कोइ और खबर होगी सुर्खी में , ये वाली तो बस याद रखें आज ..
जे पब्लिक है बाबू ...सबै कुछ भूल जावत है ..कभी रोवत है , कभी गावत है


‪#‎खड़ीखबर‬ : जिन्हें मराठी नहीं आती वे ऑटो नहीं चला सकते : शिवसेना
जिन्हें मराठी आती है ,वे ................शिवसेना चला सकते है॥


#‎खड़ीखबर‬ :मांझी के अड़ने से अटका सीटों का बंटवारा
ल्यो मांझी फिर अटक अड़ लिए ..पहले भी बीच मंझधार में कईयों को डुबो चुके हैं


#‎खड़ीखबर‬ :टिकट लेकर थियेटर में "हीरो" देखेंगे जैकी श्राफ
हाँ थियेटर में ही देखनी पड़ेगी ..मल्टीप्लेक्स में तो कोइ फ्री में भी देखने को तैयार नहीं है



 #‎खड़ीखबर‬ : मुस्लिक वोटों के भरोसे बिहार में जोर आजमाएंगे ओवैसी
इस भरोसे से तो उन्हें पाकिस्तान में जोर आजमाना चाहिए ...या फिर आइएसआइएस में


#‎खड़ीखबर‬ :मैं कोइ वी आई पी नहीं हूँ , मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिए
क्या बात करते हैं सर ..आप ही हैं जो राहुल गांधी को कह सकते हैं ..चल बे साले
और जिसका साला राहुल गांधी हो ...उसे तो सुरक्षा मिलनी ही चाहिए ..आखिर घर में ही उसे झेलना पड़ता होगा



#‎खड़ीखबर‬ : लालू ने पूछा : कहाँ है बिहार में जंगल राज़
जब जंगल झाड खेत चारागाह सब मैं खुद सालों पहले चर गया


#‎खड़ीखबर‬ :अपने आसपास सालों से जमी गंदगी को हटायें : दिल्ली सरकार
इस प्रचार को फ़ौरन बंद करे दिल्ली सरकार : भालू भीतिश हठबंधन
बिहार बीजेपी हमें ये सुना सुना कर चिढाती है


#‎खड़ीखबर‬ : साठ साल में कांग्रेस ने ये किया की स्मृति भी मंत्री बन गयी
और दूसरी तरफ हालत ऐसी हो गयी की राहुल चपरासी भी न बन पाया
इस इज ट्रू लोकतन्तर


#‎खड़ीखबर‬ : गुलाम काश्मीर हमारे हवाले करे भारत : पाकिस्तान
गुलाम पाकिस्तान हमारे हवाले करें पाकिस्तानी हुक्मरान : तालिबान
ल्यो ..इसे कहते हैं ...चोर पे लग गए मोर


#‎खड़ीखबर‬ :गुलाम कश्मीर वापस चाहिए : पाकिस्तानी सेना प्रमुख
ताकि हम उसे गुलाम पाकिस्तान में जोड़ कर पूरा गुलामिस्तान बना सकें


#‎खड़ीखबर‬ :सोनिया बनी रहेंगी कांग्रेस अध्यक्ष , राहुल गांधी अभी तैयार नहीं
बस एक बार स्पीच का फर्रा तैयार हो जाए , कमबख्त Doremon का गजेट भी तो अब काम नहीं करता


‪#‎खड़ीखबर‬ :केन्द्रीय मंत्रियों ने अपनी रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करके गलती की : कम्युनिस्ट पार्टी
बिलकुल गलत है , हमारे मंत्रियों को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ती थी , समय समय पर उनके घोटाले की खबरों से जनता खुद जान जाती थी : कांग्रेस


‪#‎खड़ीखबर‬ :मैं अपनी प्रमोशन से पहले इस केस को निपटना चाहता हूँ : पुलिस कमिश्नर मारिया
सर जी अगर मैं निपटा दूं तो मुझे डीसीपी बना देंगे क्या : एसीपी प्रद्युम्न CID Sony TV थाना

रविवार, 6 सितंबर 2015

हमने की है शीना मुखर्जी की हत्या : तालिबान



चित्र इण्डिया टूडे की साईट से साभार

‪#‎खड़ीखबर‬ : अगर जल्दी ही शीना मुखर्जी का केस पुलिस ने साल्व नहीं किया तो हम इस क़त्ल की ज़िम्मेदारी ले लेंगे :तालिबान


#‎खड़ीखबर‬ :मैं अपनी प्रमोशन से पहले इस केस को निपटना चाहता हूँ : पुलिस कमिश्नर मारिया
सर जी अगर मैं निपटा दूं तो मुझे डीसीपी बना देंगे क्या : एसीपी प्रद्युम्न CID Sony TV थाना


‪#‎खड़ीखबर‬ :केन्द्रीय मंत्रियों ने अपनी रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करके गलती की : कम्युनिस्ट पार्टी
बिलकुल गलत है , हमारे मंत्रियों को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ती थी , समय समय पर उनके घोटाले की खबरों से जनता खुद जान जाती थी : कांग्रेस


#‎खड़ीखबर‬ :हमने अपनी सबसे अच्छी टीम को शीना मर्डर केस पर लगया है : पुलिस कमिश्नर मुम्बई
टीम को छोडिये सर ..टीवी चैनल वाले हैं न , चार्जशीट से लेकर जजमेंट तक सब निपटा देंगे 


#‎खडीखबर‬ :मोदी ने बिहार को कुछ भी नया नहीं दिया : नीतीश कुमार
"सफ़ेद भैंसें" मिलते ही सबसे पहले बिहार को दी जायेंगी रे बुड़बक : मोदी


‪#‎खडीखबर‬ :सोनिया जी , आखिर आप लालू और नीतीश की रैली में क्यूँ गईं थीं
सोनिया गांधी : why should ....boys have all the fun

#‎खडीखबर‬ :बिहार सरकार ने दिल्ली के लिए अपने चार पुलिस अफसर दिए थे
अब दिल्ली सरकार बिहार को अपने चार MLA देगी ......हाँ आप ठीक समझे वही वाले
पुलिस को कहा गया है की .....ले जाते समय उन्हें शौपिंग न कराई जाए


‪#‎खडीखबर‬ :भारत पाकिस्तान समस्या का नया हल मिला
बशीर का कहना है :OLX पर पाकिस्तान को बेच कर श्रीलंका खरीद लेते हैं , क्रिकेट में हराने के काम आयेंगे
कुछ कीमत भी कुछ कीमती भी


‪#‎खडीखबर‬ : मोदी ने रैली में लालू नीतीश से माँगा पच्चीस साल का हिसाब
लालू ने कहा : हमने जितना चारा खाया था , सब गोबर कर दिया
नीतीश : हमको जितना गोबर स्टॉक में मिला था सबके उपले बने दिए
जियाह्ह हो बिहार के लाला ......एक जीजा एक साला


‪#‎खडीखबर‬ : यदि भारत सरकार ने हम पर जंग थोपा तो परिणाम भयंकर होगा : पाक
क्या बताएं भईया , भारत सरकार ने हम पर भी जंग (नजीब) थोप रखा है : दिल्ली सरकार


‪#‎खडीखबर‬ :राहुल जी , बिहार विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस की क्या तैयारी है
राहुल गांधी : ................................सुमित संभाल लेगा


 #‎खडीखबर‬ :मैं अपने समाज (को तोड़ने) के लिए लड़ रहा हूँ : हार्दिक पटेल
मैं हमेशा अपने देश को एक करने के लिए लड़ता रहूँगा : वल्लभ भाई पटेल



रविवार, 23 अगस्त 2015

"भैंसीयास्टिक technology"...व्यंग्य बाण




This is called "भैंसीयास्टिक technology"


बिहार की लिफ्टें छोटी हैं : लल्लू पिरसाद भांडव
जबकि भैंसें इतनी बड़ी की मुंह से बिहार में चारा खा कर दिल्ली में पूँछ उठा कर गोबर कर लेती हैं ..


चार लोग कभी भी रेप नहीं कर सकते , कर सकते हैं क्या : मुल्ला यम सिहं
ल्यो कल्लो बात ..क्यों नहीं ..दुई ठो बाप बेटे मिलकर पूरे पुत्तर पिरदेस का कर डाले हैं


:रिपोर्टर : सर ,लगता है कांग्रेस के अन्दर का दम ख़म चुक गया
कांग्रेस प्रवक्ता अबे हमारा मुंह न खुलवाओ : तूफ़ान हमारे अन्दर भी है , एक बार "ढक्कन " हटा के तो देखो अब ये न पूछना ढक्कन कौन ......लोग ढक्कन कहेंगे


कक्षा दसवीं की छात्रा के बैग में मिली बीयर की बोतल
स्कूल को फ़ौरन ही उस बालिका को नोटिस थमाया ...............................................
और पूछा , बिटिया ..दुनिया वोदका तक जा पहुँची है , तुम बीयर पर ही अटकी हो 


संसद के अगले सत्र के लिए राहुल करेंगे विशेष तैयारी
गांधी जी की "सारी बकरियों" का होगा विशेष रूप से ज़िक्र ..
इसके बाद , चरखा , चश्मा , धोती .....


 मोदी ने बिहार की बोली लगाई है : नितिश कुमार
जबकि हमने और लालू जी ने तो बिहार को OLX पर बेचने की तैयारी की थी
हुआ न घाटा ......तो बोलो तारा रारा ..बोलो तारा रारा


महाराष्ट्र पुलिस ने एक तोते को गिरफ्तार किया
कांग्रेस ने कहा है कि , पब्लिक गलत सोच रही है ..ये हमारे वाला नहीं है 


गांधी जी के पास तीन बन्दर थे : राहुल गांधी लोकसभा में
अबे बन्दर .............................................................................................
नहीं बे , उनके पास बकरियां थीं ...इसको सच में ही इतिहास पढाओ यार


लालू यादव नीतीश आज शुरू करेंगे शब्द वापसी अभियान
इससे प्रेरित होकर बिहार की भैसों ने भी चारा वापसी अभियान शुरू करने की घोषणा की 



शनिवार, 17 जनवरी 2015

खबरों की काटापीटी ..............



.




संजय दत्त ने फ़िर से मांगी फ़रलो ...गोरमिंट बोली .....धरलो
*****
दिल्ली पुलिस जल्दी ही कर सकती है शशि थरूर से पूछताछ
शशि थरूर ने फ़िर की प्रधानमंत्री मोदी का तारीफ़ .................हायं
****
दिल्ली की सभी सीटों पर लडेगी बसपा
कद्दू लडेगी ........अभी कल तो बहिन जी के जनमदिन पाल्टी पर केक के लिए लड मरी थी बसपा
 *****
आमिर खान अब करेंगे फ़िल्म "कुश्ती"
पीके का पोस्टर देख कर सब अटकल लगा रहे हैं कि ये कुश्ती वो मशहूर पहलवनिया "सनी लियोनी जी" से ही करेंगे ....प्रेम से बोलिए तारारारा .
 *****
उत्तरप्रदेश सरकार पर्यटकों को लखनऊ घूमने के लिए "सायकल" मुहैया कराएगी
बहिन जी... मुस्कुराते हुए सोच रही हैं ..आवे तो हमरी सरकार ...हाथी न बंटवा दिए तो कहना  
******
चार्ली हेब्दो के कार्टून पर पाक संसद में निंदा प्रस्ताव पारित
अरिस्स ...पाकिस्तानियों ने तो आतंकवादियों को भी सांसद बना रखा है बे
********
गाँव गाँव आंदोलन कर जनाधार बढ़ाएगी कांग्रेस :राहुल गांधी
शहर से गाँव ,गाँव से खेत ,खेत से दालान ,दालान से सड़क तक पहुँच जाएगी कांग्रेस ....

********
कांग्रेस ने राबर्ट वाड्रा पर कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया
जबकि खुद वाड्रा का कहना है कि उन्होंने सबकुछ "कांगेस" से प्रेरित होकर किया था
*******
एम्स में भर्ती होना चाहता था आसाराम
अस्पताल ने कहा एक्सरे , एम आर आई , सीटी स्कैन में तो कुछ निकला नहीं कहें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी चैक कर लें

*********
मेरे और धोनी के बीच कोई मनमुटाव नहीं था धोनी : रवि शास्त्री
ठीक है ठीक है , त अब हुई जाएगा , .........हे हे हे अरे कमेंटेटरी न करिएगा दुन्नो जन
*********
राजस्थान सरकार ने ज़ब्त की राबर्ट वाड्रा की जमीन
इससे पहले राबर्ट वाड्रा ने किसानों की जमीन जब्त कर ली थी ..सरकार ने बंधकी छुडा ली ॥

आज के समाचार समाप्त हुए ..कैमरापर्सन ..धोंदूमल के साथ झपटू जी ..समाचार चैनल झा जी कहिन के लिए :) :) :) :)