#खडीखबड : मैं जो भी कहता हूं , अपने दिल से कहता हूं :राहुल गांधी
"दिल तो बच्चा है जी " "दिमाग तो कच्चा है जी" और "नीयत से लुच्चा है जी"
**************
#खडीखबड :NDTV अभी होलसेल रेट में एक ट्रक प्याज खरीद रहा है
बस टीवी में एक खरीद बिक्री खिडकी भी खोल दे तो ............बल्ले बल्ले
**************
#खडीखबड : प्याज की समस्या के लिए राहुल गांधी के पास भी कोई हल नहीं है
"डॉरेमॉन और छोटा भीम " दोनों ही प्याज नहीं खाते हैं
**************
#खडीखबड : प्याज की समस्या के लिए राहुल गांधी के पास भी कोई हल नहीं है "डॉरेमॉन और छोटा भीम" दोनों ही प्याज नहीं खाते हैं
**************
#खडीखबड : आखिरकार सरकार ने महंगाई पर काबू पा ही लिया
पेट्रोल सस्ता हो गया , पेट्रोल सस्ता हो गया , पेट्रोल सस्ता हो गया है ............प्याज से
**************
#खडीखबड :सीबीआई ने पीएमओ से हिंडाल्को की फ़ाइलें मांगी हैं
और पीएमओ ने मोहलत मांगी है .................................वो फ़ाइलें गुम करने के लिए
**************
#खडीखबड: कोई येडा है , तो कोई बना हुआ पेडा है ,
आजकल न्यूज़ में या डौडिया है ,या खुदता हुआ खेडा है
**************
#खडीखबड: तीसरे दिन की खुदाई में पुरातत्वविदों को "दीवार" मिली है ,
चौथे पांचवे दिन उन्हें उस जमाने के "अमिताभ बच्चन" भी मिल सकते हैं
**************
#खडीखबड : भीतर की खबर ये है कि कोयले से मुंह काला कर चुकी गोरमिंट , सोने का पालिस पार के उसमें एक नई चमक पईदा करने की जुगत में है ...
**************
#खडीखबड :केरन घुसपैठ पर उठे सवाल का जवाब सेना से पूछेंगे एंटनी
ल्यो अब सेनापति ताव में आए भी ............त अपनी सेना से ही पूछेंगे .......
**************
#खडीखबड : पिछले दो दिनों से हमारी महिला शक्ति ने मेहंदी लगा लगा के कांग्रेस का मुंह लाल कर दिया है ..अरे मेहंदी "हाथ" पर ही तो लगी है न ....
**************
#खडीखबड : जिस तरह से मीडिया वाले सोने के पीछे पडे हैं हमें पूरा यकीन है कि एएसआई वालों से पहले इंडिया टीवी वालों को एक आध टन सोना तो मिल ही जाएगा
**************
#खडीखबड : रेलवे ने खाने के दाम दोगुने किए
लेकिन पब्लिक ने कोई विरोध नहीं किया , अबे हटो बे चारा का दाम कितना भी बढे , लालू को छोडकर कौन खाएगा
**************
#खडीखबड : अगर कहीं गहरी खुदाई होने के बाद भी कुछ नहीं निकलता है तो निराश होने की जरूरत नहीं है , हमारे जनप्रतिनिधि किसी अनमोल खजाने से कम तो नहीं है , इन्हें फ़ौरन ही दबा कर भविष्य के लिए बचा लिया जाना चाहिए
**************
#खडीखबड :ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार करर्स वाले 24 के सीरी जय सिंह राठौड को आदित्य सिंघानिया का असैसिनेशन का केस से हटा कर नया केस दिया गया है
................नारायण साईं को पकडने का
**************
#खडीखबड : समाज के एक तबके को मोदी का भय पहले से ही है : मनीष तिवारी
और समाज का वो तबका है "कांग्रेस "
**************
#खडीखबड : दिल्ली और एनसीआर में अमूल का दूध दो रुपए और महंगा हुआ
चुनाव के कारण दिल्ली एनसीआर में "सांपों" की संख्या भी ज्यादा हो गई है
**************
#खडीखबड :नए बने कानून "नो तो ऑल" की खबर सुनकर मल्लिका शेरावत ने कहा
मुझे भी अपने स्वयंवर के लिए चाहिए लेकिन "यस्स टू ऑल" वाला बटन
**************
#खडीखबड :पुलिस करवा सकती है ,झांसाराम का लाइ डिटेक्टर टेस्ट ,
ज्ञात हो कि "ठरक डिटेक्टर टेस्ट" में वे पहले ही डिस्टिंक्शन नंबरों के साथ अव्वल हैं
**************
#खडीखबड :हमारे खिलाडी बहुत जुझारू हैं वे कभी भी खेल पलट सकते हैं , सट्टा विशेषज्ञ बिंदु दारा सिंह के इस बयान में "हमारे खिलाडी" का मतलब , "उनके पंटर"
**************
#खडीखबड :आने वाले चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपनी ताकत तिगुनी की
अब "डॉरेमॉन" "छोटा भीम" के साथ "प्रियंका गांधी" भी मैदान में हैं
**************
#खडीखबड :कोयला ब्लॉक नीलामी घोटाले से सरकार ने बहुत ही अहम सबक लिए हैं
अब "देश की नीलामी " में सरकार ऐसा कोई घोटाला नहीं होने देगी
**************
#खडीखबड : क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है , अब तो उसमें नींबू भी है
बस हल्दी ,धनिया और मिर्च भी आ जाए तो नाश्ते में सीधा "टूथपेस्ट" ही टेस्ट किया जा सकता है
**************
#खडीखबड : कोयला घोटाले आवंटन में , बडे औद्यौगिक घरानों पर FIR दर्ज़
सभी औद्यौगिक घराने OLX.in पर "क्लीन चिट" का रेट पढ रहे हैं
**************
#खडीखबड :अदनान सामी को भारत छोडने का नोटिस दिया गया
जरूर यही कहा गया होगा , कुछ दिन पाकिस्तान भी हो आइए , फ़िर जब मन करे आ जाइएगा , बाजा लेकर
**************
#खडीखबड : जिस हिसाब से झांसाराम पर यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं , कोई आश्चर्य नहीं कि कल यदि "गुत्थी और पलक" भी झांसाराम पर एक मुकदमा ठोंक दें
**************
#खडीखबड : बाथे नरसंहार में अदालत के फ़ैसले ने कई बातें स्पष्ट कर दीं
इनमें से एक ये है कि "एलियन" होते हैं और वे होते हैं जो नरसंहार करने के बाद भी साफ़ बरी हो जाते हैं
**************
#खडीखबड : सीबीआई ने बाबा रामदेव से की घंटों पूछताछ
घंटो पूछताछ का मतलब "घंटा "पूछताछ की , जब देती सबको क्लीन चिट ही है
**************
#खडीखबड : सोनिया-राहुल ने चुनाव पर अपना एक पैसा भी खर्च नहीं किया
और चुनाव के बाद प्रधानमंत्री ने अपना एक भी शब्द
**************
#खडीखबड :मनमोहन सिंह ने किया पुतला दहन , धू धू करके जल गया रावण
जबकि मनमोहन सिंह द्वारा आग लगाए जाने पर रावण थू थू करके जलना चाह रहा था
उम्दा बात
जवाब देंहटाएंशुक्रिया अलबेला भाई
हटाएंZabardast!!!
जवाब देंहटाएंशुक्रिया शाहनवाज़ भाई आपका
हटाएं