रविवार, 21 जुलाई 2019

​टमाटर को मिली दिल्ली विश्वविद्यालय में जगह ​







#खड़ीखबर : हमारे पूर्वजों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए था : आजम खान
लेकिन मैं तो पाकिस्तान में ही हूँ :हाफ़िज़ सईद फ्रॉम पाकिस्तान


#खड़ीखबर : टमाटर पहुंचा अस्सी नब्बे रुपए किलो
100 पर पहुँचने पर दिल्ली विश्वविद्यालय की कटऑफ लिस्ट में हो सकता है शामिल
 
#खड़ीखबर : मायावती के भाई आनंद के पास है 1350 करोड़ की संपत्ति
हाँ तो क्यों न हो ,हमारी सारी कमाई हाथियों से ही हुई है : हाथी कुमार

#खड़ीखबर : मायावती के भाई की 400 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त
400 करोड़ में कितने ज़ीरो होते हैं , मायावती बता दें तो वापस कर देंगे :आयकर विभाग

#खड़ीखबर : पाकिस्तान कब्रों पर एक हज़ार से डेढ़ हज़ार का टैक्स लगाने की तैयारी में
72 हूरें पाने के लिए एक पाव चरस भी देना होगा

#खड़ीखबर : पाकिस्तान ने भारत के लिए खोला अपना एयर स्पेस
दिल्ली के पतंगबाजों में खुशी की लहर , 15 अगस्त की तैयारी शुरू

#खड़ीखबर :प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग 3 माह में बंद करने का निर्देश
हम पहले ही अपना धंधा बंद कर चुके हैं : कांग्रेस

#खड़ीखबर : हाफ़िज़ सईद को पाकिस्तान ने गिरफ्तार किया
जबकि पाकिस्तान को हाफ़िज़ सईद ने बरसों से गिरफ्तार किया हुआ है

#खड़ीखबर : सिद्धू ने अब कैप्टन को भेजा अपना इस्तीफा
राहुल गांधी को भेजा गया इस्तीफा ,राहुल गांधी के इस्तीफे के साथ मौज मस्ती करने लगा था
......हुंह्ह इस्तीफा कहीं का

#खड़ीखबर : विश्वकप फाइनल के लिए भारतीयों से टिकट मांगते रहे अंग्रेज
भारतीयों ने कहा ,"डुगुना लगान डेना पडिंगा "


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमने तो खबर ले ली ..अब आपने जो नज़र डाली है..उसकी भी तो खबर किजीये हमें...