खबर :- रूस में देखी गई उडनतशतरीनज़र :- अबे रूसियों .....तुम लोगों का यार जब से स्टेट छोटा हुआ है न ..तभी से इत्ती सी बात भी तुम लोगों के लिए खबर बन जाती है यार कमाल है । बताओ हमारे यहां तो बच्चे बच्चे ने उडनतशतरी को देखा है ....अबे हमारी वाली उडनतशतरी तो ब्लोग्गिंग भी करती है .....और बीडी पी के उसके कवर पर इत्ते धांसू धांसू गज़ल लिखती है कि ....चचा गालिब होते ..तो कबके बोतल छोड के बीडी शुरू कर देते । तुम लोगों ने कोई प्लेट श्लेट थाली वैगेरह भटकते हुए देख ली होगी तो इतराने लगे । हमारी वाली को देखो गश खा के न गिर गए तो कहना ...हमारी वाली है एक दम क्यूट सी गोलमोल ....ऐसा लगता है गुलाब जामुन ....खुद अपने इंसानी वर्जन में खूब सारा मीठा रस लेकर हमारी प्लेट में चली आई है और हम गडप गडप खाए जा रहे हैं स्वाद से । अब बताओ थी क्या ऐसी उडनतशतरी ........???????? नहीं न ...॥_____________________________________________________________________खबर :-कसाब अपने बयान से पलटानज़र :- हाय राम इत्ती घनघोर फ़ैसिलिटी के बाद भी पलट गया । मुआं, नासपीटा ,मान ही लेता चुप करके तो हम कौन सा उसे फ़ांसी पे चढा रहे थे । और फ़िर हमने कौन सा उसके कहने से सीधा सीधा मान लेना था ....हमारे पास अपनी सी बी आई टाईप की एक धुंआधार पुलिस है जो बिना कहा मनवा लेती है और जब मान लो तो उसे बिना किया भी साबित कर सकती है । यार तुम कह रहे हो तुमने पुलिस की पिटाई के डर से ऐसा कहा था ....। यार ये तो एक दम फ़ाऊल है भाई .....हम तो सुन रहे थे पुलिस तुम्हें शाही कबाब वैगेरह उडा रहे थे ..और माशा अल्लाह तरह तरह की फ़रमाईशें भी पूरी हो रही थी । फ़िर भीअच्छा सिला नहीं दिया तूने मेरे प्यार का ,थोडा सा तो रखता मान हमारे लाड का ॥तुमने यार एकदम पाकिस्तानी टाईप हरकत की है , जाओ अब हमारा देश और हमारे नेता , तुम कसाबों के वादों पर कभी भी यकीन नहीं करेंगे ।....._____________________________________________________________________________खबर :- ममता ने खोली लालू की पोलनज़र :- आखिरकार खोल ही दी आपने भी ममता बेन । चलो आखिर रेल मंत्री बनने का असली उद्देश्य तो सार्थक हो गया ...अब खुशी खुशी आप रेलवे पर ध्यान दे सकती हो ....वो दुरंतो चलाने वाली थी न । एक तो ये लालू जी भी न पता नहीं कितने पोल गाड दिये ..और कहां कहां पर ....जिसको देखो उखाडने में लग जाता है , खोलने में भिड जाता है । अब तो पोल पे टंगी हुई लालटेन का घासलेट भी खत्म हो गया है ....होता भी कैसे नहीं ...खुदे लेट के सारा घास-चारा ...चर गए । वैसे खोला का पोल में ममता बेन ने .......आयं का कहे का .......रेल मंत्री के रूप में लालू जी बहुते झूठ बोले गलतबयानी किए । हा हा हा ......लो ई कौन पोल थी भाई ......ई तो सब खुली खुलाई बात थी .....ई मंत्री लोग जो भी बोलता है......सब गलतबयानी ही तो ........फ़िर ......____________________________________________________________________खबर :- भाजपा के सारथी बने रहेंगे आडवाणीनज़र :- हां भई ...आखिर उनका रथ ड्राईविंग लाईसेंस लाईफ़ टाईम तक का बना है और उन्होंने कौन सा रथ को ब्लू लाईन बस की तरह चलाना है ....एक्सीडेंत भी कितना कम करते हैं बताईये और स्टौप पर भी बराबर ब्रेक मारते हैं ...अरे इत्ता बढिया रथ ड्राईवर अगर महाभारत के टाईम पे पांडवों को मिला होता तो वे तो हस्तिनापुर तो हस्तिनापुर .......लंका भी जीत लेते । लो तो इसमें कौन आश्चर्य की बात है ....आखिर धर्म वाले रथ पे निकलते तो इत्ता तो खींच ही ले जाते न । क्या कहा ...नहीं जाते ..मतलब वे जबसे ड्राईवर बने हैं रथ पंक्चर हो गया ....जब ठीक से चलता ही नहीं तो एक्सीडेंट क्या खाक करेगा ...सारी सवारियां भी धीरे धीरे उतर के जा रही हैं । अब न चलता इनसे रथ वथ ............।_______________________________________________________________________________खबर :- अल्पसंख्यकों को १५ फ़ीसदी आरक्षण देने की सिफ़ारिशनज़र :- कितने सिफ़ारिशी टाईप के नेता हो यार तुम लोग जब देखो सिफ़ारिश ......जब देखो सिफ़ारिश ......मगर एक बात बताओ ....ये अल्पसंख्यक हैं कौन ......देखो अपना वही पुराना रटा रटाया राग मत गाना यार । तुम लोगों का डाटा भी एक दम पुराने विंडोस की तरह आके रुक गया है ...अबे भैया नया लेटेस्ट वर्जन अपडेट करो ....तब पता चलेगा कि अब तो ...;.बाबा लोग भी ...बहुसंख्यक हो गए हैं .....यार बाबा क्या ये जो कसाब , अफ़जल जैसे ....लोग थे जो पहले गिनेचुने थे ...सुना है कि अब वे भी थोक के भाव पनप गए हैं ......वो भी नहीं रहे अल्पसंख्यक ...। अबे तो बचा कौन ...इस आरक्षण के झुनझुने को बजाने और सुनने के लिए ......। इससे अच्छा तो तुम लोग यार नौकरी वौकरी का कुछ जुगाड कर देते ....अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक ...सब ट्राई मार लेते ॥______________________________________________________________________________खबर :- उत्तर प्रदेश में खतरे में बुजुर्गों की पेंशननज़र :- लो यहां बुजुर्ग खुद ही खतरे में पडे हुए हैं .......और चाहे उत्तम प्रदेश हो या ....कौनो और प्रदेश .....बुजुर्गों की हालत तो एक ही है भाई । फ़िर उत्तर प्रदेश मे तो जो भी बचा हुआ है थोडा बहुत बजट ...ऊ में या तो बहिन जी का हैप्पी बर्थ डे मनाया जाता है .....या फ़िर बहिन जी का हथिया सब का खुराक चलता होगा । अब ई के बाद जो बचता होगा ऊ में तनख्वाह ही मिल जाए तो गनीमत है ....पेंशन का कौन पूछे । हमको तो लगता है कि कहीं किसी दिन बहिन जी ई न कह दें कि जाओ बुजुर्ग सब को एक एक ठो हाथी दे दो । ऊ पर बैठ कर जब ऊ लोग सवारी करेंगे तो प्रदेश का छवि एकदम विदेश टाईप हो जाएगा ।_______________________________________________________________________________
शनिवार, 19 दिसंबर 2009
रूस में दिखी उडनतशतरी : अबे ब्लोग्गिंग भी करती है क्या
लेबल:
खबरों का पोस्टमार्टम,
vies on news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Jha babu- abhi to lalu ki bahut pol khulni baki hai, sara hi mamala samane aa jayega, sanp-nevle ke khel me mamata kisi ke sath mamata nahi rakhti. jordar post, abhar
जवाब देंहटाएंख़बरों की धुनाई लाजवाब हुई है। बहुत खूब।
जवाब देंहटाएंकैमरॉन की हसीं दुनिया 'अवतार'
बेजोड़ है खबर और नजर का मेल ...!!
जवाब देंहटाएंहमारी वाली है एक दम क्यूट सी गोलमोल ....ऐसा लगता है गुलाब जामुन ....
जवाब देंहटाएं:-)
बी एस पाबला
हा हा!!
जवाब देंहटाएंउड़न तश्तरी से चले और अडवाणी जी के पंचर रथ पर जा कर रुके...बड़ई नाईन्साफी है ठाकुर...
मजा आ गया...हर चोट फौलादी!! वाह!!
चलो अच्छा है प्रमाण खुद हाजिर हो गया और कमेंट भी कर दिया.
जवाब देंहटाएंमजेदार खबरो पर आपकी नज़र
आज का अंक पढ़कर मज़ा आ गया।
जवाब देंहटाएंउडनतश्तरी चिटठाचर्चा में अपनी फोटो देखने तो नहीं आई थी?
जवाब देंहटाएं------------------
जल में रह कर भी बेचारा प्यासा सा रह जाता है।
जिसपर हमको है नाज़, उसका जन्मदिवस है आज।
शानदार टिप्पणियाँ!
जवाब देंहटाएंउड़ान तश्तरी का एक लिंक भी लीजिये
जवाब देंहटाएंटॉपम टॉप है झा न्यूज़ का ख़बरों का बुलेटिन बम
जवाब देंहटाएंहम खबरचियों को ढूंढना पड़ेगा और कोई काम...
जय हिंद...
"बुजुर्ग सब को एक एक ठो हाथी दे दो ।"
जवाब देंहटाएंहां जी, नेपाल में जब राजा मरता है तो ब्राह्मण को हाथी देकर शहरबदर किया जाता है।
मज़ा आगया कुछ सवालों के साथ बधाइयां
जवाब देंहटाएं1:-समीर भाई किधर किधर उड़ते हो भाई
2:-जब नेपाल में राजा मारे जातें हैं तब..?
[प्रसाद जी बताएं]
भई वाह्! खबरों का क्या लाजवाब पोस्टमार्टम किए हो.......
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढिया!
बहुत खूब।
जवाब देंहटाएंबहुत सूंदर जी
जवाब देंहटाएंkhabaro ki khabar dhaasu hai ji.
जवाब देंहटाएंwaakai khabro ki khabar hai ,umda post shaandar lagi
जवाब देंहटाएंवाह क्या खबरें हैं। धाँसू पोस्ट धन्यवाद्
जवाब देंहटाएंKya baat hai.
जवाब देंहटाएंNav varsh ki dher sari shubkamnayen.
ख़बरें और फुलझड़ियां
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी खबरें धन्यवाद्
जवाब देंहटाएं