खबर :-भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ उठाएं : सतर्कता आयोग
नज़र -सच्ची सर ..एकदमे फ़ायनल कह दीजीए सर ...काहे से कि बाद में आप लोग कहते हैं कि ...का रे तुम पब्लिक लोग जईसे ही सच कहने के लिए कुछ कहते हैं तुम लोग सब गरियाने लगता है । सर ई तो बताईये कि केतना उठाना है आवाज को ..मतलब हम लोग तो गरीब गुरबा हैं न सर जादे से जादे बांस बल्ली में बांध के उठा सकते हैं ...आउर बहुत कुथ पाद के ....पतंगवा में बांध के उठा सकते हैं ....माने केतना उठाना है आवाज को कि आप लोग को दिखाई दे सके । अरे सर ! का है कि जादे बार इसलिए पूछ रहे हैं काहे कि आप लोग का आफ़िस दिल्लीए में है ..और ससुरा भ्रष्टाचार का सेंट्रल ऑफ़िसवा भी दिल्लीए में न है ...तो उका आवाज में का साइलेंसर लगा हुआ है जी
_____________________________________________________________________
खबर :-करवाचौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह का माहौल
नज़र -हां त करवाचौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह नहीं रहेगा तो का ...पुरूषों में रहेगा जी ..आयं चूडी , साडी , बिंदी , मेहंदी , झुमका , पायल , कंगना , और जाने कौन कौन औजार लेने के बाद लटकाने के बात उत्साह का माहौल अपने न बन जाता है जी ...और ई उत्साह दूना तब हो जाता है जब ..उका पेमेंट सब ठो ..चांद जी कर रहे होवें ..। अबे काहे का कडुवा चौथ ...सब ठो महिलाओं के लिए तो ई एकदम मीठा मीठा चौथ है जी .....। रहा सहा कसर पूरा कर दिए अमिताभ बच्चन जी ..जब से बागबां में इन्होंने खुल्लम खुल्ला व्रत रख लिया ..सब ठो बहुरिया सब एकदम से नरेटी धर लेती है अपने बलम पिया का ...ऐ जी सरम कल्लो ..अमिताभ नहीं बन सकते कम से कम एक काम तो उन जईसा कर दो हो ....बताओ अमिताभ बच्चन जी किए व्रत हेमामलिनी के लिए ...अरे अईसन व्रत तो सब्बे कर लेगा जी ...मगर हेमामलिनी भी मिले न जी ..छन्नी ले के ...आयं ..ओह मतलब हायं
_____________________________________________________________________
खबर :-कॉमनवेल्थ के बाद दिल्ली लौट आई पुराने ढर्रे पर
नज़र -अबे तो केतना दिन ई लोग ढोंग करके रहेगा बे ..और साले तुम लोग पब्लिक का तो एकदमे छाप देता है ..ई मामा कलमाडी ..और मौसी दीक्षित को तो कुछो नहीं कहा ..ऊ लोग तो कौमनवेल्थवा से पहिले भी कौमनवेल्थवो में और उसके बादो साला ..एके ढर्रा पर रहा ..खूब दुनु हाथ से साला लूट लूट के देश का वेल्थवा को एतना कौमनिया के खाईस कि पूरा देश का लोग कुकुर बनके रह गया .....अरे सुन न रहे थे कि खेलवा में सब तरफ़ कुकुरए कुकुर दिखाई दे रहा था ....ऊ सब ठो पूरा दिल्ली का लोग ही था न कुकुर कहीं का ....
_____________________________________________________________________
खबर :-मेट्रो के महिला कोच में चढे पुरूषों पर लगेगा जुर्माना
नज़र -लो बना दिए नयका कानून .....असल में तो तू लोग न साले बस एतने कर सकते हो ..बल्कि बहुत लेट किया रे ..अलग डिब्बा लगाने में ..हम तो सोचे थे कि ...ई घोषणा तू लोग महिला दिवस मनाने के दिन ....एक दम सान से करेगा कि ..महिला अधिकारों के लिए एक और बडा कदम उठाया गया ...उन्हें ..ऑल कैटेगरी से उठा कर महिला बना दिया गया है ..अलग से महिला कोच ...। अबे हरामखोरों ...सालों तुम्हारी एतनी औकात नहीं है कि एक आम डिब्बे में महिलाओं की सुरक्षा का कम से कम इतनी कि वे इज्जत से यात्रा भी कर सकें .....तो काहे के अलग डिब्बे और काहे के अलग इंजन बे ...अबे कमीनों डिब्बे इंजन से का होगा बे एक अलग से पटरी बना दो न ......और उ पटरी पर अपना ई सब कानून को लिटा देना ...कहना कि आत्महत्या कर ले ..वैसे भी साले कौन सा जिंदा हो बे
_____________________________________________________________________
खबर :-बिहार में यूपी की तर्ज़ पर विकास कराएंगे : मायावती
नज़र -हा हा हा ई तो साला का पैरोडी बनाने टाईप खबर है जी .....
बिहार में यूपी की तर्ज़ पर विकास कराएंगी मायावती ,
हाथी न सही कोई गम नहीं , भैंसिया से काम चलाएंगी मायावती ॥
अरे कौनो चौक चौराहा नहीं बचेगा खाली , न राम , न सही ,
,काशी के राम को लटकाएंगी मायावती .....
जुरम हो गया यूपी में कम , अब बिहारो में क्राईम घटाएंगी मायावती,
कुछ को बना गए लालू जी मंत्री , बकिया को मंत्री बनाएंगी मायावती .....
ई तो साला गजबे खबर था म्युजिकल खबर ..
_____________________________________________________________________
खबर :-हडताल पर रहेंगे टीचर
नज़र -ओहो ...का बात है मास्साब का कलेजा फ़िर दुख गया रे ....ओह ई तो दुनिया एतना बदल गया मुदा मास्साब लोग आजो ओतना संवेदनशील है हो जेतना तब होता जब छाता और छडी से लैस होके जाता था ....बतोओ शिक्षके हडताल करेंगे तो देस का पढेगा ..खाली दीवाले पर लिख लिख के देस को आगे बढा दोगे कि ...सभी पढेंगे, सभी बढेंगे ....अरे महाराज दीवाल न बढेगा ..बढेगा ऊ जौन ऊ दीवाल के अंदर रहता है ....आप करिएगा हडताल तो सोचते नहीं हैं हो ...और एक ठो बात बताईये ..कहियों सब मास्साब लोग ट्यूशन का भी हडताल किए हैं ..कभी अईसन कौनो आंदोलन कि ..एक एक ठो विदायर्थी के घर जाकर कि अपने घर बुलाकर ..स्कूल के जैसा पढा देंगे ...बिना उनका बाप माय का गाढा पसीना को एक्लव्य का अंगूठा समझ के काटे जाते हो यार ..आ तभियो हडताल धुर लानत है यार
_____________________________________________________________________
खबर :-इंटरनेट से करवाचौथ मनाएंगी सुहागिनें
नज़र -बताओ रे भाई ..एक ब्लॉगर को अईसन खबर सुना देते हो साले पगला हो क्या रे ..जो उसका बीवी को पता चल गया न कि ..अबके पति परमेसर हमको चंदा मामा की जगह गूगल बाबा का कौनो अंडा दिखा के ..साईत कौनो स्ट्रॉ घुसेड के कोई मिनरल वाटर के ..दो बूंद जिंदगी के पिला के ही व्रत खुलवाएंगे का ..तो बेटा गूगल , विंडो, दरवाजे , सब भरभरा के उखड जाएंगे हम कह देते हैं हां ...
_____________________________________________________________________
खबर :-रेलवे की १३९ फ़ोन सेवा से गुमराह होते हैं लोग
नज़र -एक तो ई लोग .....चलते ही काहे हैं अईसन राह पर कि गुम हो जाते हैं ..अबे एक बात बताओ ई तीन डिजिट का लंबर का का राह है बे ,,,देखो सौ लंबर का हाल देख लो ..या तो हमेशा ..क्राईम से पहिले पहुंच कर अपना हिस्सा ले के चली जाती है ...न त हमेशा क्राईम के बाद पहुंच कर ..अपना हिस्सा ले ने चली जाती है । अब आओ एंबुलेंस ....ईके लिए तो फ़ेमस हईए है कि , इहां पिज्जवा साला आधा घंटा में पहुंच जाता है ..........मुदा एंबुलेंस जाने कबे पहुंचता है । और बताएं का तीन लंबर का राह और नेशनल हाईवे ,,बहुत है न ...अरे तनिक एक्जाम्पल ...प्लीज़ बी टेकन एज मोर सर ....लिया जाए हुजूर
_____________________________________________________________________
खबर :-सर्दी आने पर ही खत्म हो पाएगा डेंगू
नज़र -काहे ई बार का सर्दी में सीत के साथ कोहरा के साथ ....मोर्टीन मोस्क्यूटो क्वायल का मिक्स्चर भी होगा हो कि डेंगू खत्म हो जाएगा । कि अबके दीवाली पर चीनी पठाखा में मच्छर मार कीटाणु भी डलवाए हो एक लेयर ........तो फ़िर बात का है रे । रे यार ई ..मच्छर सबको स्वेटर जैकेट का जरूरत तो है नहीं कि तुम साले उसको डरा रहे हो कि देखो बेटा अबके बारिश बहुते हुआ है ...और अबकि ठंडा भी खूब पडेगा ..साला ई सब से तो एक आदमी को ही डराया जा सकता है , हा हा हा बताओ जो कहता है कि सबसे शक्तिशाली जीव हैं उसको डराया जा सकता है ,मगर मच्छर को नहीं
_____________________________________________________________________
खबर :-पाकिस्तान नहीं जाएंगे बराक ओबामा
नज़र -हां तो .......लो साला तो अब ई भी खबर बनेगा रे , ..साला ओबामा कहां कहां जाएंगे , कहां नहाएंगे कहां धोएंगे ई सब खबर भी पढना पडेगा ..ओईसे भी साला ई तो पहिले ही पता है सबको कि जहां पर ओसामा होंगे वहां ओबामा नहीं न जाएंगे ....दुनु का अपना अपना स्टेटस है जी ...। हां तो पाकिस्तान न जाएंगे ...फ़िर आगे ..हां हां साले बोलो बोलो ....इंडिया आएंगे ...काहे ओबामा का बाप इहां कुछ छोड गया था जो लेने आएंगे ..। साले वीज़ा देने में नौकरी देने में लोगों के वहां जाने में तो बहुत खराब फ़ील होता है जब देते हो इंडियन सब को ..अब पाकिस्तान नहीं जाएंगे तो इंडिया जाएंगे ...साला नेतवन सब गधा है जो आपको बार बार ई मौका देता है ...हम लोग होते न तो साले वीजवे ..नक्सल एरिया का देते और कह देते ऊ ललका सलाम वाला सबको कि धर लो रे ई मामा को ...साला ओसामा को बेच देना इनको ....बहुत पैसा मिलेगा ..इंडिया आएंगे
_____________________________________________________________________
खबर :-अरुणाचल प्रदेश को चीन ने बताया अपना हिस्सा
नज़र -हां तो ई में लेटेस्ट बुलेटिन का है बे ...ई चीन तो साला जबे देखो इहे करता रहता है ..कभी अरुणाचल प्रदेश को कभी सिक्किम को , कभी नागालैंड को अपना हिस्सा बताता ही रहता है ...असल में कसूर ऊ साला सब का हईयो नहीं है ..रे भाई एक बात बताओ ऊ लोग का खनवा नहीं देखे हो ..चाऊमीन ...इट्स मीन कि चाऊ सबका मीन यानि मतलब अईसने होता है ..एकदम लटपट ..कौन कहां जा रहा है कौन कहां से आ रहा है कुछो पते नहीं है । हम तो कहते हैं कि साले को औफ़र दो कि बिहार और यूपी को भी डिक्लेयर करो न अपना हिस्सा ...सालों तब पता चलेगा जब लालू आ मायावती जईसन मुखमंत्री मिली न तबे बुझाई तोहके कि केतना आसान होता है ???
_____________________________________________________________________
खबर :-बंद होगा फ़र्ज़ी गैस कनेक्शनों का धंधा
नज़र -अबे ए रे खतम हो गया कौमनवेल्थवा सब हो तुम लोग तो साला बसा बसाया धंधा चौपट कर के रख दोगे बे ...। फ़र्ज़ी मतलब अबे ए इस देश में कुछो फ़र्ज़ी नहीं है अईसा अईसा दर्ज़ी लोग बैठा है कि ..फ़र्ज़ी को अपना मर्ज़ी से ..कन्वर्ट कर लेता एकदम ऊ का कहते हैं हां अल्ट्रेशन कर डालता है । फ़र्ज़ी बंद हो गया गैस कनेक्शन तो फ़िर चलेगा कईसे ....अबे ए ई भी नहीं जानता है कि बिना फ़र्ज़ी के जब संसद नहीं चलता है तो धंधा चलेगा बे ...। कुछो नहीं बंद होगा ...कहने भर से हो जाता है
_____________________________________________________________________
खबर :-हिंदी साहित्य को रखें सुरक्षित: डॉ राम नरेश मिश्र
नज़र -बिल्कुल यही तो हम लोक भी कह रहे हैं कि हिंदी खर्च करने लायक नहीं रही अब ...बहुते दुर्लभ टाईप हो गई है ...ई बात का एहसास हमको तब हुआ जब कलुवा परेस बाला कहता है कि ...सर हमरे कैलकुलेशन के हिसाब से तो ..आपका टेन कपडा का टोटल फ़िफ़्टीन रुपीज़ हुआ ...। हम लगा धपाक ....क्या रे कलुआ तू भी ..जैसे उ मनेमन बोल रहा था .....तब का समझते हैं हमरे घर में अंग्रेजी पढावे वाला कनेक्शन है ....। हम सोच रहे थे कि जल्दी हमको गली गली में ..अमिताभ बच्चन का नमकहलाली इंग्लिश देखने को पकिया मिलेगा । हां त सवाल ई है कि ई को सुरक्षित रखें कहां ...कौनो बैंक लॉकर पर तो अब भरोसे नहीं रहा जब से ई स्विस बैंक वाला सब भजपा को कहा कि हम अपना राज आपको दे देंगे ..आप एही मुद्दा पर इलेक्शन डिक्लेयर करवा लीजीए ...लेकिन हें हें हें जीतने सारा दो नंबर माल हमारे यहां ही सब मंत्री का एके साथ खुल जाए तो ...का । तो हिंदी को जमीन के अंदर इतने भीतर तक गाड दिया जाए कि ...अबकि वो इतने गहरे से पैदा हो कि ....उसकी मजबूत जड देखकर अंग्रेजी , फ़ंग्रेजी ..
_____________________________________________________________________
खबर :-एक साल में ढाई करोड पेटी शराब पी गए दिल्लीवासी
नज़र -तब ....बताओ ...त ओईसे ही दिल्ली को दिलवाले का सहर न न कहते हैं ..अरे कौमनवेल्थ के सफ़ल योगदान में बेसक ई मीडिया हम लोग को क्रेडिट न दे ...मगर मामा मौसी ....अबे अब रोज के खबर में बताएंगे कि मामा माने कलमाडी और मौसी माने दीक्षित ....और खिलाडी के साथ दिल्ली बाला नागरिक सब भी अपना तैयारी में बहुत जोर पर था ...जब देखा कि अरिस्स साला टमाटर प्याज दुनु को सौ रुपया में कुल दो किलो बाला रेट से भी अईसने स्टेडियम बना जो ससुरा ..आदमी को बेकार और कुत्ता सब को एक लंबर पसंदिया रहा था ....तो तबिए सभी नागरिक ई सोच लिया और मन ही मन प्रण किया ...कि हे मामे मौसी ..हम आज ही अपना कोटा ड्बल ट्रिपल ..आ मान लीजीए कि उसके बाद होस में रहते हैं आ पूरी तरह से मरियल कुत्ता बने बला हालात से तनिक ऊपर हैं तो कोटा को उहां तक पहुंचा के मानेंगे । बस वो दिन और आज का ये जा वो जा ..ये जा वो जा ...मतलब हम दारू के लिए निकलते थी ..बीवी सीधे मायके को निकल लेतीं थीं ..और आज ये हाल है कि ..किसी के घर में तो कोई पेटी बची है .......और न ही कोट ..दुनु जोड के जो होता है ऊ भी नहीं बचा है काहे से कि ..अरे कहे न सीधे मायके ..।
_____________________________________________________________________
खबर :-छ: पाकिस्तानी खिलाडियों पर फ़िक्सिंग का संदेह
नज़र -छ; पर संदेह हो गया रे ......एके साथ ..कि अलगे अलगे हुआ था ...का कह रहे एके मर्तबा में ....य़ार सच्चे ई लोग बहुत गंदा है भाई ..हमेशा संदेह में रहता है दु हो या छ: ...अच्छा अच्छा छ: खिलाडियों पर फ़िक्सिग का संदेह हुआ है ...चलो यार बांकी तो ..............हां का बांकी तो ...अरे बांकी सब का तो कोई संदेह नहीं..बल्कि पूरा यकीन है ..साला उ सबका तो सुबूतो है कि ..ऊ सब तो सिक्सर नहीं फ़िक्सरे था ....। अब तो सुने हैं साला सब ..दूसरका देस का खिलाडी सब के लिए सुपारी भी ले लेता है ....कहता है कि हम लोग को साले का कोई पाकिस्तानी चयनप्राश का एड करने को मिलता है । मैच के बाद तो अब्बू के साथ एस टी डी बूथ पर बैठे रहना पडता है । चलिए जांचिए ..हम अगला बांचते हैं
_____________________________________________________________________
खबर :-भारत बांग्लादेश की सरहद पर खुलेंगे बाजार
नज़र -कौन बजार ...मंगला हाट , कि शनि बजार ......रे खोलोगे कौन सा बजार ....एक मिनट एक मिनट ....अबे ई बताओ कि साले ई बाजार उजार तू लोग कब से खोलने खोलाने लगा रे ....हम तो देखे हैं कि साला बाजार तो अपने आप खुल जाता है ..जहां चार मकान दिखे उनमें रहने वाले लोग दिखे ..खुल गया बजार ..और छोडो ई जो ....साला शिक्षा का बाजार , बीमारी का बाजार , नौकरी का बाजार खुला हुआ है ...ई तुम लोग खुलवाया है ..बेटा रे ....खुल जाता है ..अपने आप खुलता है समझे । खोल लो ..मगर साला वहां शॉपिंग के बाद बिल काट के जो पैसा दुकनवा वाला सब देगा ..साल सब नकलीए नोट होगा ..ई पकिया है
_____________________________________________________________________
खबर :-गुटखा पाउच के अंदर निकला मरा हुआ बिच्छू
नज़र -रे दद्दा ..तनिक इ खबर का एंगल समझाओ तो पहिले यार ..न न क्लीयर करो .....मतलब कि ओईसे तो गुटखा पाउच के अंदर जिंदा बिच्छू निकलता है अबकि पता नहीं साला मर कैसे गया ...या फ़िर कि देखो रे ...साला सब ई नयका फ़्लेवर के नाम पर बिच्छू का टेस्ट डाल रहा है ..आज तो एक ठो कच्चा माल सप्लाई हो गया ..न त ई कह रहा हो कि देखो रे ....साला कह तो रहा कि ..अबकि डायनासोर निकलेगा पाऊच में ..और असल में डाल बिच्छू रहा है ...चलो रे जिसको मिला तब तकले चिबाओ ....अय्र देखो कि कौन कंपनी का बिच्छू दे रहा है ...ओईसे कलमाडी ब्रांड का लेटेस्ट है ..गजब डंक है साले का डस लिया और ठस लिया ....
_____________________________________________________________________
खबर :-बाइक तले मुर्गा मरने पर युवक की हत्या!
नज़र -अबे ओ .......साला ई तरह का ट्रीटमेंट तो मुर्गा सब को तब नहीं दिया गया था जब मुर्गी फ़्लू फ़ैला था ....ओह का दिन थे ऊ भी ...साला बीस दिन के बाद जाकर पता चला था कि .....ई खोंईचा सिंग साला लगातार रात में डिनर पर काहे बुला लेता था ....साला बाद में पता चला कि साले को सक था कि हम मिसेज सिंग को जादे देखते हैं ..सो कंफ़र्म करके सोचा था कि ..मरेंगे तो साथ में हमको भी मुर्गी मलेरिया करवा के जाएंगे ...ताकि ऊपर जाकर ..अननेसेसरी का टेंसन न रहे साला । अच्छा बाईक कौन था जिसके नीचे मुर्गा को पीच दिए ...अच्छा करिज़्मा ...मगर उसका रफ़्तार तो एतना तेज़ था कि मुर्गा तो उसका रेज़ में आता तो मरता नहीं पक्का ....अरे कह रहे हैं ..तो कुछ सोचिए के न कह रहे होंगे महाराज ...उसका रेंज़ में आता तो ..रोस्टेड चिकने बन के निकलता .....छोडो साला ई मुर्गा मुर्गा बहुत हो गया ...
_____________________________________________________________________
खबर :-बीटेक :जीरो अंक पाने वाला भी पास..
नज़र -अरे राम एतना खराब हालत है रे ......साला बीटेक का टीचर सब एकदम बेसरम आदमी लोग है ..साला अब तकले ज़ीरो देता ही है ....साला कौन जमाना का है रे ई लो ..हमही लोग के याद है कि हम लोग के चौरसिया सर ...सुरू किए थे ...कि रे लईकन सुनो ..जौन जौन को एक लंबर और उससे अधिक पाया है ..वे तो सीधा हाथ के तरफ़ खडे हो लो ...और वे जो बांकी के बच रिए हैं ..मदन पांडे , सलीम चौधरी , हासिम राय ....अरे ए झा ..तुम कहां रे ..चलो इ सबके साथे आ जाओ ..और बस एतना ज़ीरो देते थे एतना जोर जोर से देते थे कि ..कै बार तो हम लोग जोर जोर से लग जाता था ...फ़िर दौड के सौचालय जाना पडता था ...। बीटेक का इ इंजिनीयर सब भारत के काम अपने देस के काम तब आएगा जब कौनो पगलिया फ़िर से देस में ओलंपिक का न्यौता दे आएगा ...ई सब तो साला दो से तीन दिन में गिर जाने वाला पुल बना के विश्व कीर्तीमान बना देगा .....ओह बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर तो हमको अभी दिख रही है ....एक दम क्रिश का ..ऊ बडका सीसा बला कंप्यूटर जईसन ..
ओह लगता है एके सांस में पढ गए न इसलिए ..चलते हैं अब संडे से पहिले न मिलेगा खबर अरे ई बाला महाराज ...पढने को ..ओईसे ई सबमें पाबला जी खबर भेज कर जनरेटर को स्टार्ट कर देते हैं बांकी सब ..तो बस धुचुक धुचुक बाला धुंआ ही है
हा...हा...हा...
जवाब देंहटाएंबहुत ही मजेदार ढंग से आपने इन खबरों की खबर ली है
जादे से जादे बांस बल्ली में बांध के उठा सकते हैं .
जवाब देंहटाएंऐ जी सरम कल्लो ..अमिताभ नहीं बन सकते कम से कम एक काम तो उन जईसा कर दो हो ..
कहियों सब मास्साब लोग ट्यूशन का भी हडताल किए हैं
साल सब नकलीए नोट होगा ..ई पकिया है
ये है असली अखबार
मजा आ जाता है जी झा जी टाईम्स पढकर
प्रणाम
गजब की वक्र दृष्टि
जवाब देंहटाएंएक से बढकर एक
प्रणाम
गज़ब झा जी टाइम्स है!..... ज़बरदस्त है जी....
जवाब देंहटाएंहा हा!! सन्नाट..म्यूजिकल खबर से कर
जवाब देंहटाएंयहाँ तक:
अरे अईसन व्रत तो सब्बे कर लेगा जी ...मगर हेमामलिनी भी मिले न जी
-मजा आ गया झा जी...:)
हा हा हा अबकी तो खूबी खबर ले लिए आप .एक से बढ़कर एक चौके पे चौके.
जवाब देंहटाएंमजा आ गया झा जी.
हम तो इसे झा टाइम्स का नाम देंगे
जवाब देंहटाएंमें पढ़े ज़बरदस्त खबरे
पेश है हेड लाइन झा टाइम्स
जवाब देंहटाएं१.भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ उठाएं
२.करवाचौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह
३.-मेट्रो के महिला कोच में चढे पुरूषों पर लगेगा जुर्माना
और भी बहुत कुछ शुरु से लेकर अन्दर तक
एक से बढ़ कर एक मजेदार ......... खबरे
हा हा हा जी शुक्रिया संजय भाई जर्रा नवाजिश का ..मगर मैं तो खबरों पर नज़र भर ही डालता हूं
जवाब देंहटाएंसुना है ओबामा इंडिया आ रहा है? का भैया कहीं फी ईस्ट इंडिया कम्पनी तो नहीं आये रही?
जवाब देंहटाएंअब झा टाइम्स रोज मंगवानी पड़ेगी...
जवाब देंहटाएंबढिया है.
“दीपक बाबा की बक बक”
प्यार आजकल........ Love Today.
अजय !
जवाब देंहटाएंवक्रद्रष्टि पर निगाह डालने पर मज़ा आ गया यार !! जारी रखना भैया !