शनिवार, 16 जुलाई 2011

पत्रकार को नोटिस भेज सकता है महिला आयोग ....खबरों पर मेरी नज़र इन झा जी इश्टाईल






इस खबर पर :-मनमोहन की नई टीम


मेरी नज़र :- ओहो चचा चौधरी , नया टीम बनाए हैं , अबे मंगल ग्रह से साबू ले के आए हैं क्या अबकी बार , और का कद्दू उखाडेंगे नयका टीम से पहिला टीम ही कामनवेल्थ गेम्स में इतना अनकामनली कमा लिया कि अब तो साला ओलंपिक का दावेदारी के लिए नयका खेल मुनिस्टर हुलस के देख रहा होगा । नहीं नहीं नयका टीम से आपका मतलब क्या है हो , और नया है कौन , सब ससुरा जुआया नेता है , युवराज ऊ भी छडा , कुंवारा .. ऊ भी सार एकतालीस साल का है ,,,,..माने सबसे नया चेहरा तो एकतालीस का है ..बकिया पब्लिक सब जानती है । देखा जाए इनका नया टीम का जुलुम सब भी जी

_______________________

इस खबर पर :-कलमाडी , चव्हाण बेकसूर : दिग्विजय


मेरी नज़र :- आयं ,अरे पूछ रहे हैं कि बता रहे है हो बिजय जी ..धू महाराज । आप एतना न जादे बकवास करते हैं कि कसम से ई पते नय चलता है कि आखिर ओतना बकवास के बीच आप कुछ बोलते भी हैं कि खाली बकवासे करते हैं । मामा कलमाडी और चचा चव्हाण दुन्नो के दुन्नो मासूम , बेकसूर और , अरे और छोडिए ..माने समझिए कि ..इन्नोसेंट है जी । तो फ़िर जो पिछला दिनों घपटा घटोला हुआ था , अच्छा , वो सब , । अरे ऊ तो इसलिए काहे से कि ..अरे अब आप लोग भी न , एतना एतना पैसा कोई अकेले खाता है कभी


_______________________

इस खबर पर :-६८ प्रतिशत आबादी को मिलेगा सस्ता अनाज़


मेरी नज़र :- सिक्स्टी एट प्रतिशत ..गज्जबे है बे , एक तो जिस दिन से मोहन जी मुनिस्टर बने हैं , उसी दिन से देस का हर बयान इकोनिमिक्स्टिक सा ही आता है ..जो कुछ हुआ टवेंटी फ़ैट प्रतिशत , ढिंशगा ढुम प्रतिशत ..माने आदमी तुरंत कमज़ोर पड जाता है ,क्योंकि आम आदमी हमेशा ही मैथ में कमज़ोर जो होता है । तो इस हिसाब से सिक्स्टी एट प्रतिशत आबादी को , आपको पता यहां पर , दो प्रतिशत लोग पुश्तैनी अमीर हैं , छ्ह प्रतिशत , देश को लूट खसोट कर बनने वाले अमीर हैं , और चार प्रतिशत , सच में ही अपनी मेहनत से अमीर हैं ..बांकी के नब्बे प्रतिशत ..सिर्फ़ आबादी है ..और आबादी अक्सर गरीब होती है ..गरीब

_________________________

इस खबर पर :-डीएनए परीक्षण से इंकार पर जवाब दें , एन डी तिवारी


मेरी नज़र :-ओह टिवाडी जी इंकार कर दिए , हां तो का करेंगे , पहिले इतना न स्वीकार करते रहे हैं , स्वीकार , अंगीकार , एकाकार , इन द कार , माने हर रूप का कार किए कि मने अघा गया , लो तो माने ई क्या मतलब हुआ , आदमी का मन अघा नय सकता है क्या ? तो अघाते ही इंकार करने लगे हैं ।उनका कहना है कि अब परीक्षण और प्रयोगों से वे दूर रहना चाहते हैं , अब इस उम्र में चाहे छुप कर ही सही डीएनए परीक्षण से अच्छा है कि , कपालभारती करे , इसलिए वे कोई भी स्पष्टीकरण न दे सकेंगे , आप आगे बढें , लेकिन रुकिए अगर आप चाहते हैं कि कोई कुछ बोले ..तो दिग्गी इज देयर ..आलवेज़ रेडी ..ढिंका चिका ढिंगा चिका ए ए ए अरे ए ए ए

_______________________

इस खबर पर :-यात्रा में जरूरत से ज्यादा कपडे पैक कर लेती हैं महिलाएं


मेरी नज़र :- कौन हो बे बीर रिपोर्टर , अबे ई सब कोई खुल्लम खुला लिखता है , कुछ एथी नहीं है तुमको एथी यार ..अरे एथिक्स । अभी ही महिला आयोग नोटिस भेज सकता है तुमको , नहीं ई सोच कर प्रसन्न मत होवो कि महिला आयोग ई बात का नोटिस लेके कईसे नोटिसे भेजेगा , आजकल महिला आयोग इसी सब का तो नोटिस ले रही है वर्ना मजाल है आज तक जो इस आयोग ने एक भी मरती बेटी बचाई हो , उत्तर प्रदेश में जहां बहन जी का राज है वहां के थानेदार इत्ते बहादुर हो गए कि थाने में ही एक बच्ची की अस्मत लूट कर उसकी हत्या भी कर दी , क्या महिला आयोग उन सबको पेट्रोल छिडक के आग लगाने की सज़ा सुना सकता है ..नहीं , तो लगाओ ताला इसके ऊपर ..डरामा है ।
_________________________
इस खबर पर :- गेहूं खरीद में बंपर घोटाला


मेरी नज़र :-यार इस गेंहू का नाम जब भी सुनता हूं तो मेरे दिमाग में चार बातें आती है , इस खास समय पर गेहूं की खबरें जरूर पढने को मिलती हैं यानि कि अब भी चाउमीन और पिज़्ज़ा गेहूं को पछाड नहीं सका है , गेंहू के साथ साथ भूख से मरने वाले लोगों की खबरें भी छपी होती हैं , फ़िर इस गेहूं के समर्थन मूल्य , खरीद फ़रोख्त में घपले घोटाले की खबर भी एकदम कंपलसरी है और बहुत बार एक ही खबर , फ़िर लाखों करोडों टन गेंहूं , बरसात में भीगने के कारण सड गया ..हां घोटाले के साथ बंपर वाला टच देके तो तुमने यार लॉटरी वाला एंगल दे दिया है कसम से ।

_______________________

इस खबर पर :-कुतुब होटल में एसी फ़टा


मेरी नज़र :- हैं , तो अब ये एसी भी फ़टने लगे , यार एक तो ये फ़टने फ़टाने वाले सारे काम से लोग परेशान हो गए हैं ,कभी फ़ोन फ़ट जाता है कभी फ़ोन की बैटरी ,कभी बम फ़टता है और कभी बम बना इंसान , और अब ये एसी भी । लेकिन कोई इस एसी से तो पूछे कि ,जब इसका काम ठंडा होने और करने का तो ये आखिर गर्म होके फ़ट क्यों गया .अच्छा कुतुब होटल का एसी था न , साला इसी गुमाने में फ़ट गया होगा ।
__________________________
इस खबर पर :-नोएडा एक्स्टेंशन में मकान कैंसिल कराने लगे लोग


मेरी नज़र :-ओह तो युबराज जी ने इनका भट्टा परसौल कर ही डाला आखिर , अब बेचारे कैंसिल नय कराएंगे तो क्या करेंगे , कहीं कल को ई फ़रमान जारी हो जाए कि जिनका जिनका पिलाट और फ़िलाट है ,सब खेतिहर मजदूर किसान डिक्लीयर किए जाते हैं , हाथ का साथ , खेती दिन रात । लंका लग जाएगी सबही लोग की । जल्दी जल्दी करा ल्यो हो सरकार

_______________________

इस खबर पर :-मैं जल्दी में नहीं हूं : महाअक्षय चक्रवर्ती


मेरी नज़र :- महाअक्षय ..अबे अक्षय का बडा भाई भी बने गया है क्या सिने तारिका रे ,नहीं तो ई कऊन है बे महाअक्षय ...अरिस्स ए दादा ई तो आपना मिमोह है बोले जुनियर मिठुन दा ..ऐईईई क्या ...ई अपना नयका नाम रखे हैं अच्छा अच्छा । और अकक्षयवा का असल नाम भी तो राजीवे है न । लेकिन नामो बदलने के बाद जल्दी में नय हैं ..चलिए फ़िर तो जल्दीए इनको सीरीयल मिल जाएगा , काहे से कि तारे जमीं पर वाला दरसीलवा भी सुने हैं कि बहुत जल्दी में है ..डेल्ही बेली पार्ट टू में अगर ऊ आपको दिखाए दे जाए तो आप हकबकाइए नहीं अरे आमिर पिरडक्शन है न । चलिए हो ..सुस्ता सुस्ता के आईए आराम आराम से ।
________________________
इस खबर पर :-चीन के समलैंगिकों में बढ रहा है एड्स का मामला


मेरी नज़र :-ओह ई तो कलियुग में प्रमाणित और प्रसारित हुई ,और महान परंपरा को मिल रहे अपार जनमर्थन को बडा ही घनघोर झटका लग गया भाई । लेकिन खाली चीन के , आयं ! आप एकदम्मे कंफ़र्म हैं न । अरे फ़िर तो चिंता की बात नय है , ई लोग सब चीज़ में सस्ता और नकली पार्ट पुर्जा लगा देता है भाई , उसका साइड इफ़्फ़ेक्ट तो होएबे करेगा ..वैसे भी चीन में अब जनसंख्या नहीं बढ रही है , साला समलैंगिकता और एड्स बढ रहा है ..ई है लेटेस्ट बुलेटिन

_______________________

1 टिप्पणी:

हमने तो खबर ले ली ..अब आपने जो नज़र डाली है..उसकी भी तो खबर किजीये हमें...