शुक्रवार, 29 अप्रैल 2011

पायलटों की हडताल से निपटेगी सरकार : फ़र्ज़ी पायलटों की सेवा ली जाएगी ....खबरें तुम्हारी नज़र हमारी





इस खबर पर :-पीएसी बैठक में अभूतपूर्व हंगामा , हाथापाई


मेरी नज़र :-ओह अच्छा ..अभूतपूर्व हंगामा ....वाह क्या बात है ..क्या जज़्बा है ..अबे लेकिन अईसा क्या अभूतपूर्व हो गया इस बैठक में ...सीला की जवानी दिख गई कि मुन्नी बदनाम हो गई डार्लिंग तेरे लिए ...अच्छा ई दुन्नो में से कुछ भी नहीं हुआ था तो फ़िर काहे इसे अभूतपूर्व कह रहे हो बे ...सनसनी फ़ैला रहे हो क्या ...ऊ चोटी वाला के जैसे ..। ओहो ..तो हाथापाई हुआ था ...हां तो ये कहो न , लेकिन सुनो रे ..ई लत्तम जुत्तम तो कै बार खेला है भाई लोग ..अब तो साला ई भी सरम नहीं करता है कि संसद में बैठे हैं है संडास में ..कहियों शुरू हो जाता है ..तो इसमें एतना अभूतपूर्व टाईप का फ़ीलींग लाने का क्या जरूरत थी ...आयं । अबे यार ..जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेतवन सब एक साथ बैठेंगे तो सब कुछ अभूतपूर्व ही हो जाएगा ......काश कि ई दुन्नो ..आम पब्लिक को अपना मन मुताबिक धरा जाए किसी दिन ...फ़िर देखना असली अभूतपूर्व नज़ारा तो उस दिन का होगा ...ई सब साले भूतपूर्व न हो गए तो कहना ..चलो रे आगे पढें क्या लिखा है ...हुंह्ह ..अभूतपूर्व

_______________________

इस खबर पर :-सरकार की जानकारी में था पुरूलिया कांड


मेरी नज़र :- जे बात ..तो सरकार की जानकारी में था ....यार ई तो बाय डिफ़ॉल्टे अंडरस्टुड है कि ...कौनो टाईप का कांड हो , घपला हो , घटोला घोटाला हो ...साला ई सरकार के जानकारी में होता ही है ...बस ई सरकार के जानकारी में ई नहीं है के ससुरा सब देश का पैसा अपना बाप का माल समझ के ऊ अपने चाचा जी के बैंक ...अरे स्विस बैकवा जी और कौन है साला चोरी माल रखने वाला बैंक ...में धर के जमा किए हुए है ..सरकार तो कोर्ट में जाकर कह आई है कै मर्तबे कि कि मीलार्ड ..नय जानते हैं कौन लोग का पैसा है ..जानते हैं तो बता नय सकते हैं ....अरे अपना तारीफ़ कोई अपना मुंह से नय न करता है जी । तो पुरूलिया कांड ..ई वही कांड है न जिसमें हेलीकॉप्टर से लोग बोरा में भर भर के बम बंद्क सब गिराया था ...बताओ यार रोटी , बिस्कुट गिराते तो कोई बात थी ..चलो सरकार जाने उसका जानकारी जाने और उसका कांड जाने ..हमें क्या ..पुर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र

_______________________

इस खबर पर :-हडताली पायलटों को अवमानना नोटिस


मेरी नज़र :- हां दे दो ..नोटिस से तो लोग एतना ना डरते हैं कि हमको तो लगता है कि फ़ौरन आ जाएंगे कांपते हुए ..कौन दिया बे नोटिस ..ओह अच्छा अच्छा अदालत भेजी है ...लेकिन ई सरकार क्या कर रही है आखिर ..एकदम्मे पगलेट सरकार है ..अरे अईसे ही आडे समय में न हुनरमंद लोग का सेवा लेना चाहिए था ...बेकारे पिछले दिनों फ़र्जी फ़र्ज़ी कहके केतना लोग को तुम लोग धर पकड के बाहर कर दिया ..अबे जब खलासी कंडक्टर बस टरक चला ले रहा है ...मुंशी सब ओकालत में हाथ आजमा ले रहा है तो ई सब काहे नहीं कर सकता है ..सुनो समय की इहे दरकार है कि फ़ौरन से पेशतर ई हडतलिया सब को छोडा जाए और फ़र्ज़ी सब को बहाल के हवाई जहाज़ को सर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र से उडाया जाए ..व्हाट एन आयडिया सर जी ...हायं

_______________________

इस खबर पर :-सात हजार करोड से होगी गंगा साफ़


मेरी नज़र :-का बात कर रहे हो बे ...हमें तो लगा कि सरकार का मंतरी सब पिछला दिन जिस हिसाब से खजाना खाली किया है अब सरकार के पास सोना चांदी के साथ साथ हीरो , खिलाडी , सबको भी गिरवी रख के पैसा उधारी लेने का वक्त आन पडा है लेकिन ...नहीं बे ....सात हज़ार करोड ..फ़िर से ..आयं गंगा साफ़ होगी ...वाह सुनिए के मन खुश हो गया ...सोचिए कि जब सात हजार करोड का झाडू बना के गंगा के ऊपर फ़ेरेंगे तो केतना गुदगुदी टाईप का फ़ील होगा गंगा को भी ..कौन फ़िल्टर लगा रहे हैं ..गंगा सफ़ाई के लिए ..पैसा जादे खर्च कर रहे हैं तो जरूर ऊ वाला होगा जिसका परचार हेमामलिनी जी अपनी दुन्नो बेटिया के साथ करती हैं ..कौन तो है साला कौन केंट प्यूरीफ़ायर ....

_______________________

इस खबर पर :-बाजार पर फ़िर महंगाई की मार


मेरी नज़र :-अबे महंगाई मार किस पर पडती है बे ..बाजार पर ..भक्क ..एकदम्मे गदहा हो बे तुम लोग कुछो लिख देते हो ...अबे महंगाई का मार पडता है गरीब आदमी पर ..ऊ कहते हैं न कौन सा किलास ...हां मिडिल किलास ...साला पढ पढ के केतना किलास पास किए ...लेकिन ई अईसन किलास में आके अटक गए कि बस .....महंगाई से लेकर , हरजाई तक ..सबका मार खाली इसी किलास को झेलना पडता है । हां हां जान रहे हैं बाजार पर केतना मार पडता है कौनो ..जमाखोरी में लगा है तो कौनो नक्काली के कारोबार को चार चांद लगाए हुए है ....बेटा जिस दिन गरीब ई मार खा खा के खुद मारने पर उतारू हो गया न उस दिन समझना कि तुम्हरा लुटिया गोल है । ....


_______________________

इस खबर पर :-बैंकों के बचत खातों पर मिलेगा अधिक ब्याज


मेरी नज़र :- अच्छा ई तो बहुत घनघोर टाईप खुसखबरी है भाई ..आखिर आज जब सब कोई लूटने में लगा है जनता को तओ कम से कम कोई तो है जो जनता को न सिर्फ़ उसका हक बल्कि अधिक देने का घोषणा हो रही है ..बाह बाह लेकिन यार एक समस्या विकट है ..ई बैंक में जब बचत होईए नहीं रहा है तुम का खाक ब्याज दोगे बे ..अबे इहां मूल धन को तो सरकार चर गई है बाप का माल समझ के ..ब्याज देंगे हट्ट्ट ..हुर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र

_______________________

इस खबर पर :-विश्व कप का फ़ायनल फ़िक्स था : श्री लंका


मेरी नज़र :-ओह अच्छा अच्छा ..फ़िक्स था ..काहे से फ़िक्स था मतलब फ़ेवीकोल से फ़िक्स था कि क्विक फ़िक्स से .,...नहीं नहीं जब इत्ता पता हईये है आपको तो ई भी पते होगा ...और कौन किया था फ़िक्स ..इमरान हासमिया तो नहीं किया था ..ओईसे भी जन्नत सलीमा में सब कुछ तो सीखे सिखा दिया था ..लेकिन एक ठो बात बताईये हो रावण एंड सन्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड जी ....अगर फ़िक्स था और भारत जीता है तो ज़ाहिर कि हारने के लिए ही पैसी कौडी लिया होगा भाई जेंटलमैन लोगों ने ..और हारा कौन ..श्री लंका तो कुल मिला के लब्बो लुआब ये कि ......कहना क्या चाहते हो बे यही न कि तुम्हरे मलिंगा , धडिंगा , फ़तिंगा , नंगा सबने पैसे लेकर हरा दिया मैच ..तो तुम जानो और तुम्हरी आसुरी सेना जाने ...ले जाओ सबको और छोड आओ जाफ़ना क्षेत्र में ...चल  निकल ...फ़िक्स था मैच का तो ...



धू मर्दे केतना पढेंगे जी ..बकिया खबर कल पढिएगा

7 टिप्‍पणियां:

  1. @-पीएसी बैठक में अभूतपूर्व हंगामा,हाथापाई
    -वो तो उम्र का लिहाज किया भाई लोगों ने कि बात हंगामे तक ही सीमित रही....

    @सरकार की जानकारी में था पुरूलिया कांड
    -पर जयंती नटराजन की तो सुनिएःयह खुलासा 16 साल बाद और वह भी पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान क्यों?

    @हडताली पायलटों को अवमानना नोटिस
    -लालू होते तो कहते,जब भैंस को प्यास लगेगी,अपने आप आएगी पानी के पास!

    @सात हजार करोड से होगी गंगा साफ़
    -यमुना को देखकर पूरा विश्वास है कि कामयाब होगा!

    @विश्व कप का फ़ायनल फ़िक्स था : श्री लंका
    -हे दानवीरो,हम पर कृपा बनाए रखिएगा।

    @बाजार पर फ़िर महंगाई की मार
    -बीच में घी थी क्या? मुझे तो पता ही नहीं चला।

    जवाब देंहटाएं
  2. हब्रों कि खबर लम्बे वक़्त बाद पढ़ते हूवे बेहद अच्छा लगा....
    खबर लेने का इरादा है लेकिन क्या करें..
    तबियत बहुत ख़राब है ..इसलिए फ़िलहाल इतना ही...

    जवाब देंहटाएं
  3. दोस्तों, क्या सबसे बकवास पोस्ट पर टिप्पणी करोंगे. मत करना,वरना.........
    भारत देश के किसी थाने में आपके खिलाफ फर्जी देशद्रोह या किसी अन्य धारा के तहत केस दर्ज हो जायेगा. क्या कहा आपको डर नहीं लगता? फिर दिखाओ सब अपनी-अपनी हिम्मत का नमूना और यह रहा उसका लिंक प्यार करने वाले जीते हैं शान से, मरते हैं शान से (http://sach-ka-saamana.blogspot.com/2011/04/blog-post_29.html )

    जवाब देंहटाएं
  4. क्‍या खूब खबर ली है खबरों की.

    जवाब देंहटाएं
  5. in khabron par aapki nazar behad prabhavi h.mere blog kaushal par aane v follow karane ka shukria.

    जवाब देंहटाएं

हमने तो खबर ले ली ..अब आपने जो नज़र डाली है..उसकी भी तो खबर किजीये हमें...