गुरुवार, 24 मई 2012

हमें किसी पेट्रोल की जरूरत नहीं फ़ूंकने को सियासत,







बजा के सरकार की (नौकरी ), घर पहुंचे खबरी लाल ,
अभी बांच के सब खबरें , आपको बताते हैं ई देश का हाल ...
(बस देखते जाइए कमाल :)


पेट्रोल साढे सात रुपए महंगा , अब तक की ये सबसे बडी वृद्धि ,
सरकार पे लग गई साढे साती , विनाश काले , विपरीत बुद्धि ,
(सियासत वालों ये न समझना कि इस आग से तुम बच पाओगे )


गूंगी बहरी इस सियासत के करना फ़िज़ूल है कोई सवाल,
खाक होती हैं सल्तनत ,जब अवाम ठोकर से देती है उसे उछाल ,
(अपने अपने जूते पैने करिए हो जी सरकार )


महंगाई के मुद्दे पर ,सरकार पर हमलावर हो गए,अपने और पराए ,
बस अब तो एक्के काम बचा है , ई सरकार को दु जुत्ता कोई लगाए ,
(वैसे अब जूतों के चलने का दौर शुरू होगा ...)


लोकपाल बिल शीतसत्र में आएगा , सरकार नहीं चाहती है इसको लटकाना ,
हा हा हा हा , अबे क्या कहे बे , जरा ई चुटकुल्ला , फ़िर से तो सुनाना ,
(अबे कैसे बताएं तुम्हें सरकार कि गिरेबां पकड के जनता तुम्हें कहां पर चाहती है लटकाना ...टू बी हैंग्ड टिल डैथ )


आखिर फ़ूट ही गया पेट्रोल बम , डेढ रुपए और बढाने की हुई है वकालत ,
बढा लो , बस याद रखना ,हमें किसी पेट्रोल की जरूरत नहीं फ़ूंकने को सियासत,
(अब तुम्हारा अंत समय निकट है , जितना जो बन पडता है कर ही डालो)


गर्मी में राहत देगा , जरूर पिएं , लीची और आम का जूस ,
काहे का राहत बे , इहां गोरमिंट रही है सबका खून चूस ,
(जब खूने नहीं बचेगा देह में तो राहत लेके का राहत फ़तेह अली खान बनेंगे बे )


सितंबर में शादी होगी , हरभजन सिंह की , गीता बसरा के साथ ,
आ जून जुलाई तक तब तो देखाई देंगे , बौआ के जनम पतरा के साथ
(माने .."हरकीर्तन सन आफ़ हरभजन " के साथ)


पीएनबी के भवन में लग गई कल बहुत भीषण आग ,
ल्यो बैंको धधक गया साईत , सुन के सरकार का पेट्रोल राग ,
(साला ई आग को जहां लगना चाहिए उहां पता नय कब लगेगा )


हडताली पायलटों को अवमानना का नोटिस हो गया जारी ,
इंहह!  साला ई अवमानना का एक ठो नया चला है बीमारी ,
(जिस तिस को हो जाता है जारी ....अबे फ़ाड के फ़ेंको रे इसको )


ई ससुरा ट्विट्टर हर दो दिन में  दे रहा सजेसन करिए ,जिलेबी बाई को फ़ालो ,
अबे हमको नय अफ़ोर्डेबल है भाई , जिसको है , जाके उसे संभालो ,
(नय त ई साले ट्विटटर को समझालो ..दिमाग गरमाया त फ़ालो करके भडकुस्सा उडा देंगे जिलेबी बाई का अकच्छ कर के रख दी है )


राजधानी में फ़िर से बिजली का घनघोर संकट गहराया ,
आ रही सही जो कसर थी उसमें पेट्रोल ने आग लगाया ,
(दिल्ली का बिल्ली हो गया है एकदम समझिए त )


जाली विवाह प्रमाणपत्र का केस , कैटरीना मामले में हुई दो जने को सज़ा ,
न भी होती त बचते का लभली पाजी सलमान भर पेट पीट के चखाते इतना मज़ा
(अब कटरीनवे पे तो आस लगाए हुए हैं लभली पाजी  )


डॉलर की तुलना में रिकार्ड गिरावट , रुपया तोड रहा है दम ,
बकवास बात है बे , हमारे पास नहीं है , कई तो साले करोडों कर गए हज़म ,
(नाम बताएं का ?? ..छोडो अब तो श्वेत पत्र जारी हो गया , ई सरकारे को कद्दू नय पता है ..पब्लिक सब जानती है मुदा ..गजबे सिचुएशन है भाई )


यूपीए सरकार की नीति और नीयत में है खोट ,
लूट सके तो लूट रे भईया , हरे हरे हैं नोट ,
(अबकि मांगने आना बेट्टा वोट , जनता देगी नोंच खसोट )


सस्ता आटा और चावल लोगों को दिलवाएगी दिल्ली सरकार ,
अबे हट्ट , धुर साला , तो का स्कूटर कार में आटा चावल भरवाएं यार ,
(ई त बोका बनाना हुआ बे ...)


आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित , अमृतसर एक्सप्रेस का इंजन हो गया फ़ेल ,
अबे ई हो का रहा है , कभी टकराती गिर जाती , कभी उलट जाती है रेल ,
(सरकार है डिरेल , तो चलेगी कैसे मेल )


मनोरंजन के साथ ही एक विचार भी है फ़िल्म "शंघाई "
अच्छा , जे बात , लेकिन सुने हैं इसमें हीरो हैं अपने इमरान हाशमी भाई ,
(होगा तब तो विचार/अचार/समाचार/व्याभिचार और अत्याचार ...कुल मिला के सब ठो चार होगा ही होगा )


बीसीसीआई ने क्रिकेट खिलाडी कीर्ति आजाद का भुगतान रोका ,
ई तो होना ही था , उन्होंने काहे आईपीएल के पिछबाडे सुइया भोंका ,
(भोंकिएगा सुइया तो डिरियाएगा ही न जी बीसीसीआई )

3 टिप्‍पणियां:

हमने तो खबर ले ली ..अब आपने जो नज़र डाली है..उसकी भी तो खबर किजीये हमें...