रविवार, 7 जुलाई 2013

खबर पसंद नहीं तो पैसे वापस .......





सरकार जल्दी ही देश भर में दस हज़ार बैंक खोलेगी , हां हां पता है , कई ब्रांच तो ट्रक में ही खोले जाएंगे ..........
************
सरकार और राजनीतिक दलों ने आगामी चुनावों की तैयारी पूरी कर ली है , अब बस दारू कंपनियों को पूरे जोर-शोर से तैयारी करनी है ,खपत बढने वाली है जोरदार
************
उत्तराखंड आपदा राहत राशि में किसी भी तरह के घोटाले की आशंका से इंकार करते हुए प्रदेश सरकार ने फ़ोन करके आलाकमान से पूछा है , नया CAG, विनोद राय जैसा तो नहीं है न
************
सरकार ने इस खबर कि ,रुपया लगातार लुढक रहा है , का पुरज़ोर खंडन करते हुए कहा है कि ये सरासर गलत है ,क्योंकि सबने देखा है वो लुढक नहीं रहा , उसे शान से ट्रक में लाद के लाया और ले जाया जा रहा है
************
रेल घूस कांड की चार्ज़शीट में बंसल जी का नाम नहीं होने पर आई प्रतिक्रिया पर सीबीआई का कहना है , ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सभी अफ़सर अपने बच्चों का होली डे होम वर्क करने में व्यस्त थे बडे बडे केसों में ऐसी छोटी छोटी गलती तो होती रहती है सैनोरीटा
************
इशरत जहां मामले ने साबित कर दिया है कि आई बी और सी बी आई , दोनों में जो "बी " है उसका मतलब असल में बोका /बकलोल ही है
************
सरकार ने तीन रुपए किलो चालव दो रुपए किलो गेंहूं देने की घोषणा कर दी है , ...साला सरकार का प्रधानमंत्री का इकोनोमिक्स बस पांच रुपया का है ...अबे डेढ सौ रुपए किलो दाल , सवा सौ रुपए किलो तेल सब्जी , के देगा ...राहुलवा का नाना का होटल से आएगा बे
************
बेनी प्रसाद जी का कहना है कि उन्हें मंत्री पद का लालच नहीं है , बस मरते दम तक एक स्टेटमेंट , चाहे साला कैसा भी बकवास हो ...मीडिया में आना ही चाहिए
************
सीबीआई : मामा बंसल तो हुए सरकारी गवाह , भांजे और चमचे हो जाएंगे गैर सरकारी गवाह , बस अब एक मुलजिम और मिल जाए तो कसम से ये केस तो सॉल्व ही है पक्का
************
एमबीबीएस की तीन हज़ार सीटें बढाई जाएंगी , यानि भविष्य में तीन हज़ार करोडपति कंपाउंडर देश को मिलने वाले हैं , इसे कहते हैं तरक्की की योजना
************
बेनी प्रसाद वर्मा का कहना है कि वे मंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं , उनके जीवन का एक ही उद्देश्य है , मुलायम यादव को रोज़ गरियाना
************
चीन द्वारा चेतावनी दिए जाने पर रक्षा मंत्री का कहना है , कोई खास बात नहीं है , अमेरिका वाले तो कच्छा ..........................
************
सीबीआई ने पवन बंसल को बनाया सरकारी गवाह , सीबीआई को यकीन है कि बदले में एक न एक दिन पवन बंसल भी सीबीआई को रेल मंत्री जरूर बना देंगे
************
खाद्य सुरक्षा अध्यादेश लाया जाना असल में संसद की अवमानना है : वामदल । असल में तो संसद में हंगामे के अलावा कुछ भी होना ही संसद की अवमानना है
************
खाद्य सुरक्षा बिल की खबर सुन कर गांव से मल्लू कक्का पूछ रहे हैं कि , कौन कौन से खाद , यूरिया , पोटाश आदि को सुरक्षा दी जा रही है और सरकार खाद के बदले फ़सल सुरक्षा बिल क्यों नहीं लाती
************
मनमोहन सिंह ने साबित कर दिया है कि अगर आप में दम है तो आप "अर्थ "शास्त्र का भी फ़ुल्ल टू "अनर्थ शास्त्र "कर सकते हैं , बस काबिलियत कूट कूट के भरी हो
************
झारखंड के नए मुख्य मंत्री जी ने जनता को आश्वस्त किया है कि वे जनसेवा में कोई कमी नहीं आने देंगें , और जनता को जनसेवा का मतलब पता ही है , इसके लिए वे खुद आश्वस्त हैं
************
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सरकार ने नए कांटे वाले बैरिकेड खरीदे हैं , मगर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता सिर्फ़ ये है कि कहीं सिरफ़िरी जनता , इसे भी आंसू गैस की तरह पकड के उलटा करके सुरक्षा कर्मियों की ओर भिडा दें .................कांटो से .....वर्दी फ़टेगी अलग
************

चौटाला की जमानत बाइस जुलाई तक बढने पर उन्होंने अपने करोडों अरबों प्रशंसकों को संदेश दिया है .....अबे गेट वैल सून वाले कारड मत भेजियो रे छोरों
************

यूपी में थालों को मिलेगा इंटरनेट , लेकिन अगर किसी भी दरोगा का फ़ेसबुक फ़्रैंड लिस्ट में बेनी प्रसाद दिखाई दिए तो ........काट दिया जाएगा .......हां इंटरनेट कनेक्शन भी
************

जिम्बाम्वे दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान , विंदु दारा सिंह ने कहा वे बिल्कुल भी थके हुए नहीं हैं और नई चुनौतियों के लिए एकदम फ़िट हैं
************

हेडली जी ने इशरत जी का नाम नहीं लिया था , ऐसा मैं ओसामा जी की कसम खा के कहता हूं : बिलबिलय सिंह
************

मंत्री राघव जी कहना है कि उनकी सीडी आना इस बात की निशानी है कि देश के बुजुर्गों को रिएल्टी शो के लिए मोहताज़ नहीं रहना चाहिए , खुद कुछ करके दिखाना चाहिए
************

सरकार का कहना है कि संसद सत्र से पहले खाद्य सुरक्षा अध्यादेश लाने को लेकर आरोप लगाना गलत है , क्योंकि" टमाटर सुरक्षा बिल " तो वो मानसून सत्र में ही लाएगी
************

जिस तरह से सीबीआई निदेशक के चयन को लेकर रस्सा कस्सी हो रही है मोबाइल कंपनियों की उम्मीद बढ गई है ....क्या पता ..एसएमएस भेज कर ही
************
आजतक वालों ने ऐसान किया है कि जल्दी ही एक नया समाचार चैनल खोले जाने की संभावना बढ गई है उसका प्रस्तावित नाम है -----" आज बेनी-प्रसाद " चैनल
************

रेल मंत्रालय की नई योजना : अब रास्ते में भी यात्रियों को मिल सकेगा बर्थ
रेल मंत्रालय की पुरानी योजना : अबे पहले .............. टिकट लेकर तो दिखा
************

टीबी की दवा पंजीकृत दुकानों से मुफ़्त उपलब्ध कराएगी सरकार , और ये पंजीकृत दुकानें मंगल गृह पर खोली जाएंगी ...सीट बेल्ट बांध के रखिए
************

जिंबाब्वे दौरे में सीनियरों को दिया जा सकता है विश्राम , राजनीतिज्ञों ने क्रिकेट बोर्ड के इस कदम को उन्हें मुंह चिढाने वाला कदम बताया है
************

हरियाणा के वल्लभगढ में बैंक कर्मियों ने किया ,9.68 करोड का गबन . सीबीआई जांच में संदेह व्यक्त किया गया है कि आरोपियों ने इकोनोमिक्स का प्राइवेट ट्यूशन किसी बडे अर्थशास्त्री से लिया था ...जो अब राजनीति का विषय का भी बेडा गर्क कर रहे हैं
************

बंसल साब के बाद सभी मंत्री अपने उस रिश्तेदार को पटाने में लगे हैं जिसके मत्थे घोटालों को मढकर , चट्ट से सरकारी गवाह वाले सूची में अपना नाम लिखवा सकें ..भांजों से तो खास उम्मीद लगाई जा रही है
************

यूपी में लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक है । बेनी प्रसाद जी तो कहते ही हैं सब कुछ मुलायम सिंह यादव के कारण ही है ...जो भी , जित्ता भी है
************

सरकार चाहती है कि चुनाव के दिन उन दिनों के साथ न क्लैश करें जब डोरेमॉन और छोटा भीम के नए एपिसोड आने वाले हों , वे चाहते हैं राहुल गांधी चुनाव के दिनों में थोडा ध्यान तो दे सकें
************

हमारा मौसम विभाग जित्ती भी घोषणाएं संगीन होकर करता है , ईश्वर ही जाने , टोटल की टोटल फ़ेल होकर फ़िश्श फ़ायं रंगीन घोषणाएं बन कर रह जाती हैं
************

मंत्री जी ने दिल से आग्रह किया है कि उनकी ताज़ा रिलीज़ हुई प्रतिभा को चुनाव प्रचार की शुरूआत नहीं समझें , चुनाव के लिए उन्होंने कुछ बडा सोचा हुआ है
************

पहले 250 करोड , फ़िर 100 करोड और अब 10 करोड , ट्रक में लदा रुपया जिस तरह से रोज़ कम हो रहा है , उससे साबित हो गया है कि वो सचमुच लुढक रहा है
************

अधिकारियों का कहना है कि , ट्रकों में जो रत्न मिला है उन्हें नवरत्न (तेल की शीशियां ) घोषित कर देने से केस पू्री तरह सॉल्व हो जाएगा
************

धोनी की छुट्टी वाले ईमेल पर उठे बवाल पर बिंदु दारा सिंह ने बोर्ड को आश्वस्त किया है कि वे ऐसी किसी छुट्टी के लिए अर्ज़ी नहीं देंगे , और हमेशा साथ देंगें
************

बिंदु दारा सिंह का कहना है कि अगर उन्हें एक बार डकवर्थ लुइस का सिस्टम भी समझ आ जाए तो वे क्रिकेट और भी ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं
************

बेनी प्रसाद के बयान को गंभीरता से लेते हुए सरकार सोच रही है कि अगर मुलायम सिंह भी कांग्रेस में आ जाते हैं तो प्रधानमंत्री दफ़्तर में झाडू और पोचे की , टेंशन खतम
************

चीन का कहना है कि जेनरल ने कुछ गलत नहीं कहा है वे भी ----" वी लव कमीनगी " ग्रुप में खासी रुचि रखते हैं
************

बिंदु दारा सिंह का कहना है कि अब अगर उनका टैलेंट पूरे देश में पहचाना जा चुका है तो क्या वे इस विषय " सट्टेबाजी" में डिप्लोमा कोर्स के युनिवर्सिटी खोल सकते हैं .???....खेल भावना में ये दंतबोडा जाने कितनी कुर्बानियां दे डालेगा देखिए
************

राष्ट्रपति जी ने अध्यादेश पर हस्ताक्षर करते हुए बहुत खुशी जताई है ,और कहा है कि सरकार को इसी तरह से महीने दो महीने में एक आध अध्यादेश पर साइन करवाते रहना चाहिए , मन लगा रहता है
************

सरकार ने आई शप्पथ खाकर कहा है कि छ महीने बाद जनता को सस्ता अनाज उपलब्ध हो जाएगा , खुद कई मंत्रियों की अपनी खुद की परचून की दुकान खोलने की योजना है
************

अनुभवी मंत्री राघव जी कहना है कि ये उनके संघर्ष के दिनों की शुरूआत है , उन्होंने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि कभी न कभी , महेश भट्ट को उनका काम पसंद आएगा
************

प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखंड आपदा के समय हेलीकाप्टर से ऊपर ही ऊपर देख लिया था और कहा था ...वही पिछला वाला .....ठीक है , उतने ऊपर से सब ठीक ही दिख रहा है जितना भी दिख रहा था उन्हें
************

उत्तराखंड आपदा का कारण बडे बांध हैं , ऐसा जबसे राहुल गांधी ने सुना है उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके पूछा है कि दिल्ली में बडे बांध कितने हैं और उससे दिल्ली को कितना खतरा है
************

हम खाली घास फ़ूस खा रहे हैं अब ..सब्जी मंडी नय जाते हैं एकदम्म बैन ...सब सब्जी का चार्ट खरीद के ले आए हैं ..दीवार पे साट दिए हैं ...जिस तरफ़ देखते हैं उसका स्वाद मुंह में आ जाता है ...हाय रे हाय ..थ्री जी जमाना
************

डेंगू और मलेरिया की जांच एक से दो घंटे में कर देगा साफ़्टवेयर , बस मच्छरों में इस सॉफ़्टवेयर को लगाना जरा मुश्किल सा लग रहा है , उपाय है कारगर लेकिन
************

विश्लेषकों की माने तो इतने कम समय में ही ,निकम्मे और नाकारापन में देश के प्रधानमंत्री तक को कडी टक्कर दे देने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री में पार्टी को काफ़ी संभावनाएं दिख रही हैं वे ज्यादा बडे ..............हैं
************

"चेन्नई एक्सप्रेस " और शाहरूख पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए मंत्री मामा बंसल ने कहा है कि ,वे संस्पेंड चल रहे थे तो क्या , शाहरूख को नई रेल चलाने से पहले एक बार उनसे पूछना तो चाहिए था न
************

राघव जी ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि अगर सीडी सबकी उम्मीदों पर खरी उतरी तो वे इसका सीक्वेल भी जरूर बनाना चाहेंगे , उन्हें अभी रिटायरमेंट की कोई जल्दी नहीं है
************

राघव जी की ताज़ा तरीन फ़िल्लम को टायटल दे दिया गया है " वन्स अपॉन ए टाइम इन नंगई " ...उम्मीद जताई जा रही है कि अब फ़िल्म अच्छा बिजनेस करेगी और राघव जी के करियर में चार चांद जरूर लग जाएंगे
************

सर जडेज़ा और सर रैना के बीच बकड झोंझ पर ,जल्द ही कोई फ़ैसला लिया जाएगा , मैच पर हमारी पूरी नज़र रहती है - बिंदु दार सिंह ,अध्यक्ष , अखिल भारतीय सट्टा सेवा समिति

1 टिप्पणी:

हमने तो खबर ले ली ..अब आपने जो नज़र डाली है..उसकी भी तो खबर किजीये हमें...