रविवार, 7 जुलाई 2013

खबर पसंद नहीं तो पैसे वापस .......





सरकार जल्दी ही देश भर में दस हज़ार बैंक खोलेगी , हां हां पता है , कई ब्रांच तो ट्रक में ही खोले जाएंगे ..........
************
सरकार और राजनीतिक दलों ने आगामी चुनावों की तैयारी पूरी कर ली है , अब बस दारू कंपनियों को पूरे जोर-शोर से तैयारी करनी है ,खपत बढने वाली है जोरदार
************
उत्तराखंड आपदा राहत राशि में किसी भी तरह के घोटाले की आशंका से इंकार करते हुए प्रदेश सरकार ने फ़ोन करके आलाकमान से पूछा है , नया CAG, विनोद राय जैसा तो नहीं है न
************
सरकार ने इस खबर कि ,रुपया लगातार लुढक रहा है , का पुरज़ोर खंडन करते हुए कहा है कि ये सरासर गलत है ,क्योंकि सबने देखा है वो लुढक नहीं रहा , उसे शान से ट्रक में लाद के लाया और ले जाया जा रहा है
************
रेल घूस कांड की चार्ज़शीट में बंसल जी का नाम नहीं होने पर आई प्रतिक्रिया पर सीबीआई का कहना है , ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सभी अफ़सर अपने बच्चों का होली डे होम वर्क करने में व्यस्त थे बडे बडे केसों में ऐसी छोटी छोटी गलती तो होती रहती है सैनोरीटा
************
इशरत जहां मामले ने साबित कर दिया है कि आई बी और सी बी आई , दोनों में जो "बी " है उसका मतलब असल में बोका /बकलोल ही है
************
सरकार ने तीन रुपए किलो चालव दो रुपए किलो गेंहूं देने की घोषणा कर दी है , ...साला सरकार का प्रधानमंत्री का इकोनोमिक्स बस पांच रुपया का है ...अबे डेढ सौ रुपए किलो दाल , सवा सौ रुपए किलो तेल सब्जी , के देगा ...राहुलवा का नाना का होटल से आएगा बे
************
बेनी प्रसाद जी का कहना है कि उन्हें मंत्री पद का लालच नहीं है , बस मरते दम तक एक स्टेटमेंट , चाहे साला कैसा भी बकवास हो ...मीडिया में आना ही चाहिए
************
सीबीआई : मामा बंसल तो हुए सरकारी गवाह , भांजे और चमचे हो जाएंगे गैर सरकारी गवाह , बस अब एक मुलजिम और मिल जाए तो कसम से ये केस तो सॉल्व ही है पक्का
************
एमबीबीएस की तीन हज़ार सीटें बढाई जाएंगी , यानि भविष्य में तीन हज़ार करोडपति कंपाउंडर देश को मिलने वाले हैं , इसे कहते हैं तरक्की की योजना
************
बेनी प्रसाद वर्मा का कहना है कि वे मंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं , उनके जीवन का एक ही उद्देश्य है , मुलायम यादव को रोज़ गरियाना
************
चीन द्वारा चेतावनी दिए जाने पर रक्षा मंत्री का कहना है , कोई खास बात नहीं है , अमेरिका वाले तो कच्छा ..........................
************
सीबीआई ने पवन बंसल को बनाया सरकारी गवाह , सीबीआई को यकीन है कि बदले में एक न एक दिन पवन बंसल भी सीबीआई को रेल मंत्री जरूर बना देंगे
************
खाद्य सुरक्षा अध्यादेश लाया जाना असल में संसद की अवमानना है : वामदल । असल में तो संसद में हंगामे के अलावा कुछ भी होना ही संसद की अवमानना है
************
खाद्य सुरक्षा बिल की खबर सुन कर गांव से मल्लू कक्का पूछ रहे हैं कि , कौन कौन से खाद , यूरिया , पोटाश आदि को सुरक्षा दी जा रही है और सरकार खाद के बदले फ़सल सुरक्षा बिल क्यों नहीं लाती
************
मनमोहन सिंह ने साबित कर दिया है कि अगर आप में दम है तो आप "अर्थ "शास्त्र का भी फ़ुल्ल टू "अनर्थ शास्त्र "कर सकते हैं , बस काबिलियत कूट कूट के भरी हो
************
झारखंड के नए मुख्य मंत्री जी ने जनता को आश्वस्त किया है कि वे जनसेवा में कोई कमी नहीं आने देंगें , और जनता को जनसेवा का मतलब पता ही है , इसके लिए वे खुद आश्वस्त हैं
************
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सरकार ने नए कांटे वाले बैरिकेड खरीदे हैं , मगर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता सिर्फ़ ये है कि कहीं सिरफ़िरी जनता , इसे भी आंसू गैस की तरह पकड के उलटा करके सुरक्षा कर्मियों की ओर भिडा दें .................कांटो से .....वर्दी फ़टेगी अलग
************

चौटाला की जमानत बाइस जुलाई तक बढने पर उन्होंने अपने करोडों अरबों प्रशंसकों को संदेश दिया है .....अबे गेट वैल सून वाले कारड मत भेजियो रे छोरों
************

यूपी में थालों को मिलेगा इंटरनेट , लेकिन अगर किसी भी दरोगा का फ़ेसबुक फ़्रैंड लिस्ट में बेनी प्रसाद दिखाई दिए तो ........काट दिया जाएगा .......हां इंटरनेट कनेक्शन भी
************

जिम्बाम्वे दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान , विंदु दारा सिंह ने कहा वे बिल्कुल भी थके हुए नहीं हैं और नई चुनौतियों के लिए एकदम फ़िट हैं
************

हेडली जी ने इशरत जी का नाम नहीं लिया था , ऐसा मैं ओसामा जी की कसम खा के कहता हूं : बिलबिलय सिंह
************

मंत्री राघव जी कहना है कि उनकी सीडी आना इस बात की निशानी है कि देश के बुजुर्गों को रिएल्टी शो के लिए मोहताज़ नहीं रहना चाहिए , खुद कुछ करके दिखाना चाहिए
************

सरकार का कहना है कि संसद सत्र से पहले खाद्य सुरक्षा अध्यादेश लाने को लेकर आरोप लगाना गलत है , क्योंकि" टमाटर सुरक्षा बिल " तो वो मानसून सत्र में ही लाएगी
************

जिस तरह से सीबीआई निदेशक के चयन को लेकर रस्सा कस्सी हो रही है मोबाइल कंपनियों की उम्मीद बढ गई है ....क्या पता ..एसएमएस भेज कर ही
************
आजतक वालों ने ऐसान किया है कि जल्दी ही एक नया समाचार चैनल खोले जाने की संभावना बढ गई है उसका प्रस्तावित नाम है -----" आज बेनी-प्रसाद " चैनल
************

रेल मंत्रालय की नई योजना : अब रास्ते में भी यात्रियों को मिल सकेगा बर्थ
रेल मंत्रालय की पुरानी योजना : अबे पहले .............. टिकट लेकर तो दिखा
************

टीबी की दवा पंजीकृत दुकानों से मुफ़्त उपलब्ध कराएगी सरकार , और ये पंजीकृत दुकानें मंगल गृह पर खोली जाएंगी ...सीट बेल्ट बांध के रखिए
************

जिंबाब्वे दौरे में सीनियरों को दिया जा सकता है विश्राम , राजनीतिज्ञों ने क्रिकेट बोर्ड के इस कदम को उन्हें मुंह चिढाने वाला कदम बताया है
************

हरियाणा के वल्लभगढ में बैंक कर्मियों ने किया ,9.68 करोड का गबन . सीबीआई जांच में संदेह व्यक्त किया गया है कि आरोपियों ने इकोनोमिक्स का प्राइवेट ट्यूशन किसी बडे अर्थशास्त्री से लिया था ...जो अब राजनीति का विषय का भी बेडा गर्क कर रहे हैं
************

बंसल साब के बाद सभी मंत्री अपने उस रिश्तेदार को पटाने में लगे हैं जिसके मत्थे घोटालों को मढकर , चट्ट से सरकारी गवाह वाले सूची में अपना नाम लिखवा सकें ..भांजों से तो खास उम्मीद लगाई जा रही है
************

यूपी में लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक है । बेनी प्रसाद जी तो कहते ही हैं सब कुछ मुलायम सिंह यादव के कारण ही है ...जो भी , जित्ता भी है
************

सरकार चाहती है कि चुनाव के दिन उन दिनों के साथ न क्लैश करें जब डोरेमॉन और छोटा भीम के नए एपिसोड आने वाले हों , वे चाहते हैं राहुल गांधी चुनाव के दिनों में थोडा ध्यान तो दे सकें
************

हमारा मौसम विभाग जित्ती भी घोषणाएं संगीन होकर करता है , ईश्वर ही जाने , टोटल की टोटल फ़ेल होकर फ़िश्श फ़ायं रंगीन घोषणाएं बन कर रह जाती हैं
************

मंत्री जी ने दिल से आग्रह किया है कि उनकी ताज़ा रिलीज़ हुई प्रतिभा को चुनाव प्रचार की शुरूआत नहीं समझें , चुनाव के लिए उन्होंने कुछ बडा सोचा हुआ है
************

पहले 250 करोड , फ़िर 100 करोड और अब 10 करोड , ट्रक में लदा रुपया जिस तरह से रोज़ कम हो रहा है , उससे साबित हो गया है कि वो सचमुच लुढक रहा है
************

अधिकारियों का कहना है कि , ट्रकों में जो रत्न मिला है उन्हें नवरत्न (तेल की शीशियां ) घोषित कर देने से केस पू्री तरह सॉल्व हो जाएगा
************

धोनी की छुट्टी वाले ईमेल पर उठे बवाल पर बिंदु दारा सिंह ने बोर्ड को आश्वस्त किया है कि वे ऐसी किसी छुट्टी के लिए अर्ज़ी नहीं देंगे , और हमेशा साथ देंगें
************

बिंदु दारा सिंह का कहना है कि अगर उन्हें एक बार डकवर्थ लुइस का सिस्टम भी समझ आ जाए तो वे क्रिकेट और भी ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं
************

बेनी प्रसाद के बयान को गंभीरता से लेते हुए सरकार सोच रही है कि अगर मुलायम सिंह भी कांग्रेस में आ जाते हैं तो प्रधानमंत्री दफ़्तर में झाडू और पोचे की , टेंशन खतम
************

चीन का कहना है कि जेनरल ने कुछ गलत नहीं कहा है वे भी ----" वी लव कमीनगी " ग्रुप में खासी रुचि रखते हैं
************

बिंदु दारा सिंह का कहना है कि अब अगर उनका टैलेंट पूरे देश में पहचाना जा चुका है तो क्या वे इस विषय " सट्टेबाजी" में डिप्लोमा कोर्स के युनिवर्सिटी खोल सकते हैं .???....खेल भावना में ये दंतबोडा जाने कितनी कुर्बानियां दे डालेगा देखिए
************

राष्ट्रपति जी ने अध्यादेश पर हस्ताक्षर करते हुए बहुत खुशी जताई है ,और कहा है कि सरकार को इसी तरह से महीने दो महीने में एक आध अध्यादेश पर साइन करवाते रहना चाहिए , मन लगा रहता है
************

सरकार ने आई शप्पथ खाकर कहा है कि छ महीने बाद जनता को सस्ता अनाज उपलब्ध हो जाएगा , खुद कई मंत्रियों की अपनी खुद की परचून की दुकान खोलने की योजना है
************

अनुभवी मंत्री राघव जी कहना है कि ये उनके संघर्ष के दिनों की शुरूआत है , उन्होंने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि कभी न कभी , महेश भट्ट को उनका काम पसंद आएगा
************

प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखंड आपदा के समय हेलीकाप्टर से ऊपर ही ऊपर देख लिया था और कहा था ...वही पिछला वाला .....ठीक है , उतने ऊपर से सब ठीक ही दिख रहा है जितना भी दिख रहा था उन्हें
************

उत्तराखंड आपदा का कारण बडे बांध हैं , ऐसा जबसे राहुल गांधी ने सुना है उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके पूछा है कि दिल्ली में बडे बांध कितने हैं और उससे दिल्ली को कितना खतरा है
************

हम खाली घास फ़ूस खा रहे हैं अब ..सब्जी मंडी नय जाते हैं एकदम्म बैन ...सब सब्जी का चार्ट खरीद के ले आए हैं ..दीवार पे साट दिए हैं ...जिस तरफ़ देखते हैं उसका स्वाद मुंह में आ जाता है ...हाय रे हाय ..थ्री जी जमाना
************

डेंगू और मलेरिया की जांच एक से दो घंटे में कर देगा साफ़्टवेयर , बस मच्छरों में इस सॉफ़्टवेयर को लगाना जरा मुश्किल सा लग रहा है , उपाय है कारगर लेकिन
************

विश्लेषकों की माने तो इतने कम समय में ही ,निकम्मे और नाकारापन में देश के प्रधानमंत्री तक को कडी टक्कर दे देने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री में पार्टी को काफ़ी संभावनाएं दिख रही हैं वे ज्यादा बडे ..............हैं
************

"चेन्नई एक्सप्रेस " और शाहरूख पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए मंत्री मामा बंसल ने कहा है कि ,वे संस्पेंड चल रहे थे तो क्या , शाहरूख को नई रेल चलाने से पहले एक बार उनसे पूछना तो चाहिए था न
************

राघव जी ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि अगर सीडी सबकी उम्मीदों पर खरी उतरी तो वे इसका सीक्वेल भी जरूर बनाना चाहेंगे , उन्हें अभी रिटायरमेंट की कोई जल्दी नहीं है
************

राघव जी की ताज़ा तरीन फ़िल्लम को टायटल दे दिया गया है " वन्स अपॉन ए टाइम इन नंगई " ...उम्मीद जताई जा रही है कि अब फ़िल्म अच्छा बिजनेस करेगी और राघव जी के करियर में चार चांद जरूर लग जाएंगे
************

सर जडेज़ा और सर रैना के बीच बकड झोंझ पर ,जल्द ही कोई फ़ैसला लिया जाएगा , मैच पर हमारी पूरी नज़र रहती है - बिंदु दार सिंह ,अध्यक्ष , अखिल भारतीय सट्टा सेवा समिति

गुरुवार, 4 जुलाई 2013

बात पते की ............








पिछले दिनों हालात ,और हर बात ने बता दिया ,कि अब हर पल ही आप भय करिए ,
कब कैसे कौन बिछड जाएगा ,या "वो खुद" करेगा फ़ैसला ,या हम आप तय करिए ॥
अब भी , जो निर्मोही , घर लौट के न आए
***********

दिल्ली विश्वविद्यालय को पांच सौ कॉलेज और खोलने चाहिए ताकि कम से कम 95 % वाले भुसकोल बच्चे भी कालेज का मुंह देख सकें इससे नीचे वाले स्कूल में ही कंटीन्यू करें
***********

हमारे एक मित्र इस बात से बहुत गुस्सा हैं कि "SeT Top Box " का डिब्बा घर में फ़िट कराने के बाद भी उनका बचवा "Top" नहीं कर पाया , अब एडमिशन कईसे हो डी यू में
***********

डी यू का नाम बदल के एच डी यू रख देना चाहिए .....हाउ डेयर यू
***********

अब बंसल साब फ़ीरी हैं , जल्दी ही खबर मिलेगी कि पुलिस ने आठ टरेन नोट से भरे हुए पकडे हैं
***********

सडक पर पडा हआ पांच रुपैया का नोट का भी हकदार फ़ट्ट से चट्ट से मिल जाएगा , लेकिन साला सौ दु सौ करोड का कोई मां बाप नहीं मिलता
***********

जिस तरह से सीबीआई को जांच का काम सौंपा जा रहा है , हम बेटा को कह दिए हैं कि बेटा अबके युनिट टेस्ट का कापी भी हो सकता है सीबीआई ही जांचे
***********

साला सब टरक में "लक्ष्मी जी "को बैठा के ले जा रहा था , ऊ भी इतना कस्समकस्स , अब कलियुग आ गया जी
***********

दोस्त कहे " राहुलवा का बियाह हो जाए त लईका कुछ कर दिखाएगा
हम कहे : है कोई आपके नज़र में , "खाने कमाने वाला लडका " .बियाह दिया जाए इस बार इसको
दोस्त कहे : मुदा एक टेंसन है ...इसका घरवाला भी कहीं वढेरवे टाइप न निकले
***********

रविवार, 30 जून 2013

बात-बेबात की खबरें ............


खबरों में खबर की तलाश ...............


अगले एक महीने में केदारनाथ की यात्रा दोबारा शुरू हो जाएगी : कह रही राज्य सरकार ,
जो इस यात्रा से लौट कर वापस घर न पहुंचे ,पहले खत्म तो करिए उन आंखों का इंतज़ार
हुंह्ह्ह ! बात करते हैं
**********

घनघोर घोसना : एस एम एस से भारतीय रेलवे में आरक्षण सुविधा शुरू ,
अबे हप्प , एस एम एस से जब तक भेजने की योजना नहीं चालू , कुछ नहीं होगा गुरू ....
पर कॉल के हिसाब से बचवन आ रहा है न देश में , कपेसिटी त बहुत है न

**********

वाह कित्ती प्रजातांत्रिक खबर है , फ़िर से ए ए के अध्यक्ष बनना चाहते हैं कलमाडी ,
चाब्बास , जे होती है हिम्मत , अबे यूं ही नहीं करोडपति बन जाता ,कोई कबाडी ...
ममा अईसे नय न मानंगे
***********

सरकार ने चार धाम में मंदिरों के लिए कर दिया है 195 करोड रुपए का ऐलान ,
अच्छा किया हाकिम ,देवी देवता तो फ़िर तराश लेंगें ,कहां से लाओगे हमारे इंसान ,
हाय रे हाय नादान , हाय रे हाय भारत निर्माण
***********

सोना , डॉलर , पेट्रोल , मोदी , पप्पू , हाय अभी कुछ भी भेजे में जाने को नहीं है तैयार रे ,
जाने कितनी जोडी आंखों को तरस रही हैं कितनी जोडी आंखें , खतम नहीं हुआ इंतज़ार रे ,
हे ईश्वर .....तू उम्र भर का न यूं इतज़ार दे , या अब कर इस पार या करदे उस पार रे
***********

डॉलर के मुकाबले रुपैय्ये की गिर रही है , कीमत और सोना भी हुआ जाता है ढेर ,
कहां है बे इकोनोमिक्स वाले पप्पू पिरधान जी , इसपे हो जाए कोई गज़ल कोई शेर,
तेरी खामोशी , मेरी मदहोशी टाईप की फ़ीलींग वाली .......हायं
***********

बारिश ने रोके राहत कार्य के रास्ते ,
साधु भेष शैतान भी खडे , लूटने के वास्ते ........
इत आपदा/उत विपदा
***********

आपदा ,कहर बनके टूटी कयामत सी ,अमानवीयता ने इंसानियत को किया रे तार तार
वो ये कौन सी नस्ल है आदमियों की ,जिसने मरी हुई देहों संग भी कर दिया व्याभिचार........
छि: रे पिशाच , तेरी  हैवानगी पे धिक्कार ..थू है थू
***********

सनद रहे , और बराबर रहे कि , बेशक आज ये सच है, कोई इधर है तो कोई उधर है ,
जिन पे बीती ,कयामत सी बरपी ,वो भी थे हमारे ही जैसे ,हादसों में आज जिनकी खबर है
***********

अभी और होंगे खुलासे , अभी और देखना तुम तांडव और तमाशे ,
वो जो , सब देख के बै्ठे हैं , वे सोच के बैठे हैं ,कैसे कब कहां कितने बांटेंगे बताशे
मुआवज़ा .........
***********

देखिए जी अगर पिरधान जी इकोनोमिक्स वाले चुने हैं तो फ़िर तो उनका यही है कायदा,
पानी मिट्टी में टूटे डूबे हुए प्रजाजनों के दर्द का वो हवा में ही उडकर ले लेते हैं जायज़ा ,
कोई शक ????
***********

शनिवार, 22 जून 2013

रद्दी खबरें ...........................




अब तो जब भी बोलेगी , यूं ही अब तुनक कर ये धरती बोलेगी ,
रूह फ़ना हो जाएगी इंसान की ,जो इस कदर धरा ये मरती बोलेगी ..........
.
कुछ तो खेल है नसीबों का , इंसान और धरती के इस कशमकश के रिश्तों में ,
इंसान भी कतरा कतरा सहे गम का धरती भी झेल रही महाप्रलय को किश्तों में
.
जब रोज़ अब दस्तक देती है कयामत खुद अलग अलग शक्लों में ,
फ़िर तुमने कयामत की एक तारीख क्यों मुकर्रर की थी कभी
.
वाह रे तरक्की तेरी इंसान मेरे , सुना है तेरे हौसले अब आसमान झुका रहे हैं ,
ये अलग बात है कि मैदानों के सुकून की बहुत बडी कीमत पहाड चुका रहे हैं
.
हाय गांधी जी , अमां खुद देख लो ,
क्या क्या न कर करा गए लोकतंतर के वो तुम्हारे तीन बंदर ,
हादसों से जूझने का सबब भी सीख न पाया देस,
साठ बरस में ,हर बार बस एक हेल्प लाइन नंबर .
मिल भी जाए तो कयामत न मिले तो कयामत................
.

गजब है गोरमिंट हमारी क्या कहिए , रिटायमेंट एट सिक्स्टी , अईसा कुछ था कल को बोला ,
कमाल देखिए खुद अपना मुनिस्टर पोस्ट के लिए चुनी है कुल 86 बरस के श्री शीश राम ओला

.
ऐ सुनो बे हमारे तेवरों से किसी मुगालते में न रहना ,हम जनता हैं विशुद्ध जनता,
हम यूं तो बने बनाए जा रहे हैं बरसों से ,साला किसी से भी अपना कुछ नहीं बनता
हाय रे जुलुम ट्रेज्जेड्डी
.

नेटवर्किंग पर बेस्ड , ये साले रिश्ते भी एकदम्म , सेलुलर हो गए ,
वो पेंडुलम की तरह डोलना जानते हैं , सुना है अबके सेकुलर हो गए
.

नौटंकी-ए-इलेक्सन शुरू : जदयू ने भाजपा से १७ साल पुराना रिश्ता तोडा ,
चलो भईया चाचा भानुमत फ़िर जोडेंगे , कहीं का ईंट और कहीं का रोडा

.
हमें खुद पे होने लगी है कोफ़्त इतनी , हाय! इतना साथ हमारे रहते हो ,
अबे हाकिम हो हकीम हमारे ,खुशी दर्द हम खुद झेलें , तुम दांत चियारे रहते हो
.

साले ! दुई रुपैय्या लेते चपरासी आ बाबू धरा गया तो पूरा देस को घूसखोर घोसित कर देते हो आ ई महाजन लोग रोजिन्ना करोड अरब खरब आ पता नय केतना माल समेट लसेट रहा है त साला कोईयो हल्ला नहीं ,अपना गोल भवन में चिचिया चिचिया के सब माल आ सवाल गोल कर दे रहे हो बेट्टा , पिछला साठ बरस से साले इहे सिस्टम को रिफ़ाइन किए जा रहे बे
.
नवीन जिंदल ने दी दो करोड पच्चीस लाख की घूस ,अईसा कह रही है सीबीआई तो इसमें बताने का कौन बात है बे ,जाकर पकडो फ़ौरन टेंटुआ, अंदर करो रे भाई
.

वो जो मना रहे हैं जश्न किसी के टूटने , रूठने और डूबने से ,
वो हाथ फ़िर मजबूत हो रहे हैं ,जो बाज़ नहीं आते हैं लूटने से ..
दिस इज्ज द सच्चा लोकतंतर जी ...ओहो नॉट टुच्चा , लुच्चा भी नहीं ..इट इज़ सच्चा ...अरे सच्चा बोले तो टिरू जी
.
हाय हाय उफ़्फ़ हट्ट हुर्रर्रर्रर्र , चहुंओर शोर शोर , मान गए मान गए ,
अबे रूठने पे हंगामा ,मानने पर भी , हमें लगा लो वो फ़िर पाकिस्तान गए
.

बीजेपी के कपडफ़ुट्टौवैल चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस का भी होना मंगता है एक ठो , एजेंडा खाली इहे रहना चाहिए कि ..बस बहुत हुआ अब "हाथ" के जगह पर "हाथ की सफ़ाई" के नाम तले आगे राज किया जाएगा ..ई बकलोलहा लोकतंतर पे

.
सिचुएसन तो बस समझिए कि गुड-गोबर है , गुड साला कब गोबर हो जाए कहा नहीं जा सकता और गोबर को तो ससुरा गुड समझ के चाटिए न रहे हैं अभी
.
जय हो ! मन्नुआ आ चिद्दुआ मिल के घटोला में, रजवा को दिया लपेट ,
टोटल माल ऊ सब खाया ,आ चक्कू मार के फ़ोड दिया रज्जा जी का पेट ,
सो धरा गए , बुडबक कहींके , राजा नामे रखने से थोडिए न कुछ हो जाता है , इकनोमिक्स पढे होते त कुछ बात होती

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

पुरस्कारों की चर्चा :गोलगप्पे वडा पाव की तरह


टटका खबर छांटते हुए



वो कर रहे हैं चर्चा बॉब्स ब्लॉग पुरस्कारों की , गोया, आम चुनाव की तरह ,
बहार आ गई ब्लॉगिंग की , चल रहे हैं चटकारे ,गोलगप्पे बडा पाव की तरह
.
.
जेपीसी ने दी क्लीन चिट कहा :स्पेक्ट्रम घोटाले में पीएम व चिदंबरम पाक साफ़,
दुर साला ई तो ठीके हुआ अगर दोषी भी साबित होते तो काटजू कहते कर दो माफ़
ई ट्वेंटी ट्वेंटी टाईप से फ़िक्सिंग वाला है इंसाफ़ :)
.
दुम दबा के भागा जनरल कोर्ट से , अईसी तगडी पडी ,पिछवाडे पे लात ,
पाकिस्तान का कुतवा निकला निकम्मा इत्ता , न घर मिला ना घाट ,
फ़िर से बोलो ..तारारारा . हो बोलो तारारारा
.
लीजीए और सुनिए , देखिए आतंकी घटनाओं पर मंत्रीजी के बोलने का कायदा ,
कह रहे हैं , शकील अहमद ,इस बम फ़ूटने से जरूर ही होगा भाजपा को फ़ायदा ,
हे प्रभु एक बम इनके घर भी फ़ुडवा दो , और तनिक कांग्रेस को भी फ़ायदा करवा दो ...हद है जी हद है
.
पडोसी देश की कोरट ने धमकाया तो पूर्व राष्ट्रपति भाग लिए ,हुई जान की आफ़त,
इधर अपनी वाली ने मुन्नाभाई को एमबीबीएस से एमडी बनने की दे दी राहत ,
बोलो तारारारा ...हो बोलो तारा रारा :)
.
बंगलूर विस्फ़ोट , चार विशेष टीमें गठित , पांच लाख के इनाम की घोषणा,
बस फ़िलहाल इत्ता ही , इसके आगे की बात , अगले विस्फ़ोट के बाद सोचना ,
सरकार फ़ुल डेडिकेसन से अपना डिकलेरेसन कर दी है , कोई शक
.
खबरदार हो जाओ अब भी , चेता रही है धरती कि जब भी वो यूं बगावत करेगी ,
कोई मौका कोई रास्ता , तलाशे नहीं मिलेगा , कहर बरपा के कयामत करेगी ,
कुछ इंसानी बस्तियां , फ़िर जमींदोज़ हो गई आज
.
जो हमसे  है वजूद तुम्हारा तो हुकूमत बघारने से पहले हमसे इज़ाज़त लिया करो
फ़िर जब भरते हैं हुंकार ,तो तिलमिला कर कहते हो ,न तुम बगावत किया करो,
बताओ करें तो क्या करें ????
.
अवाम ने अभी तय नहीं किया किसे सौंपेंगे अबकि सत्ता की कमान बे ,
तुम ससुरों रोज़ उछालो , प्रधानमंत्री के लिए एक नया नाम बे ,
और नहीं बचा है क्या कोई काम धाम बे
.
कहीं आंधियों के चलने की , और कहीं बारिश की बौछारों की खबर है ,
यहां तो खामोश बैठी है देहरी पे ,शाम मेरी , जाने ये कौन सा शहर है ,
.
सुनो बे ! फ़ायनल करो यार , या चीखो नहीं कि , इंसाफ़ करो , इंसाफ़ करो ,
और जब मिलती है तो भुगतने का जिगरा रखो , न कहो-कहलवाओ ,माफ़ करो
.

चोट करने को ,चोट खाने को ,हर कोई , तैयार खडा है ,
बस देखना ये ,किनके हाथ कंकड ,किनके लगा ,पत्थर बडा है
मुद्दतों से यही सवाल , अपने खोपडे में अडा है
.
मुत्तर वाली अपनी घनघोर टीप से आहत अजित पवार अब कर रहे हैं उपवास ,
पूरा हो जाए बता देना ,गोबर ही तो करते हैं ,व्रत तोडने के लिए भिजवा देंगे घास ,
अईसन ही है तो फ़िर तब काहे नय सोचते जब करते हो बकवास :)
.
टटका समाचार ,शरद पवार :कांग्रेस भी घोषित करे अपना पीएम का उम्मीदवार,
फ़ौरन कर डालो ,अब तक डेढ सौ नाम हो चुके हैं घोषित , तुम भी कर लो यार,
चाहे बने किसी की कैसी भी सरकार , प्रधानमंत्री टोटल हों एक हज़ार ..कित्ता बडा लोकतंतर हो जाएगा अपना :)
.
आज का समाचार : कंग्रेस ने टाइटलर के मामले से पल्ला झाडा ,
अबे अब काहे का झाड पोछ बे ,जब पहिले ही कर दिए सब कबाडा,
ओहो बिटवा ई आईसन इसलिए बकिया रहे हो कि बज गया है चुनावी नगाडा ..
समझे .........जी समझे
.
सीरी जगदीश जी टाइटलर: राजनीति छोड दूंगा , यदि साबित हो गए आरोप,
हाय हाय ये क्या कह डाला ,पोलटिस सबजेक्ट ही ऐसा , कित्ता वाइड है स्कोप,
आप राजनीति छोडिए , साबित हो जाएगा फ़ट्ट से , हमें तो है ये होप :)
.
दिल्ली के कुल तैंतीस निजि अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन हो गया रद्द ,
आयं खाली तैंतीस का ही,टोटल का कर दो ,ससुरे खाली कमा रहे, लद्दमलद्द,
बेशर्मी , बेइमानी आ बदइंतज़ामी का तो पार कर गए हद्द ,
आए दिन मरीजन आ डाक्टरन में होती रहती गद्दम गद्द :)
.
सी एम , सीला मौसी : अब दिल्ली में हर दो महीने बाद पानी का बिल आएगा,
और ज्यादा खुश मत हो जाना जी , महीने में दो बार ही पानी भी मिल जाएगा,
एक नहाने के लिए और दूसरी बार धोने के लिए ..पीने के लिए ..उंह्ह्ह ठेका का ठेका दिया जा रहा है न एकदम थोक के भाव से , तब क्या चिंता है जी :)
.
मोदी की तुलना राहुल गांधी से न हो : सीरी सीरी दिग्विजय सिंह
:) :) :) :) चुटकुला खत्म हुआ , अब आप हंस सकते हैं :) :) :)
.

गुरुवार, 28 मार्च 2013

टटका खबर हाजिर है सीरीमान






सर्किट उर्फ़ जोली एलएलबी को उकील बनने में इत्ते साल गए कि तब तक मुन्ना भाई धल्ल लिए गए ऊ भी एकदम फ़ाइनल पेपर में ही :)

काटजू साहब का धांसू दलील देख कर ई उम्मीद जताई जा रही है कि जोली एलएलबी का सीक्वेल में अरसदवा का रोल छिना जाएगा , बोमनवा काटजू साहब के आगे कहां टिकेगा

टू जी फ़ेम रज्जा जी ,पूछ रहे हाकिम से ,अमां घोटाले में खाली हमरी काहे है खता ,
ई जो गब्दी मार बईठल हैं दादा मुखर्जी आ पिरधान जी प्यारे इनको सब था पता,
बता बता बता जोगीरा जो भी तुझको पता , तू सब कुछ तो बता

भारत ने टेस्ट सीरीज़ में 4-0 , से रौंदा, ऑस्ट्रेलिया का कर दिया सफ़ाया ,
चुप्पो रहो बे , अभिए एक मैच हारेगा ,लगोगे गरियाने , हार रे क्रिकेट की माया
जोगीरासारारा सारारारारारा

बोले हैं मुनिस्टर सलाम खुर्शीद : सोशल मीडिया पर लगाना लगाम है जरूरी ,
अरे पहिले पिरधान जी पर लगा लगाम हटाइए , सबसे ज्यादा ई काम है जरूरी ,
ओइसे ऊ भी सोशल साइट पर हैं ....मुदा इधरो म्यूटे हैं जी :)

अब दिग्विजय सिंह ने भी की संजय दत्त को माफ़ी दे देने की वकालत ,
चाब्बास रे ,अबे जब तुमही लोग जजमेंट सुनाय रहे हो तो फ़िर बंद करो अदालत
अबी सीरीयसली बोले हो कि उहे ....बकवास की आदत :)

विश्व आर्थिक मंच ने अभी अभी घोषणा की है कि , अबकि होली पे भारत के पिरधान जी का "डाक्टर आफ़ अर्थशास्त्र "का उपाधि को "डाक्टर आफ़ अनर्थशास्त्र " का उपाधि के रूप में renewal किया जाएगा ...का हो पीएम ...मूड चकाचक न :)

ऐ हो ! ई ससुरी सरकार , खाने -पीने , ओढने पहिरने , आने जाने ,बोलने बतियाने ,, पढने देखने , रोने गाने , आ लगभग टोटल क्रिया पे टैक्स टैक्स बोल के अपना मोटका हिस्सा ससार, माने के टपा, लेती है ...का तो सरकारी खजाना कह कह के , फ़िर उस खजाने को अपना बाप का माल समझ के साला अनगिनत सुन्ना ..बोले तो जीरो जी , लगा के बनाया हुआ रकम के बराबर , घटोला घपला का नयका रिकार्ड बनाते जाता है ..आ फ़िर बजट के टेम पे कहता है ..एतना घाटा ओतना घाटा ....ई मैथ का कौन इक्वेशन है हो ????

ले लोट्टा , सिलेमा बनाते बनाते , बूट लादने चले गए , अपने संजू बाबा ,
मगर घबराने का कोई जरूरत नय है , जल्दी ही जेल में खोलेंगे सल्लू जी भी ढाबा

ई काटजू साहेब जौन टाईप से संजू बबा के फ़ेवर में दे रहे हैं तर्क और बयान ,
अमां कहीं मुन्नाभाई का सीक्वेल में बोमन ईरानी का रोल तो नहीं पाए हैं सीरीमान
पता करो बे , का पता बुढाडी में फ़िल्लिम उल्लिम करने का चक्कर में हों :)


लडकी का पीछा करने पर , नए कानून के तहत किया गया युवक को गिरफ़्तार ,
जियोह्ह बेट्टा , फ़िर ई हिसाब से तो कांडा जईसन को तो फ़ौरन गोली दो मार ,
अबे ई हिसाब से कंडवा के कांड का इहे सज़ा मुकर्रर किया जाना चाहिए बे :)

माननीय लोग के कनपट्टे की नीचे सटा के मारिए , बारी बारी ,
आ उसके नीचे सूचना लगाइए , जनता जनार्दन द्वारा जनहित में जारी ,

:)

18 साल ही होगी सहमति से संबंध बनाने की उम्र ,आखिरकार झुक गई सरकार ,
ई तो शुरूआत है बे , अब सारे झोलझाल कानून के, मिटाएगी खुद जनता दरबार,
जो सब पढ लिख जाएं इस देस में बस एक बार

तूफ़ां का आगाज़ करो ,शहर के हर मकान से इक बगावत की हवा उठा दो यारों ,
या मिटने को तैयार रहो खुद और अगली नस्लें ,या अब इन्हें ही मिटा दो यारों ,
अपने अपने हिस्से का अब जोर लगा दो यारों .....

उजली छतों की काली टंकियां , अब सफ़ेद और हरी दिखने लगी हैं ,
अमां सुना है अपनी गली में भी , अब बिसलरी की केन बिकने लगी है :)

बुधवार, 29 अगस्त 2012

आगे आगे देखिए "कोयले " पर मुशायरा-कव्वाली होगी






कुछ कुछ , अब समझ में आ रहा है क्यूं है अपने देश का ऐसा रे ये हाल ,
सवा अरब जनसंख्या एक बाबा एक अन्ना एक किरण और एक ही केजरीवाल ,


सोचिए कि दस बीस , पचास ,सौ ,हज़ार और हो जाएं जो लाख ,
घेर घेर के अईसा कूटें , मु्ट्ठी भर माननीय , मिनटों में हो जाएं खाक :)


अभी कितने दिन होंगे और काले ,इस कोयले से, जाने कितनी रातें काली होंगी
अमां अभी तो शेर पढा है बस आगे देखिए कोयले पर मुशायरा -कव्वाली होगी ,
इरशाद इरशाद ..नहीं हुज़ूर ..बर्बाद बर्बाद कहिए


हज़ारों सवालों से अच्छी है मेरी खामोशी , न जाने कितने सवालों की आबरू रखी,
अमां छोडो ये शायरी ,बस ये बताओ , किसने कित्ती ये काली काली मलाई चखी


पिछले दिनों तुमने पानी के न होने मिलने ,का शोर खूब था मचाया ,
अब जब बरस रही है अमृत की बूंदें , तो बताओ कितना पानी बचाया,


देख बहस जोरदार , चुप्पे से किहिस ईशारा , पिरधान जी को इटली की चच्ची,
फ़ौरन डकार मार के बोले पिरधान , हटो बे , इत्ते जवाबों से तो खामोशी अच्छी ,
हाय सच्ची मुच्ची , इक लुच्चा इक लुच्ची :)


रगड के कोयला मुंह पर सियासत के नुमाइंदे अपनी अपनी झोली भर रहे हैं ,
अजब तमाशा देखो रे भाई ,घोटालों के जवाब में प्रधान जी शायरी कर रहे हैं,
इत्ता ध्यान इकोनोमिक्स में लगाया जो होता तो यूं शायरी गज़ल की नौबत ही न आती जी


अमां अभी अभी ये खबर पढी , क्या आपने भी ऐसा कुछ सुना ,
महाराष्ट्र में , महिलाओं ने मंतरीजी को चप्पल जूतों से धुना ,,
हुन हुन हुना रे हुन हुन हुना :) :) :)


मनमोहन सिंह का शेर(गीदड) :हज़ारों जवाब से अच्छी है मेरी खामोशी ,
अमां तो गोया फ़िर ये भी बतला दो , ये ईमानदारी है या तुम्हारी बेहोशी,
इत्ता बडका इंजेक्शन काहे भोंकवा लिए ईथर का , कि संसद में अब शेर बकरी पढना पड रहा है हो पिरधान जी


दिल्ली का इक अखबार है , जिसका नाम लोग रखे हैं " नेशनल दुनिया "
खबर देख के ही कोई भी भांप जाए , बजावे रोजिन्ना सरकार का हरमुनिया,
ई सब अखबार को भी दरबार बना दिया है सरबा सब , एक्के सुर , एक्के राग ....चापलूसी वाला धरईले रहता है ..अबे धत बे ।


बोले हैं पवन बंसल : संसद में बहस से भाजपा रही है डर,
चाब्बास , अबे कोई भी डरेगा शूरवीरों , तुमने कांड दिया है ऐसा कर ,
अपना घर को लिया रे भर , कोयले से मुंह को काला कर


विमान खरीद सौदा जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है सरकार ,
हां बे ,कमीशन होगा मोटा सोटा ,खाने को , सब होंगे न तैयार ,
खरीदो खरीदो , फ़िर बताना कि कितना घपला घोटाला हुआ है :)


ज़रदारी चाहते हैं मनमोहन इसी साल उनके यहां इस्लामाबाद आएं ,
इसी साल ,अबे इसी महीने इसी पल , यहां तो फ़ालतू हैं , जब चाहे ले जाएं,
आ वहीं रखें , अपनी अर्थव्यवस्था का पोस्टमार्टम भी करवाएं , काहे से कि मर तो ऊ कबकी गई है ।


सियासत वालों लगा दो बंदिशें ,पाबंदियां, उन सब पर जो भी तुम्हारे बस में है ,
पर सोच पर कैसे जडोगे ताले ,रोक लो ,उस बगावत को जो हमारे नस नस में है


रेल में मिलेगा लज़ीज़ खाना , रेलमंत्री ने महाप्रबंधकों को बैठक में दिया निर्देश ,
आ नहीं मिले जो अईसा खाना तो इहे मंतरी जी के मुंह में माचिस दीजीएगा लेस
धधरा मार के फ़ुंक जाएं जिससे , लजीज़ खाना परोसने वाले


घिरी हरियाणा सरकार , विधानसभा में हुआ कांडा पर हंगामा ,
अबे पकड के काट लो , और बंद करो परमानेंटली ई डिरामा ,
काट लो माने कंडवा का मूडी काट लो ...आप भी उहे समझे न :) :)


कांग्रेस ने विपक्ष को दे दी चुनौती , तो फ़िर ले कर आएं अविश्वास प्रस्ताव ,
अबे भागो बे , घबराए बैठे हो , सिर्फ़ मुठ्ठी भर लोगों ने जो कर दिया घेराव ,
सोच लो क्या होगा जो सचमुच ही अवाम ने भर के हुंकार दिखाया अपना ताव,
ये समंदर का तूफ़ान है प्यारी , कैसे अब बचेगी तुम्हारी छेदों से भरी नाव ..
बरसों तक तुम देते रहे जो घाव , अब बहुत पडने वाली है बेभाव


संसद को कर परमानेंटली टर्मिनेट , आ सांसदों को फ़ौरन ही कर दो रे सस्पेंड,
साठ साल की बुढिया , थकेली , पकेली सी , हा लोकतंत्रवा हो गया सेकेंड हैंड,
ऊ होता है न तेरी ऐंड जबानी , तेरी बैंड जबानी , आ सकेंड हैंड जबानी टाईप से


प्रधान मंत्री के इस्तीफ़े तक भाजपा रखेगी संसद को पूरी तरह से ठप्प ,
अबे जब चलती रहती है तभिए कौन तीर मारती है , अबे हप्प हप्प हप्प ,


अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली पीएम आवास के घेराव की इज़ाज़त ,
अबे दफ़ा करो , बुलंद रहो , बगावत की परमीसन कब देती है सियासत,
तेल लेने गई इजाजत , तुम करते रहो बगावत


बारिश की एक धार ने फ़िर थाम दी दिल्ली की रफ़्तार ,
धत! न हो तो मारते हो चित्कार आ दुई बूंद की बरखा से मच जाता हाहाकार,
अबे ई तुम्हरा सिस्टम है बेकार , पडने दो जितनी पडती है बौछार


प्रोन्नति में कोटे का प्रस्ताव गलत :अटॉर्नी जनरल से सरकार को चेताया ,
ई तो पता है सबको ,मंडल जी का कमंडल कौन फ़ोडे , सब है वोट बैंक की माया ,
काहे बार बार दोहराते हो यही बात रे भाया , नहीं जाएगा हटाया


हमें खामोश बैठे देख , गलती से , सियासत तुम ये न समझ बैठो ,
है जो हिम्मत तो डाल आंखों में हमारी आंखें , कभी हमसे उलझ बैठो,


सियासत मगरूर हो कितनी , हमें बंदिशों का डर नहीं लगता ,
कि किसी के जीने मरने से कभी भी कोई सच मर नहीं सकता,


फ़िर एक बार ,कोयले की काली पडी छाया , संसद धधकने लगी है ,
फ़ुंक जाने दो ,अस्थियां प्रवाहित करने को , जनता की बाहें फ़डकने लगी हैं :)
धधक जाने दो जी , हम लोग तो कब से एक एक बोतल पेटरोल का अनुदान करने को तैयार बईठल हैं जी


बेनतीजा रही बैठक , आरक्षण पर मुलायम हो गए कठोर ,
अबे पचास साल से एक्के सिनेमा बे , आरक्षण से हो गए रे बोर ,


संसद ठप, प्रधानमंत्री राज़ी , विपक्ष अडा , मचा कोयले पर कोहराम ,
बाह बेट्टा , हर बार कोई बहाने से काम के समय मार लेते हो आराम ,


भारी शोरगुल के बीच ,कैग पर गूंज उठी फ़िर से संसद की दीवारें ,
अमां जनता की तो बस एक है इच्छा , माननीय, फ़ौरन नर्क सिधारें ,
या कहें तो एक बार जनता के बीच पधारें , सब सोच के हैं बैठे , आओ बेटा ,ईलाज भी न हो सकेगा , बकि ऐसी जगह पे मारें :) :)


इकोनोमिक्स का पिरधान जी और उनकी मंडली ,कर के छोडेंगे देश को बर्बाद
महंगाई बढने से सबको फ़ायदा होता है , बक रहे हैं मंतरी ,बेनी जी परसाद,
लगता है इनको बुद्धि का परसाद नय मिल पाया , तभिए अकबकाए से हुए हैं


जब जब सियासत के उतरते हैं कपडे और कुछ सफ़ेदपोश नंगे होते हैं ,
अक्सर उस आग का रुख मोड देते हैं , तब सुना है ,शहर में दंगे होते हैं


सियासत तु्झपे , तेरी हरकतों सा ऐतबार है , तेरे इरादे कुटिल लगते हैं,
नियम कायदे और कानून हमीं पर लागू , और हमीं को जटिल लगते हैं ,

खबर है कि रुपए ,30000000000000/-मात्र, सरकार ने हैं डुबोए ,
और हम यहां , हो रहा भारत निर्माण का रिकार्ड बजा बजा के सोए,
कसम है उसे जो अब भी सरकार का ...........धोए


जो करतूतों के लिए किया जाए केस तुम पर , बिक जाएगा घर का बर्तन भांडा ,
साले यही एक कसर बची थी , अब कर रहे हो पूरी , बनके तिवारी और कांडा ,
कसम बना के हीरो हांडा , तुमको इतना मारें डांडा ......कि टूट जाए तुम्हारा ....जो लीजीए जो फ़िट होता हो


असम में फ़ैली हिंसा और अफ़वाह को थामने के लिए केंद्र ने लगाया जोर ,
नहीं हमें शक नहीं पूरा यकीन है कि सियासत कह रही होगी , वन्स मोर ,वन्स मोर
अबे फ़ितरत से वाकिफ़ हैं न हम तुम्हारे सत्ता वालों


अमां सुना है इस शहर की हालत इतनी खस्ता है , बस यूं हो रही तबाह ,
साला ,सैकडों बेकसूरों को लील जा रही है अब भी , बस एक निरी अफ़वाह,
वाह रे दुनिया वाह , खुद ही खुद को कहला रही , आह !!!!


राष्ट्र के नाम संबोधन में राष्ट्रपति ने किया अन्ना और बाबा पर प्रहार,
"पति" पगलेट होते थे कभी पत्नियों के , अब तो राष्ट्र के भी मेंटल मिले हैं यार ,
झेलिए हो इनका भी ..गंडोगोल कोथा ...दादा की बोलतेन आपनी


सोचिए कि यूं आजकल लोग फ़ाकाकाशी का किस तरह अब फ़िकरा नहीं करते ,
कुछ तो बात है , यूं बात बात पर , शहरों के लोग सडक पर उतरा नहीं करते ...
वो भी अपनी दिहाडी छोडछाड कर ..ये जिगरे की बात है , हर किसी के बस की नहीं